ऑफ कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में फ्रेशर्स कर सकते है अप्लाई, 2019 से लेकर 2022 बैच के छात्र कैंपस में कर सकते है पार्टिसिपेट
BY HITESH KUSHWAHA
12/01/2022, 20.29 PM
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस में वैकेंसी निकली है. कंपनी के द्वारा ऑफ कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में इंजीनियर की डिग्री वाले छात्रों को जॉब मिलने की संभावना है. ऑफ कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में वर्ष 2019 से लेकर 2022 बैच के छात्र अप्लाई कर सकते है. कैंपस ड्राइव 16 जनवरी 2022 को होने जा रहा है. कंपनी के द्वारा सिस्टम इंजीनियर की पोस्ट पर जॉब ऑफर की जा रही है. इसके लिए कंपनी 4 लाख रूपये सालाना का पैकेज दे रही है. इसी के साथ कंपनी के द्वारा चयनित छात्रों को 4 लाख का हैल्थ इंश्योरेंस और 30 लाख का लाइफ कवर भी दिया जा रहा है…
ऐसे कर सकते है कैंपस के अप्लाई-
स्टूडेंटस को 16 जनवरी, रविवार 2022 को infosys off campus recruitment form भरना होगा. इसके माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी स्टूडेंटस को अप्लाई करने में दिक्कत आ रही है, या उसकी कोई क्वैरी हो तो वह talent.acquisition@infosys.com पर भेज सकता हैं.
इन्फोसिस ऑफ कैंपस ड्राइव 2022-
जॉब रोल- सिस्टम इंजीनियर
शैक्षिक योग्यता- बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, एमसीए, एमएसससी
सैलरी- 3.6 एलपीए
जॉब लोकेशन- पूरे भारत में
स्थान- ऑनलाइन/वर्चुअल
लास्ट डेट- 16 जनवरी 2022
शैक्षिक योग्यता (डिटेल में)
बीई/बीटेक/एमई/एमटेक सभी ब्रांचेस वाले अप्लाई कर सकते हैं
एमसीए/एमएससी कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथेमेटिक्स, स्टेटिक्स वाले स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं.
परसेंटेज क्राइटेरिया चेक कर ले, नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई हैं.
ग्रेज्यूट 2019, 2020, 2021 और 2022 बैच वाले स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं.
छह माह के अंदर इन्फोसिस में अप्लाई नहीं किया हो, तभी अप्लाई कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया-
ऑनलाइन 2 स्टेप्स में सिलेक्शन प्रोसेस पूरी की जाएगी. फर्स्ट स्टेप इन्फोसिस ऑनलाइन टेस्ट और सेकेंड स्टेप वर्चुअल इंटरव्यू. योग्य कैंडिडेट को समय सीमा में ऑनलाइन फार्म भरना होगा.टेस्ट का समय 100 minute रहेगा.
स्किल टेस्ट-
- रीजनिंग एलजिबिलिटि
- टेक्नीकल एबिलिटि
- वर्बल एबिलिटि
- पिसेडो कोड
- न्यूमेरिकल पजल
To Apply: Click here
जॉब्स की लेटेस्ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे-
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |
I have recently completed B. Tech UIT RGPV Bhopal in Electronics and Communication Engineering Branch.
Hi my self Kunal Yaduwanshi I have running polytechnic diploma in RGPV University
Bhopal in computer science engineering in 6th Sam running
And I want a job please contact me