Indian Navy jobs- दसवीं पास युवा इंडियन नेवी ट्रेडसमेन भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र है, नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करे
BY HITESH KUSHWAHA
- Indian Navy Tradesman Notification 2022: इंडियन नेवी (Nausena) ने Ex-Naval Apprentices Trained उम्मीदवारों के लिए “Tradesman Skilled” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इसमें Electrical / Fitter / Machinist / Welder / Rigger or अन्य trades से संबंधित पदों पर भर्ती किया जाना है. इसके तहत कुल ‘1531’ पदों पर भर्ती की जाने वाली है.21 फरवरी 2022 इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की अधिक जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.
Indian Navy Tradesman Monthly Salary :-
इस भर्ती के अंतर्गत ‘Tradesman Skilled’ को लेवल 2 के अनुसार 19,900/- से 63,200/- रू तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करने की Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और 20 मार्च 2022 तक आवेदन करने कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे.
Application Fee :-
जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं किसी भी केटेगरी की महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं लगने वाला है.
Indian Navy Tradesman Notification 2022 education qualification:-
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (10th) की परीक्षा पास की हो तथा उन्हें English Language का ज्ञान भी होना चाहिए. अथवा, अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में ‘Apprenticeship’ की Training complete की होनी चाहिए. या Mechanic के तौर पर दो वर्ष का Indian Army, Indian Navy or Indian Air Force में सर्विस दिया हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े.
Category Wise पदों की संख्या :- Indian Navy Tradesman Notification 2022
Category | पदों की संख्या |
General | 697 |
EWS | 141 |
OBC | 385 |
SC | 215 |
ST | 093 |
Total | 1531 |
Indian Navy Tradesman Age Limit :-
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 वर्ष की एवं एससी-एसटी के केटेगरी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
Indian Navy Tradesman Notification 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाने वाली है. पहली स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Online Written Examination’ की परीक्षा देनी है. आवेदन पत्र के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ‘Written Examination’ के लिए बुलाया जाएगा. यह एग्जाम कुल 100 मार्क्स की होगी. इस एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यार्थियों को चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के लिए बुलाया जाएगा. रिर्टन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है.
Indian Navy Tradesman Notification 2022 Online Written Exam का Syllabus :-
‘Written Exam’ की परीक्षा में सभी प्रश्न आपके Objective type में रहने वाले हैं. इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें General Intelligence & Reasoning, Numerical Aptitude एवं General English से 10-10 प्रश्न, General Awareness से 20 प्रश्न तथा Apprenticeship or Relevant Trade से 50 प्रश्न पूछे जाने वाले हैं.
आवेदन करने की प्रक्रिया :- Indian Navy Tradesman Notification 2022
- अभ्यर्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
- यहां आने के बाद ‘Menu’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद वहां Register का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें.
- क्लिक करने के बाद आपको ‘रजिस्टर्ड विद आधार वर्चुअल आईडी’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- ऐसा करने पर वर्चुअल नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर को फील करने का ऑप्शन आ जाएगा। उसको फील कर दें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक ओटीपी आ जाएगा। उस ओटीपी को डालकर सबमिट कर दें.
- अब आपके सामने ‘Registrations Form’ खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक पासवर्ड भेजा जाएगा.
- अब आप अपनी ‘E-mail Id’ और जो ‘Password’ भेजा गया था उससे लॉगिन कर लें.
- Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर save & continue button पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद qualification से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित certificate को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।.
- इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड कर दें.
- इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का preview कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- Indian Navy Tradesman Notification 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |
JOBS की लेटेस्ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे-
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |