Education

It is easy to get Mechatronics branch in engineering college of India, to get admission in Jabalpur Engineering College, MP

Mechatronics branch in engineering college of India

-अगले सत्र से जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एआई डाटा साइंस मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच होगी शुरू

Online desk, bhopal  

मध्य प्रदेश सहित देशभर के छात्रों के लिये बड़ी खबर है. ऐसे छात्र जो डेटा साइंस और आर्टिफिशियल ब्रांच से इंजीनियरिंग करना चाह रहे है, और अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर परेशान हो रहे है, तो ये खबर उनके लिये ही है. दरअसल मप्र के शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (Mechatronics branch in engineering college of India ) में अगले सत्र से एआई  (AI) डाटा साइंस (DATA SCIENCE) और मेकाट्रॉनिक्स (Mechatronics) ब्रांच शुरू होने जा रही है. एमपी की तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया है कि वर्तमान में आधुनिक तकनीकों से युवाओं को रूबरू कराना आवश्यक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा साइंस कोर्स आज की जरूरत है। इससे युवाओं को रोजगार के और बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। श्रीमती सिंधिया ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को देश के उच्च महाविद्यालय की श्रेणी में लाने के लिए एलुमनी से मार्गदर्शन लेने की बात कही। 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के पूर्व से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बहुत रिसर्च किया जा रहा है. वैज्ञानिक भी मानते है कि भविष्य एआई का ही है. मोबाइल से लेकर घरेलू उपकरण एआई बेस्ड तकनीक से लैस बनाए जा रहे है. इस सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं है. इसको देखते हुए एमपी में इंजीनियरिंग के लिए यह ब्रांच शुरू की जा रही है.

क्या होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डाटा साइंस-Mechatronics Branch Engineering Colleges in India

दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मतलब होता है कि एक मशीन में सोचने समझने की शक्ति का विकास करना. एक तरह कंप्यूटर में एक दिमाग को बनाना, जो आम इंसानों की तरह रोजमर्रा के काम कर सके. अभी दुनिया में रोबोटिक्‍स में इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. रोबोट को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि वह आम व्‍यक्तियों के सारे काम कर रहा है. जिस तकनीक के आधार पर एक साधारण कंप्यूटर के समझने की शक्ति इंसानों की तरह हो जाती है, उसे एआई कहा जाता है. हम आर्टिफिशियल तरीके से दिमाग को सेटअप कर रहे है.

वहीं डाटा साइंस एक तरह का ज्ञान है, जिसका उपयोग हम अपने बिजनेस और आईटी के कार्यों में करते है.डाटा साइंस के अंतर्गत किसी डाटा में से एक जैसी कुछ खूबी या खामियां ढूँढ निकाली जाती है. जिसके आधार पर मल्टीनेशनल कंपनियां अपने प्रोडक्ट टार्गेटेड पीपल तक ले जाती है. इसमें डाटा साइंस का काफी अहम योगदान होता है. फेसबुक सहित कंपनियां अपने यूजर्स के डाटा के आधार पर उनके व्यवहार का सर्वे करती है. इससे पता चल जाता है कि किसी व्यक्ति को क्या पसंद है, क्या पसंद नहीं है. इस आधार पर उसे प्रोडक्ट दिखाये जाते है.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment