MP News

Nagriya Prashan Vacancy- मध्‍यप्रदेश में भर्ती-नगरीय प्रशासन में वैकेंसी

BY HARISH BABU

2021-10-14, 16:09:15

 


मध्‍यप्रदेश में भर्ती- नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषदों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के रिक्‍त पदों (Nagriya Prashan Vacancy) को भरने की तैयारी शुरू हो गयी है. इन्‍हें एमपी प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (mppeb recruitments 2021) के माध्‍यम से भरा जाएगा. सभी नगर निगमों को एक सप्‍ताह में इसके प्रस्‍ताव बनाकर देने के निर्देश दिए गए है. खास बात तो यह है कि रिक्‍त पदों के प्रस्‍ताव एमपी पीईबी को भेजने के बाद इन्‍हें अनुकंपा नियुक्ति या नियमितीकरण के माध्‍यम  से नहीं भरा जा सकेगा. उल्‍लेखनीय है कि नगरीय निकाय (Nagriya Prashan Vacancy) में विभिन्‍न श्रेणी के 20 हजार से ज्‍यादा पद रिक्‍त बने हुए है.  मध्‍यप्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्‍त निकुंज कुमार श्रीवास्‍तव ने सभी नगर निगम आयुक्‍तों को रिक्‍त पदों को भरने के प्रस्‍ताव प्रशासकी की मंजूरी लेने के बाद पीईबी को भेजने के निर्देश दिए है. 

जल्‍द मिल सकती है मध्‍यप्रदेश में भर्ती की मंजूरी-Nagriya Prashan Vacancy

नगर निगम में इस प्रक्रिया में मेयर इन काउंसिल की मंजूरी लगती है, लेकिन इन दिनों सभी नगर निगम की परिषदों का कार्यकाल समाप्‍त हो चुका है और निगमों की कमान प्रशासकों के हाथ में है.  मेयर इन काउंसिल नहीं होने के कारण इस प्रस्‍ताव पर प्रशासक की मंजूरी की आवश्‍यकता होगी. जिन नगर पालिका, नगर परिषदों में प्रेसीडेंट इन काउंसिल नहीं है, वहां प्रशासक की मंजूरी के साथ पूरे संभाग के रिक्‍त पदों के प्रस्‍ताव संभागीय संयुक्‍त संचालक नगरीय प्रशासन डायरेक्‍ट्रेट को भेजेंगे.  डायरेक्‍ट्रेट इन  प्रस्‍तावों को पीईबी को भेजगा.  सीधी भर्ती के सभी पदों पर संविदा कर्मचारियों को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा. साथ ही जिला स्‍तरीय मॉडल रोस्‍टर के अनुसार पद आरक्षित किए जाएंगे. मॉडल रोस्‍टर दिसंबद 2020 में जारी किया जा चुका है. 

सबसे अधिक पदों पर निकलेगी मध्‍यप्रदेश में भर्ती-Nagriya Prashan Vacancy

नगर निगमों में 20 हजार पदों पर भर्ती निकलती है, तो पटवारी भर्ती के बाद सबसे अधिक पदों पर भर्ती निकलेगी. गौरतलबह है कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक बेरोजगार युवा है, जो एक नौकरी पाने  के लिए पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं, इस भर्ती से प्रदेश में हजारों लोगों के पास सरकारी नौकरी (goverment jobs in mp) पाने का अच्‍छा अवसर होगा, युवाओं को इसके लिए तैयारी शुरू कर देना चाहिये… नगर निगम भर्ती (nagar nigam me bharti) के संबंध में आपको भास्‍कर जॉब्‍स पर लगातार अपडेट मिलता रहेगा…   

JOBS की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment