Government Jobs

JSSC Excise Constable Recruitment 2022 का Notification, Syllabus,  Salary, Age Limit के लिए लिंक पर क्लिक करे…

jssc new vacancy 2022 -आपकी आयु 18 वर्ष है, और आपके द्वारा दसवीं कक्षा पास की है, तो आप इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्‍य है… 

BY HITESH KUSHWAHA


  • JSSC Excise Constable Recruitment 2022**: झारखंड स्‍टॉफ सिलेक्‍शन कमिशन (Jharkhand Staff Selection Commission) (JSSC) ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में Excise Constable के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत भर्ती कुल 583 पदों पर की जायेगी. महिला अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए एलिजिबल है, वह आवेदन कर सकती है. 25 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 26 मार्च 2022 है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट  www.jssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की अधिक के लिए पूरा पोस्‍ट पढे़…

Monthly Salary :-jssc new vacancy 2022

JSSC Excise Constable के पद पर level-2 के अनुसार 19,900/- रू से 63,200/- रू तक का मासिक वेतन प्राप्‍त होगा.

jssc vacancy 2022 last date :- jssc vacancy 2022 in hindi

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 25 फरवरी 2022 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2022 निर्धारित है.

Online Application Fee :- jssc upcoming vacancy 2022

  • जनरल, ओबीसी, एबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. 
  • एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 50/- रू आवेदन शुल्क देना होगा.

jssc 10th and 12th level vacancy 2022 शैक्षणिक योग्यता :- jssc police vacancy 2022

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से Matric (10th) की परीक्षा पास की हो.वह भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है.

Category Wise पदों की संख्या :- jssc police upcoming vacancy 2022

 

    Category पदों की संख्या 
      General     237
        EWS       59
        BC-II       32
        EBC-I       50
        SC       57
         ST     148
        Total     583

 

JSSC Excise Constable Recruitment 2022 Age Limit :- jssc constable vacancy 2022

जेएसएससी एक्‍साइज कांस्‍टेबल की भर्ती में आवेदन करने अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिये. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर की जाएगी. जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष तथा पुरुष ओबीसी एवं एबीसी कैटेगरी की अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखी गई है.जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओ बीसी एवं एबीसी कैटेगरी के महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष तथा एससी-एसटी के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थीयों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है.

JSSC Excise Constable Recruitment 2022 Selection Process :- jssc latest vacancy

जेएसएससी एक्‍साइज कांस्‍टेबल भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया तीन Stage में पूरी होगी. पहले स्टेज में अभ्यर्थी की ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’ ली जाएगी. इसमें उनकी हाइट एवं चेस्ट की माप की जाती है. इसके बाद पुरुष अभ्यर्थियों को 10 Kms की दौड़ 60 मिनट में एवं महिला अभ्यर्थियों को 5 Kms की दौड़ 40 मिनट में पूरी करना होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद दूसरे स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Exam’ होगी. इस Written Exam में कुल 3 पेपर होंगे. पहला पेपर 360 अंक का, दूसरा पेपर 300 अंक का एवं तीसरा पेपर 360 अंक का होगा. तीनों ही पेपर में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. Written Exam पास करने के बाद तीसरे स्टेज में अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Written Exam का Syllabus :- jssc job alert

Written Exam के ‘पेपर 1’ में हिंदी भाषा ज्ञान से 80 प्रश्न एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. ‘पेपर 2’ में क्षेत्रिय / जनजातीय भाषा ज्ञान से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद ‘पेपर 3’ में सामान्य अध्ययन से 40 प्रश्न, झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान से 50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 20 प्रश्न एवं सामान्य गणित से 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. यह सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे तथा प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

jssc police vacancy ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :- 

  • अभ्यर्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं.
  • यहां आने के बाद ‘Application Forms’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद ‘Online Application for JECCE- 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘New Registration’ को select कर लें.
  • सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे-  नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.
  • इस Registration ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.
  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.
  • यह आपको Payment Page पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- jssc vacancy 2022 notification;JSSC Excise Constable Recruitment 2022

 

Official Website Website
Official Notification  Notification

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment