Education

〈IITTM Course 〉 ⇔  : Better career option is tourism and travel management course…

IITTM Admission 2022 started: Indian Institute of Tourism and Travel Management Admissions have started for BBA and MBA. 12th pass youth can apply for admission for BBA…


IITTM Course 〉 ⇔ : अगर आप Tourism and Travel Management में Career बनाने को लेकर इच्‍छुक है और आप Hotel, Hospitality के Sector में काम करना चाहते है, तो आप इंडियन इंस्‍टीटयूट ऑफ टूरिज्‍म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट संस्‍थान (IITTM) में Admission ले सकते है. संस्‍थान ने BBA (Tourism and Travel) और MBA (Tourism and Travel) में Admission के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए है. Admission के लिए आपको Online Entrance Test देना होगा. Entrance test में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले युवाओ को IITTM जैसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्‍थान में प्रवेश मिल सकता है.

Course Duration-

आईआईटीटीएम से बीबीए कोर्स 3 साल की अवधि का होगा. वहीं एमबीए कोर्स 2 साल की अवधि का होगा. 12वीं पास युवा बीबीए कोर्स में प्रवेश ले सकते है. इसी तरह एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता ग्रेज्‍युट आवश्‍क है. 

100% placement-

IITTM के चेयरमेन और प्‍लेसमेंट ऑफ‍िसर (एमबीए टूरिज्‍म) डॉ चंद्रशेखर के अनुसार उनके संस्‍थान में MBA पासआउट को शत प्रतिशत Placement मिल जाता है. BBA पासआउट को भी हमारे द्वारा Placement की सुविधा दी जाती है. सामान्‍यत: बीबीए पासआउट एमबीए करते है या फ‍िर वह ओपन मार्केट में जॉब करना पसंद करते है.

Starting Package-

Placement से एमबीए पासआउट को शुरूआती न्‍यूनतम Package 3 लाख से 10 लाख के बीच मिलता है. कई Students को पैकेज करोड़ों में भी प्राप्‍त हुए है. Hotel, Hospitality के क्षेत्र में बड़े संस्‍थान IITTM से पासआउट युवाओं को हायर करना पसंद करते है. इसका प्रमुख कारण संस्‍था के द्वारा उच्‍च मापदंड पर खरा उतरना है.

IITTM Online Entrance Exam Syllabus-

Online Entrance Test में सामान्‍यत: आपके द्वारा पिछली कक्षाओं में जो पढ़ा है, उससे संबंधित प्रश्‍न पूछे जाते है. Entrance Exam में Verbal Aptitude, simple math’s, Genral Awareness, Current Affairs एवं Basic questions पूछे जायेंगे. 

Last date of admission –

IITTM से बीबीए और एमबीए कोर्स में apply करने की Last Date 19 अगस्‍त 2022 निर्धारित है. आवेदक को समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा. 21 अगस्‍त 2022 को Online Entrance Test होगा. फ‍िर ऑनलाइन group discussion और personal interview होगा. 

BBM/MBA Course Fee-

BBA में Entrance लेने वाले Students को 3 साल के duration में 6 semester में 2.79 लाख रूपये fee देना होगा. वही MBA Course के लिए 2 साल के duration में 4 सेमेस्‍टर में 3.49 लाख रूपये Fee देना होगा. Course करने वाले SC, ST, OBC वर्ग के युवाओ को शासन के द्वारा निर्धारित SCHOLARSHIP भी मिलेगी.

IITTM Course Admission –

एडमिशन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है, इसके अलावा ईमेल भी कर सकते है.

संपर्क नंबर- 94254-07607 (ग्‍वालियर एवं सभी सेंटरों के लिए), 75034-65065 (नोएडा), 83420-82073 (भुवनेश्‍वर), 94477-91508 (गोवा), 87781-58261 (नैल्‍लोर)

Email id admissions@iittm.ac.in 
Online Admission www.iittm.ac.in 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment