Education

{ITI Govindpura Bhopal Admission 2022} : Admission started for employment oriented training…

ITI bhopal admission 2022 : Admission has started in ITI located in Bhopal. For such applicants who are tenth pass and want to do employment oriented training course, for them ITI course can prove to be a better career option.


ITI Govindpura Bhopal Admission 2022 : भोपाल स्थित शासकीय संभागीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्‍था (आईटीआई) गोविंदपुरा भोपाल में रोजगार मूलक प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. आईटीआई में डयूल सिस्‍टम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा. कंपनी और आईटीआई के मध्‍य अनुबंध के कारण प्रशिक्षण दो भागों में दिया जाता है. प्रथम भाग में आईटीआई एवं द्वितीय भाग में कंपनी में ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को मानदेय भी मिलता है.  कुल 148 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है. इच्‍छुुक युवा आईटीआई में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है …

इन ट्रेड में मिलेगा प्रवेश-ITI bhopal admission 2022

ट्रेड कुल सीट कुल रिक्तियां
इलेक्‍ट्रीशियन 20 20
कारपेंटर 24 24
ड्रेस मेकिंग 20 20
फ‍िटर 40 40
मशीनीस्‍ट 20 20
मिल्‍क एंड मिल्‍क प्रोडक्‍ट टेक्‍नीशियन 24 24

 

for ITI admission apply last date: 

आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन 15 जून 2022 से शुरू हो गए है. इसमें च्‍वाइस फ‍िलिंग का ऑप्‍शन भी प्राप्‍त होगा.  इच्‍छुक युवा एमपीऑनलाइन की ऑफ‍िशियल वेबसाइट  https://iti.mponline.gov.in/portal/services/iticounselling/Registration/mpbsekyc.aspx के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है.30 June 2022 आवेदन ki last date hai.

 qualification for ITI admission 2022 

आईटीआई में प्रवेश के लिए न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता दसवीं पास निर्धारित है. ड्रेस मेकिंग, मेसन, पेंटर जनरल, सेविंग टेक्‍नोलॉजी में शैक्षिक योग्‍यता दसवीं नहीं मांगी गई है.

Why ITI is a better career option? ITI Govindpura Bhopal Admission 2022

बहुत से युवा भ्रमित रहते है कि उन्‍हें क्‍या करना चाहिये. वह परेशान रहते है कि आईटीआई करे या डिप्‍लोमा. वर्तमान समय में आईटीआई स्‍टूडेंटस के पास डिप्‍लोमा पासआउट से अधिक नौकरी पाने के आप्‍शन है. मल्‍टीनेशन कंपनियां आईटीआई पासआउट युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दे रही है. नौकरी करते हुए युवा अपना डिप्‍लोमा/इंजीनियरिंग कर स्‍वयं को अपडेट कर सकते है. इस तरीके से उनके पास जॉब एक्‍सपीरियंस तो होगा ही साथ में शैक्षिक योग्‍यता भी होगी. जिससे उनको भविष्‍य में अच्‍छे पैकेज में नौकरी मिलने के ज्‍यादा आसार होते है. केंद्र और राज्‍य सरकार भी आईटीआई पासआउट के लिए समय समय पर रोजगार मेले आयोजित करती है, जिससे उनको कोर्स के बाद नौकरी मिल जाती है….

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment