Employment News

jobs in railway department-रेलवे में नौकरी के लिए इस पोस्‍ट को पढ़ना अनिवार्य है…

online desk, bhopal

दोस्‍तों, सभी की चाहत होती है, कि वह भारतीय रेलवे (jobs in railway department) में अपनी सेवाएं दे. इसके लिए वह जी जान से मेहनत भी करते है, फ‍िर भी कुछ लोग रेलवे के लिए सिलेक्‍ट नहीं होते है. दोस्‍तों आप में से कुछ युवा रेलवे में नौकरी के लिए गलत रास्‍ते अपनाने की कोशिश करते है. वह सिफारिश, रिश्‍वर, योग्‍यता, श्रेष्‍ठता, भाई भतीजावाद, दलाल आदि से जुड़कर अपना पैसा और समय खराब कर लेते है. बेहतर होगा दोस्‍तों इन फेक लोगों से बचा जाये और फेयर सिलेक्‍शन की कोशिश की जाये. अभी भारतीय रेलवे (indian railway) में पोस्‍ट बहुत कम निकल रही है, और एग्‍जाम में भी बहुत समय लग रहा है. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं रहने वाला है. रेलवे में बड़ी संख्‍या में लोग सेवानिवृत (Retirement) हो रहे है, और बहुत लोग वीआरएस (vrs) ले रहे है. इस वजह से बड़ी संख्‍या में भारतीय रेलवे में पद रिक्‍त हो रहे है. अगर आपकी तैयारी (exam preparation) बेहतर है, तो आप एक दिन जरूर भारतीय रेलवे की सेवा में पहुंच ही जायेंगे. बस आपको कोशिश इमानदारी से करना होगा. इसके अलावा बिचौलिये, दलाल, जॉब रैकेटर्स के जाल से भी बचना होगा. कहीं आपको लगता है कि वह कोई रेलवे की सरकारी नौकरी ऑफर कर रहा है, तो आप रेलवे भर्ती बोर्ड या सीबीआई को शिकायत कर सकते है…

रेलवे भर्ती से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी-jobs in railway department

  • रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे भर्ती प्रकोष्‍ठ की परीक्षाओं में चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है, और पूर्णत: उम्‍मीदवारों की योग्‍यता पर आधारित है.
  •  रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे भर्ती प्रकोष्‍ठ कभी भी एजेंट (ओं) अथवा कोचिंग सेंटर (ओं) को अपने लिये कार्य करने हेतु नामित नहीं करता. केवल रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे भर्ती प्रकोष्‍ठ की आधिकारिक वेबसाइट और समाचार पत्रों/रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन पर ही विश्‍वास करें.
  • चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है. सम्‍मान के साथ रेलवे में ज्‍वाइन करें और उभरते भारत के साथ आप भी उभरें.
  • दलालों और जॉब रैकेटर्स से सावधान रहें जो आपसे, रेलवे में किसी अनैतिक प्रभाव से या दूसरे किसी अनुचित माध्‍यम से नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके आपको धोखा देने का प्रयास करते है.
  • ऐसे उम्‍मीदवार जो अनुचित कार्यों में संलिप्‍त पाये जायेंगे, उन्‍हें जीवन पर्यंत रेलवे की नौकरी से प्रति‍बंधित कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी.

यहां करें शिकायत- jobs in railway department

 अगर आपके साथ रेलवे में नौकरी के नाम पर कोई धोखाधड़ी हुई है, तो नजदीकी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज करायें. शंकाओं के निवारण एवं दिशा निर्देश के लिए फोन नंबर 0761-2624045 सूचित करें. शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाती है.

रेलवे की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- www.indianrailways.gov.in  

भास्‍करजब्‍स से जुड़े-

भास्‍कर जॉब्‍स देश के युवाओं को फ्री और विश्‍वसनीय जॉब्‍स प्रोवाइड कराता है. इसके लिए वह कोई चार्ज भी नहीं लेता है. जॉब की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए गूगल पर सर्च करते रहे- bhaskarjobs

जॉब की लेटेस्‍ट जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे…

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment