MP News

jobs in guna -गुना में निकली नौकरी, तत्‍काल करें अप्‍लाई…

kv jobs in guna madhya pradesh: मध्‍यप्रदेश के गुना जिले में सेंट्रल स्‍कूल में भर्ती निकली है, इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.

BY HARISH BABU


jobs in guna: केंद्रीय विदयालय गुना में सत्र 2022;23 के लिए पूर्णत: संविदिक/अंशकालीन अनुबंध के आधार पर शिक्षकों का चयन पैनल तैयार किया जा रहा है. जिस नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति या रिक्‍त पद होने पर आवश्‍यकतानुसार उपयोग में लिया जायेगा. विद्यालय में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक रजिस्‍ट्रेशन करवा कर साक्षात्‍कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

jobs in guna mp-teaching jobs in guna

पीजीटी/स्‍नातकोत्‍तर शिक्षक अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्‍त्र, जीव विज्ञान, वाणिज्‍य, हिन्‍दी, अर्थशास्‍त्र एवं कंप्‍यूटर साइंस एवं टीजीटी/प्रशिक्षित स्‍नातक शिक्षक अंग्रेजी, गणित, हिन्‍दी, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्‍कृत एवं कंप्‍यूटर इंस्‍ट्रक्‍टर 24 मार्च 2022 को सुबह आकर इंटरव्‍यू दे सकते हैं. वहीं प्राथमिक शिक्षक पीआरटी 25 मार्च 2022 को इंटरव्‍यू के लिए आ सकते है. इसी तरह खेल, संगीत, कला प्रशिक्षक, योग शिक्षक, काउंसलर , डॉक्‍टर एवं नर्स 26 मार्च 2022 को सुबह इंटरव्‍यू के लिए आ सकते है. अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं.

 freshers jobs guna district

शिक्षक भर्ती के लिए कोई एक्‍सपीरियंस नहीं मांगा गया है. फ्रेशर भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देख सते हैं.

 

official website-  website 
official Notification  Notification
application form application form

kv चंदेरी, अशोक नगर में वॉक इन इंटरव्‍यू- jobs in Ashok nagar mp-KV chanderi fatehabad jobs

केंद्रीय विदयालय चंदेरी, अशोक नगर में सत्र 2022;23 के लिए पूर्णत: संविदिक/अंशकालीन अनुबंध के आधार पर शिक्षकों का चयन पैनल तैयार किया जा रहा है.यहां वोकेशनल प्रशिक्षक- कंप्‍यूटर अनुदेशक, प्रशिक्षित स्‍नातक शिक्षक (टीजीटी) (अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान) हेतु दिनांक 22 मार्च 2022 मंगलवार को और प्राथमिक शिक्षक एवं नर्स (महिला) के लिए 23 मार्च 2022 को सुबह 9 बजे वॉक इन इंटरव्‍यू आयोजित किए गए है. सभी डॉक्‍यूमेंट के साथ उपस्थित होकर इंटरव्‍यू में भाग ले सकते है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट जरूर चेक करे.

वेबसाइट का लिंक- https://chanderifatehabad.kvs.ac.in/

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment