JOBS WITH MBA

सर्वे – बैंकिंग, फाइनेंस, सेल्स, एचआर के क्षेत्र में करियर के लिए एमबीए की डिग्री जरूरी, जॉब करते हुए भी कर सकते है एमबीए…

-नौकरी के साथ एमबीए करने वाले युवाओं की मदद करेगा भास्कर जॉब्स, कोविड के बाद हायरिंग के तरीकों में बदलाव
Online desk, Bhopal
विभिन्न जॉब प्लेसमेंट एजेंसियों के सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि बैंकिंग, फाइनेंस, सेल्स, एचआर सहित क्षेत्र में बेहतर करियर के लिए एमबीए की डिग्री की आवश्‍यक हो गयी है. कंपनियां सीधे रिक्रूट करने के बजाय उन युवाओं को रिक्रूट कर रही हैं, जो जॉब के साथ एमबीए कर रहे हैं। कई कंपनियां अपने यहां काम कर रहे युवाओं को एमबीए करने की सुविधा देती है. जिससे उनके परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार तो आता ही है, साथ में वह कंपनी के साथ बेहतर कम्युनिकेशन भी कर पाते हैं। साधारण बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए की डिग्रीधारी (jobs for graduates in bhopal) युवा चाहे तो अपने करियर की शुरुआत बैंकिंग या अन्‍य सेक्टर में शुरू कर सकते हैं। काम करते हुए छह माह के अनुभव के बाद वह एमबीए के लिए किसी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। इस तरह उनके पास एमबीए करने से पहले वर्क एक्सपीरियंस तो होगा ही, वह कॉर्पोरेट कंपनियों के वर्क प्रोफाइल को भी अच्छी तरह से समझ जाते हैं। इसका सीधा फायदा कॉलेज लेवल पर होने वाले कैंपस ड्राइव में मिलता है. इसके अलावा वह स्वयं भी अपने लिये अच्‍छा जॉब सर्च करने में सक्षम हो जाते है. कंपनीज में काम करने का एक्स्पीरियंस होने के कारण उनको प्‍लेसमेंट बड़ी आसानी से मिल जाती है. वो भी अच्छे पैकेज के साथ.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक मप्र की बड़ी प्लेसमेंट एजेंसियों ने कॉर्पोरेट कंपनियों के एचआर से बात कर उनसे पूछा कि उन्हें किस तरह का मेनपॉवर चाहिये? जिसके जवाब में अलग-अलग कंपनियों के एचआर मैनेजरों ने कहा कि वह ऐसे युवाओं को हायर करना पसंद करते हैं, जिनको कम से कम 6 माह का वर्क एक्सपीरियंस हो. वह बिल्कुल फ्रेशर नहीं हो. उनके पास ग्रेज्‍युशन की डिग्री (jobs for graduations in bhopal) के साथ उनके पास एमबीए की डिग्री भी हो. ऐसे युवाओं को हम कम वर्क एक्सपीरियंस के बाद भी उनको सीनियर पोस्ट पर प्रमोट कर देते हैं…

Jobs for graduates in bhopal- आपकी मदद हम करेंगे

बैंकिंग, फाइनेंस और सेल्स मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक युवाओं की मदद भास्कर जॉब्स के द्वारा की जाती है. भास्कर जॉब्स के द्वारा विभिन्न कंपनियों और बैंक में बैचलर डिग्री वाले युवाओं को प्‍लेस कराया जाता है. इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. इस तरह युवाओं को फ्री में जॉब करने का मौका मिल जाता है. भास्कर जॉब्स सामाजिक संस्था है, जो रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं के लिए काम करती हैं. पोस्ट में नीचे गूगल की लिंक दी गयी है, जॉब पाने के लिये उसे भरना होगा…

ऐसे कर सकते हैं जॉब के साथ एमबीए-

अगर आप जॉब करते हुए एमबीए (job with mba) करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों पर विचार करना होगा कि हम एमबीए क्‍यूं करें, कहां से करें, एमबीए की फीस भरने के संसाधन है? एमबीए करने से क्या होगा? एमबीए करने के बाद करियर में क्या फायदा होगा? किस फील्ड में करियर को आगे बढ़ाना है, या फिर एमबीए करने पर कितनी सैलरी मिल सकती है? अगर आपके पास इन सारे सवालों के जवाब नहीं है, तो आपको इस आर्टिकल में विस्तार से सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे…

जॉब करते हुए भोपाल में एमबीए कैसे करे- jobs with mba in bhopal

पहला तरीका– आप चाहे तो कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के माध्‍यम से एमबीए कर सकते हैं. इसमें आपको रेग्‍युलर कॉलेज नहीं जाना होगा. प्रैक्टिकल या एग्जाम के समय कॉलेज जाकर एग्जाम देना होगा. सालभर में मुश्किल से 6 या 12 दिन जाकर जॉब करते हुए एग्जाम दे सकते हैं. दो साल की डिग्री इस तरह पूरी कर सकते हैं. कई कॉलेजों में पीजी डिप्लोमा इन एमबीए एक साल का कोर्स भी ऑफर करते है. इग्नू, मणिपाल सहित कॉलेज कॉरेस्पोंडेंस कोर्स में दाखिला देते हैं. हालांकि इन कोर्सेस की रेग्‍युलर की तरह मान्यता नहीं होती है. कॉर्पोरेट कंपनियां कॉरेस्पोंडेंस को हायर तो करती है, लेकिन वह रेग्‍युलर कोर्स करने वालों को प्राथमिकता देती है.

दूसरा तरीका– कई सारे कॉलेज और विश्वविद्यालय छात्रों को जॉब के साथ एमबीए करने की सुविधा देते है. उनका मानना है कि जॉब करते हुए चुनिंदा दिन कॉलेज आकर वह अपनी डिग्री पूरी कर सकता है. कोई भी कॉलेज डिग्री देने के बाद नौकरी या प्‍लेसमेंट के लिए अपने छात्रों को कंपनियों में प्‍लेस कराता है. ऐसे में कुछ छात्रों को वह रेग्‍युलर स्‍टूडेंट की तरह प्रवेश देता है और जॉब को वह ट्रेनिंग की तरह प्राथमिकता देता है. कहने का अर्थ है कि आप चाहे तो भोपाल में जॉब करते हुए एमबीए में प्रवेश ले सकते हो. भास्कर जॉब्स के माध्यम से बैंकिंग, फाइनेंस सहित अन्‍य सेक्टर में आपकी ट्रेनिंग (जॉब) के प्रबंध किए जाएंगे. जॉब के दौरान आपको एमबीए में प्रवेश के लिए मदद की जाएगी. कोर्स के एक साल पूरा होने के बाद द्वितीय वर्ष में आपको दूसरी कंपनी में प्‍लेस कराया जायेगा. दो साल के एमबीए के दौरान आपके पास एक्सपीरियंस भी होगा और एमबीए की रेग्‍युलर डिग्री भी. जॉब के साथ एमबीए करने वाले युवाओं के लिए स्पेशल क्लासेज भी कराई जाएगी. जिससे पढ़ाई के दौरान कोई डाउट रहता है, तो वह उसे ऑफ लाइन-ऑन लाइन से दूर कर सकता है. डिग्री और जॉब एक्सपीरियंस होने पर अन्य छात्रों की तुलना में आपके पास बेहतर जॉब के चांस होंगे.

भोपाल में कॉलेजों द्वारा ली जाने वाली फीस

  1. 5000 रुपये- ड्रेस
  2. 2000 रुपये-एनुअल फीस
  3. 500 रुपये- लाइब्रेरी
  4. 150 रुपये- आईडी
  5. 7000 से 30 हजार रुपये- कॉलेज द्वारा प्लेसमेंट की फीस
  6. 2000 रुपये- कॉलेज रजिस्ट्रेशन
  7. 1530 रुपये- पोर्टल रजिस्‍ट्रेशन
  8. 1130 रुपये- एलिजिबिलिटी
  9. 350 रुपये-एनरोलमेंट
  10. 12000 रुपये- बस (कंपल्‍सरी)
  11. एग्जाम रुपये- 2000

(नोट- करीब 30 से 35 हजार रुपये कॉलेज प्रबंधन विभिन्न मद में छात्रों से वसूलता है, इसमें कोर्स फीस नहीं जोड़ी गई है.)

एससी-एसटी, ओबीसी को नहीं लगती है फीस, फीस माफ में मदद करता है भास्कर जॉब्स

मप्र में उच्च शिक्षा जैसे एमबीए सहित कोर्स में योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के छात्रों की 60 प्रतिशत फीस और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों की शत प्रतिशत फीस नहीं लगती है. रिजर्व कैटेगरी के छात्रों की फीस स्कॉलरशिप से डिडक्‍ट कर ली जाती है. अगर कोई छात्र फीस भरता है, तो उसे स्कॉलरशिप मिल जाती है. अधिकांश छात्र स्कॉलरशिप को सरेंडर करके ही पढ़ाई करते है. राज्‍य सरकार की योजना के तहत छात्रों को कोर्स की फीस तो नहीं देना होता है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन विभिन्‍न मदों में छात्रों से करीब 30 से 35 हजार रुपये के आसपास फीस वसूलता है. भास्कर जॉब्स ऐसे छात्र और छात्राओं की मदद करता है, जो गरीब और मध्यम वर्ग के हो.बच्‍चों की वित्तीय स्थिति के बारे में कॉलेज प्रबंधन को बताया जाता है, उनसे तमाम तरह की ली जाने फीस को माफ करने का आग्रह किया जाता है, जिसे प्रबंधन भी मान लेते है.

एमबीए में प्रवेश के इच्छुक युवाओं को यह डॉक्यूमेंट देना होगा

  • 10th की मार्कशीट
  • 12th की मार्कशीट
  • ग्रेज्‍यूशन की मार्कशीट
  • कास्‍ट सर्टिफ‍िकेट- डिजिटल कॉपी
  • इनकम सर्टिफ‍िकेट- डिजिटल कॉपी
  • डोमिसाइल- डिजिटल कॉपी
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • फोटो
  • पैन कार्ड

jobs for fresher graduates in bhopal-

फ्रेशर ग्रेज्‍युट जॉब पाने के लिये भास्‍करजॉब्‍स की हेल्‍प ले सकते है. अगर आप भोपाल या आसपास के जिलों में जॉब करना चाहते है, तो आप नीचे दिये गये गूगल फार्म में अपनी डिटेल भरकर सबमिट कर दे. भास्‍कर जॉब्‍स की टीम के द्वारा आपको कॉल किया जायेगा और आपको जॉब दिलाने में पूरी मदद की जायेगी.

jobs for b.com graduates in bhopal

बीकॉम ग्रेज्‍यूट के पास बैकिंग, फाइनेंस, चार्टड एकाउंटेंट फर्म में काम करने का अवसर होता है. बीकॉम ग्रेज्‍युट को जॉब पाने के लिये नीचे दिये गूगल फार्म को भरकर सबमिट करना होगा. भास्‍करजॉब्‍स की टीम के द्वारा आपको कॉल किया जायेगा और जॉब दिलाने में पूरी मदद की जायेगी.

mba colleges in bhopal with fees

[iifm bhopal mba fees]- 624,000

[iper bhopal mba fees]- 103,000

[lnct bhopal mba fees]-85,000

[mba bhopal fees]-50,000

[mba college bhopal list] [bhopal mba college list]

M.B.A Bhopal

  • Jagran Lakecity Business School, Bhopal
  • Madhya Pradesh Bhoj Open University, Bhopal
  • Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal
  • Peoples Institute of Management and Research, Bhopal
  • Sagar Institute of Science and Technology, Bhopal
  • Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal
  • Lakshmi Narain College of Technology, Bhopal
  • TIT College, Bhopal
  • Institute of Professional Education Research, Bhopal
  • Barkatullah University, Bhopal
  • Bansal Institute of Science and Technology, Bhopal
  • LNCT University, Bhopal
  • Trinity Institute of Technology and Research, Bhopal
  • Career College of Management, Bhopal
  • Institute of Co Operative Management, Bhopal
  • Mansarovar Global University, Sehore
  • National Institute of Technical Teachers Training and Research, Bhopal
  • RKDF College of Technology and Research, Bhopal
  • NRI Institute of Information Science and Technology, Bhopal
  • Mittal Institute of Technology, Bhopal
  • RKDF Institute of Science and Technology, Bhopal
  • Bhabha Institute of Management, Bhopal
  • IES College of Technology, Bhopal
  • Sagar Institute of Research and Technology-Excellence, Bhopal
  • Bhabha Management Research Institute, Bhopal
  • Indira Priyadarshini College, Bhopal
  • Sri Satya Sai College of Engineering, Bhopal
  • Technocrats Institute of Technology, Bhopal
  • Vidyasagar Institute of Management, Bhopal
  • Sant Hirdaram Institute of Management for Women, Bhopal
  • Oriental College of Management, Bhopal
  • Academy of Management, Bhopal
  • Sagar Institute of Research and Technology, Bhopal
  • Bonnie Foi College, Bhopal
  • Swami Vivekanand College of Science and Technology, Bhopal
  • Rajeev Gandhi Proudyogiki Mahavidyalaya, Bhopal
  • Knp College, Bhopal
  • Vns College, Bhopal
  • Mileniyam College, Bhopal
  • Ies College, Bhopal
  • Vaishnavi College, Bhopal
  • Uniq College, Bhopal
  • Bits College, Bhopal

[mba jobs bhopal] [jobs for mba in bhopal] [mba jobs in bhopal]
एमबीए की डिग्री वाले युवाओं के पास जॉब के अच्छे अवसर होते है. जॉब के लिये आप भास्‍कर जॉब्‍स का सहारा ले सकते है. नीचे दिये गये गूगल फॉर्म को भरकर सबमिट कर दीजिये. भास्‍कर जॉब्‍स की टीम के द्वारा आपसे संपर्क कर लिया जायेगा.

Question and answer

  1. भोपाल में एमबीए के एडमिशन स्टार्ट हो गए क्या?

हां, भोपाल में एमबीए के एडमिशन स्‍टार्ट हो गए है. आप एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिये भास्कर जॉब्‍स की सहायता ले सकते है. एडमिशन के इच्‍छुक नीचे दिये गूगल फॉर्म को भरकर सबमिट कर दीजिए. भास्‍कर जॉब्‍स की टीम के द्वारा एडमिशन के संबंध में पूरी जानकारी दी जायेगी.

  1. क्या बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के साथ साथ एमबीए किया का सकता है?

हां, बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी के साथ एमबीए किया जा सकता है. एमबीए करना चाहते है, तो भास्‍कर जॉब्‍स आपकी पूरी सहायता करेगा. एडमिशन के इच्‍छुक नीचे दिये गूगल फॉर्म को भरकर सबमिट कर दीजिए. भास्‍कर जॉब्‍स की टीम के द्वारा एडमिशन के संबंध में पूरी जानकारी दी जायेगी.

जॉब के इच्छुक युवाओं को यह गूगल फार्म भरना होगा-

https://forms.gle/wHF2jkLnK6ZGbrW1A

About the author

Bhaskar Jobs

3 Comments

Leave a Comment