IISER Application Form: जो भी छात्र आईआईएसईआर जेईई एडवांस्ड के अंतर्गत KVPY and SCB में प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है. क्योंकि IISER Application Form को उपलब्ध कराया जा चुका है. जो भी छात्र आईआईएसईआर के इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते है वह IISER Application Form भर सकते है.
बता दे की IISER Application Form भरने के लिए कुछ योग्यताओं, आयु सीमा आदि को निर्धारित किया गया है. जिन्हे पूरा करते हुए उम्मीदवार आईआईएसईआर आवेदन फॉर्म को भर सकते है. नीचे हमने अपने इस आर्टिकल में आईआईएसईआर आवेदन फॉर्म भरने के लिए निर्धारित आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि के बारे में सभी जानकारी साझा की है. आप अपनी बेहतर जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें –
IISER Application Form Detail Overview
Name of Examination | IISER Application Form |
Purpose of the Exam | For Admission into 5-year BS-MS programs, 4-year BS in Engineering and Economic Sciences at IISER Bhopal |
Application Start Date | 01st April 2024 |
Application Last Date | 13th May 2024 |
Official Website | https://cdn.digialm.com/ |
IISER Application Form Educational Qualification
IISER Application Form भरने के लिया क्या शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गयी है इसके बारे में आपको बता दे की अगर आपने किसी भी बोर्ड से 12वीं कक्षा को विज्ञान विषय से पास किया है तो आप आईआईएसईआर आवेदन फॉर्म को भर सकते है.
IISER Application Form Important Date
Notification Date | – |
Apply date | 01st April 2024 |
Last Date | 13th May 2024 |
IISER Application Form Age Limit
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 35 Years |
IISER Application Form Application Fees
Gen/ OBC/ EWS | Rs.2,000 |
SC/ST/PwBD/ Female and Ex Serviceman | Rs.1,000 |
Payment Mode | Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, E Challan, UPI |
How To Fill IISER Application Form
अब अगर आप IISER Application Form को भरना चाहते है तो यह काफी आसान है. आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी IISER Application Form Fill कर सकते है –
- सबसे पहले आपको https://iiseradmission.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको पहले Sign Up करना होगा।
- Sign Up करने के बाद आपको https://iiseradmission.in/ प अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन करते ही आपको IISER Application Form मिल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देना है.
- अब जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको Debit Card/Credit Card/Net Banking की मदद से फीस जमा करनी होगी।
- फीस जमा करने के बाद आपका फॉर्म पूरी तरह से भर जाएगा।
- लास्ट में आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लेना।