stenographer jobs 2022: 12वीं पास अभ्यर्थी पटना हाइकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र है, उनके पास ‘English Shorthand’ or ‘English Typing’ का सर्टिफिकेट होना चाहिए…
BY HARISH BABU
jobs for stenographer: पटना हाईकोर्ट (HCP) ने Group-C के तहत आने वाली पोस्ट “Stonegrapher” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत भर्ती कुल 129 पदों पर की जाने वाली है. 8 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की लास्ट डेट 29 मार्च 2022 निर्धारित है.इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in के माध्यम से कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा के लिए पोस्ट चेक करे…
stenographer jobs salary :-
इस भर्ती में ‘Stenographer’ को लेवल 4 के अनुसार 25,500/- रू से 81,100/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
stenographer jobs government online apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 29 मार्च 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
stenographer jobs latest Online Application Fee :-
जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी एवं एबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1,000/- रू आवेदन शुल्क के रूप लगेंगे तथा एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 500/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.
अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :-jobs for stenographer
- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो। साथी ही उनके पास ‘English Shorthand’ or ‘English Typing’ का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- ‘English Shorthand’ में 80 word per min एवं ‘English Typing’ में 40 word per min की Speed होनी चाहिए.
Category Wise पदों की संख्या :-Patna High Court recruitment 2022
Category | पदों की संख्या |
General | 55 |
EWS | 13 |
EBC | 23 |
BC | 15 |
SC | 21 |
ST | 02 |
Total | 129 |
stenographer Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रहने वाली हैं तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें…
Category | Maximum
Age |
General / EWS
(Male) |
37 years |
General / EWS
(Female) |
40 years |
BC / EBC
(Male & Female) |
40 years |
SC / ST
(Male & Female) |
42 years |
P.H.D
(Gen/EWS/BC/EBC/SC/ST) |
47 years |
jobs for stenographer (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यार्थियों की ‘Online Written Test’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 50 मार्क्स की होगी और यह मल्टीपल चॉइस बेस्ड ली जाएगी. रिटन टेस्ट को पास करने के लिए अभ्यार्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.इसे पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘English Shorthand’ एवं ‘English Typing’ Speed का टेस्ट लिया जाएगा. इस टेस्ट में पास सफल अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया की तीसरी स्टेज ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है.
Online Written Test का Syllabus :-
‘Written Test’ की परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें ‘English Language & Grammar’ के Spot the Error, Synonyms, Antonyms, Idioms & Phrases, Active/ Passive Voice of Verbs आदि topics से 30 प्रश्न तथा ‘Basics Computer Science’ से 20 प्रश्न रहने वाले हैं. यह परीक्षा कुल 50 मार्क्स की होगी और इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :-jobs for stenographer
- अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
- यहां आने के बाद ‘Stenographer Recruitment Examination 2022’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद ‘Apply Now’ के लिंक पर क्लिक कर दें.
- अब न्यू पेज खुलेगा वहां ‘To Register’ के option पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर आपके सामने एक Registrations Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील कर submit बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.
- इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.
- Login करने के बाद personal details एवं address details को फील कर save & next बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.
- इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को भी स्कैन कर upload कर दें.
- ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
- अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :-jobs for stenographer
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |
what is stenographer jobs-स्टेनोग्राफर का जॉब क्या है
स्टेनोग्राफर का जॉब सरकारी विभागों में नोटस बनाने और उनको टाइप करने का होता है. गोपनीय दस्तावेजों पर नोटिंग स्टेनोग्राफर करता है. यह हिन्दी, इंग्लिश दोनों में हो सकता है. समय समय पर सरकारी विभागों के द्वारा stenographer की jobs निकाली जाती है. सरकारी ऑफिस में क्लर्क वर्क के लिए स्टेनो/शार्टहैंड आना आवश्यक है.
is stenographer a good career- क्या स्टेनोग्राफर का करियर आप्शन अच्छा है
अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो स्टेनोग्राफर का कोर्स कर आसानी से पा सकते है. वर्तमान में बड़ी संख्या में शासकीय कार्यालय में stenographer की जॉब्स निकल रही है. इसमें पे स्केल भी अच्छा ऑफर किया जा रहा है. केंद्र सरकार के विभगाों में पदस्थ स्टेनोग्राफर को 80 हजार से 1 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिल रहा है. जैसे जैसे सीनियर होते है, तो सैलरी भी बढ़ती है. इसके अलावा स्टेनोग्राफर के पास प्रमोशन के अच्छे अवसर होते है. स्टेनोग्राफर सेक्शन ऑफिसर, अंडर सेक्रटरी, डिप्टी सेक्रेटरी बन सकते है. यह वर्तमान अच्छा करियर ऑप्शन बन गया है…