All State Govt Jobs Army Jobs

〈ITBP Constable Tradesmen Recruitment 2022〉 ⇔ : Apply Soon…

ITBP Constable Tradesmen Eligibility 2022 :- Candidates must have completed ’10th’ from a recognised board or institute. He/She can apply for ITBP Constable Tradesmen Recruitment 2022…


〈ITBP Constable Tradesmen Recruitment 2022〉 ⇔ :- इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स’ (ITBP) ने “Constable Tradesmen” के अंतर्गत आने वाले ट्रेड Tailor, Gardener, Cobbler, Safai Karamchari, Washerman एवं Barber के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु एक notification निकाला हैं. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 287 पदों पर की जाने वाली हैं. 23 नवंबर 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 22 दिसंबर 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पे जाकर कर सकते हैं.

Monthly salary :-

इस भर्ती में ‘Constable Tradesmen’ को लेवल 03 के अनुसार 21,700/- रू से 69,100/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Last Date to application :-

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 नवंबर 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 22 दिसंबर 2022 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :-

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थी को 100/- रू लगेंगे तथा एससी-एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला हैं.

Educational Qualification 

  • For Tailor / Gardener / Cobbler (Constable)- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से ‘दसवीं’ की परीक्षा पास की हो.

  • साथ ही संबंधित ट्रेड में 01 वर्षीय ‘I.T.I’ का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.

  • For Safai Karamchari / Washerman / Barber (Constable)- मान्यता प्राप्त बोर्ड से ‘दसवीं’ (10th) की परीक्षा पास की हो.

Trade Wise Total Vacancy :- 287 

Trade Name

पदों की संख्या

      Tailor

      18

  Gardener

      19

  Cobbler

      31

    Safai

Karamchari

      78

Washerman

      89

    Barber

      55

    Total

    287

Age Limit :-

Trade Name

Age Limit

      Tailor

  18 to 23

    years.

  Gardener

  Cobbler

    Safai

Karamchari

  18 to 25

    years.

Washerman

    Barber

Selection Process :-

भर्ती की चयन प्रक्रिया 04 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यार्थियों की ‘Physical Efficiency Test’ और ‘Physical Standard Test’ होगी. इसमें अभ्यर्थी की हाइट, चेस्ट एवं वेट मापी जाती हैं तथा दौड़, लॉन्ग जंप एवं हाई जंप लगाने होते हैं. इसे पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में 50 मार्क्स की ‘Written Exam’ की परीक्षा ली जायेंगी. रिटेन एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की तीसरे स्टेज में अभ्यार्थीयों के ‘Trade Test’ की जांच की जाएगी. जो की कुल 50 मार्क्स की होगी. इसके बाद चौथे स्टेज में उन्हें ‘Medical Test’ के लिए बुलाया जाएगा. रिटेन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर  अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है.

Written Exam Syllabus :-

लिखित परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमें General English एवं General Hindi से 10 प्रश्न, General Awareness एवं General Knowledge  से 15 प्रश्न, Quantitative Aptitude से 10 प्रश्न तथा Reasoning से 15 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 01 घंटे का समय दिया जाएगा.

online apply process for ITBP Constable Tradesmen Recruitment 2022 :-
  • यहां आने के बाद ‘Advertisement for the Recruitment to the Post of Constable Tradesmen -2022 in ITBPF’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration फॉर्म का पेज खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे कि- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल दें.

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर जो रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भेजा गया था उससे लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी personal details जैसे- पिता का नाम, माता का नाम डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी आदि को भर दें.

  • इसके बाद अपनी Educational details को फील करें तथा उनसे संबंधित सर्टिफिकेट्स को अपलोड कर दें.

  • एजुकेशनल डिटेल्स फील करने के बाद कैटिगरी सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, फोटो एवं सिग्नेचर आदि को भी अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. वहां अपनी पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links:- ITBP  Recruitment 2022 

Official Website

Official Website

Official Notification

Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment