Social Media

मन की बात खारिज, जॉब की बात ट्रेंंडिंग

मन की बात खारिज, जॉब की बात ट्रेंंडिंग

online desk,

प्रधानमंत्री के द्वारा रविवार को मन की बात https://twitter.com/narendramodi/status/1366000308732661767?s=20में विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात कहीं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के द्वारा किये जा रहे कार्य और परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से अपने मन की बात कहीं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक धड़ा ऐसा भी है, जो मन की बात के खिलाफ कैंपेन चला रहा है.

वह इस कैंपेन में सफल भी हुआ है. रविवार 28 फरवरी के दिन ट्विटर पर मन की बात के बजाय job ki baat ट्रेंड हुआ. करीब 7 लाख से अधिक लोगों ने जॉब की बात पर टिवटि रिट्विट किये. इस कारण से वह भारत में नंबर 2 पर ट्रेंड हुआ. इस तरह पालीटिक्‍स कैटेगरी में mann ki bakwaas ट्रेंड हुआ.

राजनीतिक लोग भी यूथ के इस ट्रेडिंग कैंपेन के सपोर्ट में दिखे. हालांकि राष्ट्रीय मीडिया ने इस ट्विटर ट्रेंड को कोई महत्व नहीं दिया. इंडियन स्‍टूडेंट एंड यूथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ कि भाषण नहीं रोजगार चाहिये. तेलंगाना के एमपी रेवंत रेड्डी ने कहा कि भारत के लोग मन की बकवास से परेशान हो गये है.

उन्होंने पीएम से आह्वान किया कि अब कम से किसान की बात और जॉब की बात ही कर लीजिये. यूवा हल्‍ला बोल के टिविटर हैंडल से टिविट किया गया कि मोदी सरकार हमेशा कहती है कि उन्‍होंने डिजिटल इंडिया लाया और उसको लोगों तक फैलाया, जबकि दुख की बात यह है कि वो ढंग से एक एग्‍जाम तक नहीं करा पाते है.

आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध का कहना है कि उन लोगों ने युवाओं के सपनों को कुचलकर रख दिया है. सरकार चाहती है कि युवा मोबाइल में फ्रेम्‍ड रहे, जबकि यूथ जॉब चाहता है, उसके बाद आर्थिक व्यवस्था को सुधरता हुआ भी देखना चाहता है.

राइटर ब्‍लॉगर हंसराज मीणा ने ट्वीट कर कहा कि छात्र चाहते है जॉब की बात हो, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार मन की बकवास करना चाहती है. कराइकल में चुनाव प्रचार कर रहे राष्‍ट्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बेरोजगारी दर 40 फीसदी से नीचे ला देंगे, शाह ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार तुच्‍छ राजनीति करती थी. शाह ने पुडुचेरी में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

मप्र सरकार में कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करके कहा कि खूब हो गई जुमलों की बरसात, अब सिर्फ रोजगार की बात. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने ट्वीट कर कहा कि कैसी सरकार है ये? जब युवा जॉब की बात करते है, तो उसको सरकार हवालात भेज देती है. युवा अपने हक की बात करेगा, तो सरकार का धर्म है कि वह उसकी बात करे और सुने भी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहूल गांधी ने https://twitter.com/RahulGandhi/status/1365866118653517825?s=20 पीएम को चुनौती देते हुए कि हिम्मत है तो करो किसान की बात और जॉब की बात. यूथ के द्वारा जॉब की बात पर दस लाख से ज्यादा ट्वीट करने का लक्ष्य रखा है, जो पूरा हो सकता है….

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment