Madhya Pradesh TET Test Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ‘Post Graduation’ from a recognised university or institute. They can apply for Madhya Pradesh TET Test 2023…
High School Teacher Eligibility Test – 2023 Admit Card Down Load- कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा mptet 2023 के लिए admit card जारी कर दिए है. आवेदकों को एमपीपीईबी की वेबसाइट से डाउन लोड करना होगा. लिंक नीचे दिया गया है. एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और विषय डालकर एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते है.
Admit Card Download : http://peb.mp.gov.in/tacs/tac_2023/HSTET_2023/default_tac.htm
〈Madhya Pradesh TET Test 2023〉 ⇔ :- ‘मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड’ (MPPEB) ने “High School Teacher Eligibility Test” (HSTET-2023) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत हाई स्कूल टीचर पोस्ट के लिए यह टेस्ट आयोजित की जाने वाली हैं. MP Teacher Patrata Pariksha 2023 के लिए 12 जनवरी 2023 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पे जाकर कर सकते हैं.
Monthly Salary :-
इस भर्ती में ‘High School Teacher’ को 32,800/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे.
Last Date to application :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिय 12 जनवरी 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 27 जनवरी 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Online Application Fee :-
जनरल एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों 600/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा ओबीसी, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 300/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.
Educational Qualification :-
-
अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ‘पोस्ट ग्रेजुएशन’ की डिग्री हासिल की हो.
-
साथ ही ‘B.Ed’ का कोर्स कंप्लीट किया हो.
Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.
Madhya Pradesh HSTET Examination Pattern :-
‘एचएसटीईटी-2022’ की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी यानी यह परीक्षा आपकी पेन पेपर मोड में होने वाली हैं. यह रिटेन परीक्षा कुल 150 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले हैं. इस एग्जाम को पास करने के लिए जनरल एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक 60% अंक तथा मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं.
HSTET Examination Syllabus:-
‘एचएसटीईटी-2022’ की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Pedagogy से 10 प्रश्न, Hindi Language से 08 प्रश्न, English Language से 05 प्रश्न, General Knowledge एवं General Awareness से 07 प्रश्न तथा Subject Specific से 120 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिए जाएंगे तथा गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाने वाली हैं.
Examination Date :-
‘मध्य प्रदेश हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2023’ की परीक्षा 01 मार्च 2023 को आयोजित की जाने वाली हैं.
online apply process for Madhya Pradesh TET Test 2023 :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Online Form -High School Teacher Eligibility Test – 2023 Start From 12/01/2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद ‘Proceed to Register’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें.
-
अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी पोस्ट को choose कर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा को फील कर Submit Button पर क्लिक कर दें.
-
अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड सेंड किया जाएगा.
-
इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद अपनी Personal एवं Qualification details को फील कर सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद Qualification से संबंधित सर्टिफिकेट को स्कैन कर अपलोड कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को भी upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- Madhya Pradesh TET Test 2023
Official Website |
|
Official Notification |