JOB OPPORTUNITY  MP News

Mp High Court Driver Bharti Interview Date 2021-22 जारी, देखे और जाने…

BY HARISH BABU,

2021-10-28, 12:23:12 AM


मप्र के जिला न्‍यायालयों में चतुर्थ श्रेणी (वाहन चालक, भृत्‍य/चौकीदार/जलवाहक, माली एवं स्‍वीपर की भर्ती के लिए नवंबर माह में नोटिफ‍िकेशन निकला था. 24 नवंबर को एमपी आनलाइन के माध्‍यम से फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. 14 दिसंबर 2021 को एमपी हाइकोर्ट ने साक्षात्‍कार की तिथि (mp high court driver bharti interview date )  जारी कर दी है. नीचे साक्षात्‍कार की तिथि की जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन दिया है. आप वह भी देख सकते है. इसके अलावा साक्षात्‍कार की तिथि की जानकारी भी पोस्‍ट में दी गयी है…

mp high court driver bharti interview date 

  1. अलीराजपुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 9 जनवरी 2022
  2. अनूपपुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 25 एवं 26 दिसंबर 2021
  3. अशोक नगर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 एवं 26 दिसंबर 2021
  4. बालाघाट जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 9 जनवरी 2022
  5. बड़वानी जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 दिसंबर 2021
  6. बैतूल जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 1 जनवरी, 2 जनवरी 2022
  7. भिण्‍ड जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 9 जनवरी 2022
  8. भोपाल जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 6,7,8,9 जनवरी 2022
  9. बुरहानपुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-8 एवं 9 जनवरी 2022
  10. छतरपुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 से 28 दिसंबर 2021
  11. छिंदवाड़ा जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 23 से 26 दिसंबर 2021
  12. दमोह जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 25 एवं 26 दिसबर 2021
  13. दतिया जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 23 से 26 दिसंबर 2021
  14. देवास जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 एवं 26 दिसंबर 2021
  15. धार जिला एवं सत्र न्‍यायालय-6 से 15 जनवरी 2022
  16. डिंडोरी जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 26 दिसंबर 2021
  17. गुना जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 15 एवं 16 जनवरी 2022
  18. ग्‍वालियर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 एवं 26 दिसंबर 2021
  19. हरदा जिला एवं सत्र न्‍यायालय-26 दिसंबर 2021
  20. होशंगाबाद जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 दिसंबर 2021
  21. इंदौर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-23 से 26 दिसंबर 2021
  22. जबलपुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-10 से 16 जनवरी 2021
  23. झाबुआ जिला एवं सत्र न्‍यायालय-8 एवं 9 जनवरी 2022
  24. कटनी जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2022
  25. खंडवा जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021
  26. मंडला जिला एवं सत्र न्‍यायालय-08 जनवरी से 9 जनवरी 2022
  27. मंडलेश्‍वर जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 9 जनवरी 2022
  28. मंदसौर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-26 दिसंबर 2021
  29. मुरैना जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 1 जनवरी से 9 जनवरी 2022
  30. नरसिंहपुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 एवं 26 दिसंबर 2021
  31. नीमच जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 9 जनवरी 2022
  32. पन्‍ना जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021
  33. रायसेन जिला एवं सत्र न्‍यायालय-8 जनवरी से 09 जनवरी 2022
  34. राजगढ़ जिला एवं सत्र न्‍यायालय-8 जनवरी से 10 जनवरी 2022
  35. रतलाम जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 26 दिसंबर 2021
  36. रीवा जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 दिसंबर से 26 दिसंबर 
  37. सागर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-3 जनवरी से 19 जनवरी 2022
  38. सतना जिला एवं सत्र न्‍यायालय-23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021
  39. सीहोर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-15 जनवरी से 16 जनवरी 2022
  40. सिवनी जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 25 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021
  41. शहडोल जिला एवं सत्र न्‍यायालय-26 दिसंबर 2021
  42. शाजापुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2022
  43. श्‍योपुर जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25‍ दिसंबर से 26 दिसंबर 2021
  44. शिवपुरी जिला एवं सत्र न्‍यायालय-  1 एवं 2 जनवरी 2022
  45. सीधी जिला एवं सत्र न्‍यायालय-8 जनवरी से 9 जनवरी 2022
  46. सिंगरोली जिला एवं सत्र न्‍यायालय-9 जनवरी 2022
  47. उज्‍जैन जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 2 जनवरी से 16 जनवरी 2022
  48. उमरिया जिला एवं सत्र न्‍यायालय-25 दिसंबर 2021
  49. विदिशा जिला एवं सत्र न्‍यायालय- 25 दिसंबर एवं 26 दिसंबर 2021     

विशेष नोट- 

  • अभ्‍यर्थी जिस जिले के लिए आवेदन किया है, उसका साक्षात्‍कार उसी जिले की जिला एवं सत्र न्‍यायालय परिसर में आयोजित होगा.
  • प्रवेशपत्र में साक्षात्‍कार की तिथि के दिन ही अभ्‍यर्थी का साक्षात्‍कार होगा.
  • 18 दिसंबर 2021 को शाम के बाद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डॉक्‍यूमेंटकी जानकारी के लिए एमपी हाइकोर्ट की ऑफ‍िशियल वेबसाइट चेक करे.
  • पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में संबंधित जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश महोदय का आदेश अंतिम होगा.

Mp High Court Recruitment 2021 भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी- 

Government jobs- मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के द्वारा विभिन्‍न कैटेगरी के लिए सीधी भर्ती (Mp High Court Recruitment 2021)  का नोटिफ‍िकेशन (Notification) निकला है. सीधी भर्ती के लिए आवेदन कक्षा दसवीं एवं आठवीं उत्‍तीर्ण कर सकते है. इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी. साक्षात्‍कार के आधार चयन होगा. मप्र हाईकोर्ट ने चपरासी (peon), माली (mali), ड्राइवर (driver), चौकीदार (chaukidar), जलवाहक (jalvahak) और स्‍वीपर (sweeper) के रिक्‍त 708 पदों पर भारतीय नागरिकों  से आवेदन आमंत्रित किए है. अनारक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है. इस भर्ती के लिए आवेदन 9 नवंबर 2021 से प्रारंभ होंगे, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर तय की गयी है…आवेदन के लिए पोस्‍ट में नीचे नोटिफ‍िकेशन की लिंक दी गयी है…

महत्‍वपूर्ण बातें-Mp High Court Recruitment 2021- mp government jobs 

  • इच्‍छुक अभ्‍यर्थी केवल एक पद के लिए केवल एक जिले से आवेदन कर सकता है.
  • अभ्‍यर्थी का मप्र के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना आवश्‍यक है.
  • रिक्‍त पदों पर भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है.

वाहन चालक के रिक्‍त पदों पर सीधी भर्ती-Mp High Court Recruitment 2021

मप्र हाईकोर्ट के द्वारा प्रदेश के जिला न्‍यायालय के लिए 36 जिलों में 69 पदों पर वाहन चालक की भर्ती की जा रही है. इसमें अनारक्षित श्रेणी के श्रेणी के 36 पद, एससी के 8 पद, ओबीसी के 8 पद, एसटी के 17 पद निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखे… 

भृत्‍य, चौकीदार, जलवाहक के रिक्‍त पदों पर सीधी भर्ती-Mp High Court Recruitment 2021

मप्र हाईकोर्ट के द्वारा प्रदेश के जिला न्‍यायालय के लिए  48 जिलों में 475 पदों पर भृत्‍य, चौकीदार, जलवाहक की सीधी भर्ती की जा रही है. इसमें अनारिक्षत श्रेणी के लिए 223 पद , अन्‍य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए के 72 पद, अनुसूचित जाति के के लिए 60 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 120 पद निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखे…   

माली के रिक्‍त पदों पर सीधी भर्ती-Mp High Court Recruitment 2021

मप्र हाईकोर्ट के द्वारा प्रदेश केजिला न्‍यायालय के लिए 37 जिलों में माली के 51 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है. इसमें  अनारिक्षत श्रेणी के लिए 19 पद , अन्‍य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए के 15 पद, अनुसूचित जाति के के लिए 01 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद निर्धारित है.अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखे… 

स्‍वीपर के रिक्‍त पदों पर सीधी भर्ती-

मप्र हाईकोर्ट के द्वारा प्रदेश के 44 जिलों में 113 पदों पर स्‍वीपर की भर्ती की जा रही है. इसमें  अनारिक्षत श्रेणी के लिए 23 पद , अन्‍य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए के 13 पद, अनुसूचित जाति के के लिए 50 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 27 पद निर्धारित है.अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखे… 

पदनाम, वेतनमान तथा शैक्षणिक योग्‍यता

-वाहन चालक के प्रवर्ग में कलेक्‍टर रेट के अनुसार वेतन दिया जायेगा. इस पद के लिए दसवीं पास होना आवश्‍यक है, तथा लाइट मोटर व्‍हीकल एलएमवी का वैध लाइसेंस होना चाहिये. 

-भृत्‍य, चौकीदार, जलवाहक, माली और स्‍वीपर प्रवर्ग में कलेक्‍टर रेट के अनुसार वेतन दिया जाएगा. इन पदों के लिए शैक्षिक योग्‍यता आठवीं पास तय की गयी है.

आयु सीमा-

1 जनवरी 2021 को न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना चाहिये. आरक्षित कैटेगरी को आयुसीमा में छूट शासन के नियमानुसार दी जाएगी.

आवेदन शुल्‍क-

मप्र हाईकोर्ट में भर्ती में भाग लेने के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदक को आवेदन शुल्‍क 216 रूपये और आरक्षित श्रेणी के आवेदक को आवेदन शुल्‍क 116 रूपये जमा करना होगा. 

ऑनलाइन आवेदन का तरीका-Mp High Court Recruitment 2021

आवेदक अपना फार्म स्‍वयं भर सकते है. आवेदन पत्र मप्र हाईकोर्ट की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.mphc.gov.in/ पर उपलब्‍ध है. अभ्‍यर्थी को इस वेबसाइट में जाकर रिक्रूटमेंट की बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद क्लिक ऑन ऑलाइन अप्‍लीकेशन पर क्लिक करना होगा. नोटिफ‍िकेशन में आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई गई है. आवेदन करने से पहले एक बार सावधानीपूर्वक नोटिफ‍िकेशन अध्‍यन अवश्‍य कर ले…

साक्षात्‍कार के आधार पर होगी भर्ती-

इन पदों पर भर्ती साक्षात्‍कार के आधार पर होगी. आवेदक को निर्धारित तिथि के लिए साक्षात्‍कार समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा. साक्षात्‍कार 30 अंकों का होगा. साक्षात्‍कार के समय सभी जरूरी दस्‍तावेज लेकर आना होगा.

official website for online apply- http://www.mphc.gov.in/

official notification – Advertisement for posts of class 4 in various district courts of mp-mp high court recruitment 2021

जॉब्‍स की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment