ICAR – National Institute of High Security Animal Diseases में जेआरएफ की निकली वैकेंसी…
Online desk, bhopal
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में एसईआरबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के एक पूर्ण रूपेण अस्थायी पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है.अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक प्रमाणपत्र आदि की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी निशाद, भोपाल को दिनांक 15 मार्च 2021 से पूर्व तक भेजे.आवेदन प्रारंभ हो गए है…
पद का नाम- जूनियर रिसर्च फैलो (जेआरएफ)
न्यूनतम आवश्यक योग्यताएं- जेआरएफ के लिए योग्यता
स्नातकोत्तर उपाधि माइक्रोबायलॉजी/बायोटैक्नोलॉजी/वायरोलॉजी/आणविक जीवविज्ञान/जैव रसायन के साथ लैब शोधकार्य(या न्यूनतम 6 माह का अनुभव) पशु/मानव संक्रामक रोग पर शोध कार्य के साथ और वैध नेट योग्यता यूजीसी/सीएसआईआर/आईसीएआर/आइसीएमआ/गेट/जेम/जेस्ट/जेजीईईबीआईएलएस/जैव सूचना विज्ञान राष्ट्रीय संघ द्वारा जैव सूचना विज्ञान में जैव प्रौद्योगिकी पात्रता परीक्षा और परिक्षण)
या
पशु चिकित्सा विज्ञान जैसे- माइक्रोबायोलॉजी/वायरोलॉजी/ईम्यूनोलॉजी/पशु जैव प्रौद्यौगिकी/पशु जैव रसायन में स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिये.
या
एमटैक उपाधि बायोटेक्नोलॉजी के साथ 4 वर्षों की बीटेक उपाधि के साथ लैब शोधकार्य या (न्यूनतम 6 माह का अनुभव) पशु/मानव रोगों में होना चाहिये.
जेआरएफ क्या है
जेआरएफ जूनियर रिसर्च फैलो होता है. यह एक वर्ष या अधिक समय के लिये किसी संबंधित विषय पर शोध करता है. वह अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करता है. जेआरएफ के लिये राष्ट्रीय संस्थानों के द्वारा समय समय वैकेंसी निकाली जाती है.
जेआरएफ वेतन
चयनित आवेदक जेआरएफ वेतन को 31 हजार व एचआरए दिया जायेगा. यह वेतन अलग अलग हो सकता है. संस्थाओं के द्वारा तय होता है.
जेआरएफ की आयु सीमा
ICAR – National Institute of High Security Animal Diseases के द्वारा जेआरएफ के लिये निकाली वैकेंसी में 35 वर्ष की आयु तक के पुरूष और 40 वर्ष तक की महिला आवेदक आवेदन कर सकती है.
ONLINE APPLY- HEAR
NOTIFICATION- HERE