Government Jobs

JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022 : Total Post 350, Apply Soon …

JSSC Nurse Recruitment 2022 : Candidate must have completed ‘B.Sc Nursing’ or Diploma in General Nursing Midwifery (GNM) from Indian Nursing Council / Jharkhand State Nursing Council. He is eligible for recruitment…

BY HARISH BABU


JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022 : झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (JSSC) ने Regular एवं Backlog Type के अंतर्गत “Grade A Nurse” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती Regular Type के कुल 350 पदों एवं Backlog Type के कुल 20 पदों पर की जाने वाली है. 12 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 11 जून 2022 से पहले आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं….

JSSC RIMS Nurse Monthly Salary :- 

इस भर्ती के तहत ‘Grade A Nurse’ को लेवल 7 के अनुसार 44,900/- रू से 1,42,400/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 11 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022 Online Application Fee :- 

जनरल, बीसी, इबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों  को 50/- रू आवेदन शुल्क लगाने वाला है.

JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022 education qualification:- 

  • अभ्यर्थी ने Indian Nursing Council / Jharkhand State Nursing Council से ‘B.Sc Nursing’ या Diploma in General Nursing Midwifery (GNM) की डिग्री हासिल की हो.

  • साथ ही उनके पास 2 वर्ष का Working Experience भी होना चाहिए.

Types Wise पदों की संख्या :- JSSC Nurse Recruitment 2022

 

Category

Regular

Backlog

General

  141

    00

    SC

    37

    20

    ST

    88

    00

    BC

    24

    00

  EBC

    23

    00

  EWS

    37

    00

  Total

  350

    20

 

JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022 Age Limit :- 

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 35 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी-एसटी को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.

JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022  (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन दो स्टेज में पूरी प्रक्रिया की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ लिया जाएगा. यह रिटन एग्जाम कुल 480 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाली है. इस एग्जाम को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थी के सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स का ‘Verification’ किया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाने वाली हैं.

JSSC RIMS Nurse bharti Written Exam  Syllabus :- 

‘Written Exam’ की परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न Community Health Nursing, Health Promotion, Primary Health Care, Child Health Nursing, Midwifery एवं Health Centre Management आदि विषय से रहेगें. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा और यह एग्जाम कुल 480 मार्क्स की होगी. इसमें प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 04 अंक दिए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काट भी लिये जाएंगे.

JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022 online apply process :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.jssc.nic.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Application Forms’ के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद ‘Online Application for Grade A Nurse- GANRCE 2022’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘Apply Online’ के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.

  • इस Registration ID एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको Payment Page पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- JSSC RIMS Nurse Recruitment 2022

Official Website  Website
Official Notification Notification

More Read…

Indian Army jobs  Tgc Recruitment 
Kpsc jobs Kpsc Police Recruitment
Icar vacancy Icar Assistant Vacancy
Rpsc Vacancy Rpsc Lectures Recruitment 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment