INTERNSHIPS'

〈Internship Training Program in Jaipur〉 ⇔ Apply Now

DCMSME Internship Training Program : Internship training program has been started for the youth by MSME Technology Development Center. Admission has started in it. Such youth who have ITI, Diploma, B.Tech passout can apply for internship training…


〈Internship Training Program in Jaipur〉 ⇔ : एमएसएमई डवलपमेंट सेंटर के द्वारा युवाओं से सोलर पीवी इंस्‍टालर, सीएनसी ट्रेनिंग एंड मिलिंग, ऑटोकैड और 3डी प्रिंटिंग टेक्‍नोलॉजी के लिए इंटर्नशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. आवेदक के पास आईअीआई, डिप्‍लोमा, बीटेक की डिग्री होना आवश्‍यक है. आवेदन 4 जुलाई प्रारंभ हो गए है. कुछ कोर्स में आवेदन 11 जुलाई से प्रारंभ होंगे. ऐसे युवा जो जयपुर में एमएसएमई डवलपमेंट सेंटर से इंटर्नशिप ट्रेनिंग करना चाहते है, वह आवेदन कर सकते है. एससी/एसटी के युवाओं को इंटर्नशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम की फीस नहीं देना होगा. अन्‍य कैटेगरी के छात्रों के लिए 2400 रूपये फीस निर्धारित की गई है….

Course Duration- 

सभी कोर्स की अवधि 40 दिवस निर्धारित की गई है. कोर्स पूरा करने वाले स्‍टूडेंट को एमएमएमई डवलपमेंट सेंटर के द्वारा सर्टिफ‍िकेट दिया जायेगा. वर्तमान में सीएनसी ट्रेनिंग एंड मिलिंग, ऑटोकैड में प्रवेश प्रारंभ हो गए है. सोलर पीवी इंस्‍टालर और 3डी प्रिंटिंग टेक्‍नोलॉजी में प्रवेश 11 जुलाई से प्रारंभ होंगे.

Internship Training Program in Jaipur total seats-

सोलर पीवी इंस्‍टालर 25
सीएनसी ट्रेनिंग एंड मिलिंग 25
ऑटोकैड 25
3डी प्रिंटिंग टेक्‍नोलॉजी 25

 

documents-

प्रवेश के लिए इच्‍छुक आवेदक अपने साथ आधार कार्ड, क्‍वालिफ‍िकेशन सर्टिफ‍िकेट ओर 1 पासपोर्ट साइज फाटो लेकर आए.

contact here-

A-17, 18, Opposite godam no. 13, industrial estate, bais godam, jaipur- 302006

website : http://www.ppdcagra.dcmsme.gov.in/

contact: 8278664459, 0141-4044114

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment