Education

MBA in Ignou Admission : AICTE recognized MBA-MCA course conducted by IGNOU

Eligibility for MBA in ignou: Before getting admission for MBA and MCA in IGNOU, you must check whether you are eligible or not. To check eligibility, you can read this post completely, as well as visit the official website of IGNOU …


Mba in Ignou Admission : इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविदयालय (Ignou) के द्वारा संचालित Mba और Mca Curriculum  के लिए Admission Start हो गए है. Admission के लिए Apply करने की Last date 31 जुलाई 2022 निर्धारित है. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह समय सीमा के भीतर Online Apply करे. आवेदन करने से पहले Ignou की Official Website पर Visit जरूर करे. वेबसाइट पर सामान्‍य विवरणिक जुलाई 2022 को देखने के बाद Admission Process को आगे बढ़ाये. Mba-Mca Curriculum  में प्रवेश Online Mode में किसी भी शहर का विद्यार्थी ले सकता है. इसमें अध्‍यन केंद्र की बाध्‍यता नहीं होती है, इसलिए विदयार्थियों को समस्‍त कार्य ऑनलाइन मोड में ही करना होता है. प्रवेश लेकर पढ़ने वाले छात्रों को सिलेबस ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में पूरा कराया जाता है. इग्‍नू के अधिकारीगण प्रवेश पूर्व शंकाओं का समाधान ऑनलाइन और सोशल प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से पूरा कर रहे हैं. प्रवेश संबंधित किसी भी जानकारी के लिये छात्र इग्‍नू की ईमेल- rcbhopal@ignou.ac.in  पर संपर्क कर सकते है.

MBA in Ignou Admission – MBA in ignou university 

Ignou के द्वारा संचालित Mba और Mca Program को Aicte के द्वारा मान्‍यता दी गई है. Mca Mba with ignou करने वाले छात्रों को Course से बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है. Mca-Mba Ignou से Distance Education और ऑनलाइन मोड के माध्‍यम से कर सकते है. इन Courses में Admission लेने वाले छात्रों को अब कोई Entrance Exam Nahi देना होगा. वह सीधे Mba और Mca में प्रवेश ले सकेंगे. पूर्व में Ignou के द्वारा Open Mate  Exam कराया जाता था, जो अब Close कर दिया गया है. Management Course अब चार स्‍पेशलाइजेशन में कराया जायेगा. इसमें Marketing Management, Financial Management, Human Resource Management और Operation Management मुख्‍य है. इग्‍नू के द्वारा एमबीए कोर्स को पूरी तरह से नवीनीकृत कर दिया है. कोर्स के नवीनीकरण से व्‍यापार एवं प्रबंधन क्षेत्र में जरूरी स्किल्‍स को निखारा जा सकता है. एमबीए कोर्स को बिजनेस क्षेत्र के प्रमुख व्‍यक्तियों के द्वारा उद्योगों की नवीन आवश्‍यकताओं और अपेक्षाओं को ध्‍यान में रखकर विकसित किया गया है. यह पाठयक्रम सामान्‍य विदयार्थियों और वर्किंग प्रोफेशल्‍स को Skill Update करने में बहुत उपयो‍गी साबित होगा.

MBA in ignou fees-MBA fees in ignou university-MBA in ignou fee structure 

इग्‍नू से एमबीए करने पर College की Fee अन्‍य कॉलेजों की तुलना में कम ही लगती है. जहां दूसरे कॉलेज में प्रतिवर्ष आपको एक से डेढ़ लाख खर्च करना पड़ सकता है, वहीं एमबीए में आपको 20 से 25 हजार ही लग सकते है. प्रमुख कॉलेजों की फीस तो कहीं अधिक होती है. कुल मिलाकर 50 हजार या इससे भी कम राशि के अंदर एमबीए कर सकते है. fee संबंधी अधिकृत जानकारी के लिए Ignou की ऑफ‍िशियल website जरूर चेक करे….

MBA ignou books- mba ignou study material

एमबीए और एमसीए करने वाले स्‍टूडेंटस को Study material इग्‍नू के द्वारा ही दिया जायेगा. आवेदन करते समय आपने जो पता दिया है, उस पते पर स्‍टडी मटेरियल भेजा जाता है. यदि आपके पास स्‍टडी मटेरियल नहीं पहुंचा है, तो आप इग्‍नू के Regional Center पर जाकर पूछताछ कर सकते है. सेंटर से भी आपको Books और Syllabus मिल जायेगा…

Eligibility for admission for MBA from IGNOU-

Mba curriculum  में Admission की पात्रता पचास प्रतिशत अंक के साथ किसी भी तीन वर्षीय Bachelor Degree स्‍नातक रखी गई है. आरक्षित वर्ग के विदयार्थियों को 45 प्रतिशत अंक के साथ प्रवेश दिया जायेगा. management course में कुल 28 कोर्सेस रखे गए है. जिसमें 20 विषय अनिवार्य होंगे. 07 विषयों को किन्‍ही एक वर्ग विशेषज्ञता से चुनना होगा, साथ ही विदयार्थियों को एक project भी करना होगा.

MBA Course for Professionals Working in the Banking Sector-

banking sector में कार्यरत बैंक कर्मियों के लिए इग्‍नू के द्वारा Mba Banking Finance पाठयक्रम संचालित किया जा रहा है. जिसे Ncte के द्वारा मान्‍यता प्रदान की गई है. इस पाठयक्रम के लिए वह बैंक कर्मी पात्र है जिन्‍होंने caiib  की Exam Pass की हो, तथा बैकिंग क्षेत्र में स्‍नातक की डिग्री के साथ दो साल का Work Experience भी हो.

Admission in MCA from IGNOU- MBA in Ignou Admission

इग्‍नू के द्वारा संचालित Mca पाठयक्रम भी युवाओं के द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. इस Course के माध्‍यम से स्‍नातक पास युवाओं को Software industry के लिए दक्ष बनाया जा रहा है. Mca करने के बाद Software इंडस्‍ट्री में रोजगार भी आसानी से मिल जाता है. Mca में Admission के लिए Bca, Bsc Computer Science के अतिरिक्‍त सामान्‍य स्‍नातक पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है. Mca में Admission के लिए 12th  में Maths होना चाहिये. इसके अतिरिक्‍त छात्र को एमसीए के साथ साथ 02 प्रोग्रामिंग के ब्रिज कोर्स भी करना अनिवार्य होगा. एमसीए का पाठयक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में उपलब्‍ध है.

How to apply MBA in ignou

आप इग्‍नू से एमबीए करने के इच्‍छुक है, तो आपको इग्‍नू के क्षेत्रीय कार्यालय संपर्क करना होगा. चाहे तो आप क्षेत्रीय कार्यालय की जानकारी ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.ignou.ac.in/ से प्राप्‍त कर सकते है. वेबसाइट पर प्रवेश के लिए रजिस्‍ट्रेशन की जानकारी दी गई है. एमबीए या किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए आपको ऑनलाइन मोर्ड में ही आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी मैन्‍युअल को ध्‍यानपूर्वक पढे़…

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment