BY HARIS BABU
2021-11-19, 12:29:02 AM
panchayat raj sanchalnalay mp vacancy 2021: उधमिता विकास केंद्र (cedmap) के द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज संचालनालय की योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (rgsa) के अंतर्गत राज्य, जिला एवं जनपद स्तर आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती (panchayat raj sanchalnalay mp recruitment 2021) जा रही है. आरजीएस के तहत विभिन्न विषय विशेषज्ञों/तकनीकी एक्सपर्टस/परामर्शी/समन्वयक एवं अन्य तकनीकी सपोर्ट के विभिन्न पदों पर मध्यप्रदेश के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन (Mp me sarkari bharti 2021) आमंत्रित किए गए है. आवेदन 15 नवंबर 2021 से प्रारंभ हो गए है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है. पंचायत राज संचालनालय मध्य प्रदेश वैकेंसी में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन https://www.mponline.gov.in/ पर करना होगा.
आरजीएसए एमपी भर्ती 2021-Mp me sarkari bharti 2021-पंचायत राज संचालनालय मध्य प्रदेश वैकेंसी;panchayat raj sanchalnalay bhopal vacancy 2021
स्टेट फायनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट:-state finance manager jobs in mp
केवल 1 पद पर आवेदन मंगाए गए है, स्टेट फायनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट को 50 हजार रूपए प्रतिमाह का वेतन दिया जायेगा. आवेदक के पास सीए की डिग्री और कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है.
अकाउंटेंट:-accountant jobs in mp-panchayat raj sanchalnalay bhopal vacancy 2021
केवल 1 पद पर आवेदन मंगाए गए है.अकाउंटेंट के पद के लिए 25 हजार रूपये सैलरी दी जायेगी. इस पद के लिए आवेदक के पास एमकॉम/एमबीए की डिग्री और कम से कम 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है.
मानीटरिंग एंड ईवेल्यूएशन:-monitoring and evaluation
केवल 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए है.इस पद के लिए 50 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जायेगी. आवेदक के पास पोस्ट ग्रेज्युशन/पीजी डिप्लोमा या मैनेजमेंट की डिग्री (एमएसडब्ल्यू/एमबीए-आरडी/सोशियोलॉजी/इकोनॉमिक्स/एमकॉम को वरीयता) और 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिये
Mp me sarkari bharti 2021-आईसी/मीडिया एंड कम्यूनिटि/इंस्टीटयूशनल डवपलमेंट एक्सपर्ट:-journalisms govt jobs
केवल 1 पद क लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस पद के लिए सैलरी 50 हजार रूपये प्रति माह दी जायेगी. इस पद के लिए आवेदन कर रहे आवेदक के पास पोस्ट ग्रेज्एुशन की डिग्री/मास कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा और कम से कम 2 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिये.
टेक्नीकल एक्सपर्ट (साफ्टवेयर डवलपमेंट):-technical expert jobs in mp
केवल 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है.इस पद के लिए 50 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जायेगी. आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री/आईटी में डिग्री/एमसीए और दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिये.
जीआईएस/एमआईएस एंड एमई स्पेशलिस्ट:-gis/mis jobs in mp
केवल 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए है. इस पद के लिए सैलरी 50 हजार रूपये प्रति माह दी जायेगी.आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री/आईटी में डिग्री/एमसीए और दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिये.
लोकल प्लानिंग गवर्नेंस एक्सपर्ट-Mp me sarkari bharti 2021
केवल 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए है. इस पद के लिए सैलरी 50 हजार रूपये प्रति माह दी जायेगी. आवेदक के पास संबंधित विषय में पीजी (एमएसडब्ल्यू/एमबीए-आरडी/सोशियोलॉजी को वरीयता) और 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिये.
प्रोग्रामर:-Programmer jobs in mp
केवल 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए है.इस पद के लिए सैलरी 50 हजार रूपये प्रति माह दी जायेगी. आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री/आईटी में डिग्री/एमसीए और दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिये.
स्टेट डाटा मैनेजर:-state data manager jobs in mp-पंचायत राज संचालनालय भोपाल vacancy
केवल 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए है. इस पद के लिए सैलरी 50 हजार रूपये प्रति माह दी जायेगी. आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री/आईटी में डिग्री/एमसीए और दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिये.
डिस्ट्रीक्ट कोऑर्डीनेटर/मैनेजर:-district coordinator jobs in mp
कुल 52 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है. इस पद के लिए सैलरी 35 हजार रूपये प्रति माह दी जायेगी.आवेदक को कम से कम स्नातक पास होना चाहिये, वहीं एमएसडब्ल्यू को वरीयता दी जायेगी.
कंप्यूटर ऑपरेटर कम असिस्टेंट:-computer Assistant jobs in mp
कुल 52 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है. इस पद के लिए सैलरी 17 हजार रूपये प्रतिमाह दी जायेगी. आवेदक के पास ग्रेज्युशन की डिग्री और पीजीडीसीए होना चाहिये.
सब इंजीनियर/टेक्नीकल को ऑर्डिनेटर:-sub engineer jobs in mp
कुल 313 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है.इस पद के लिए सैलरी 25 हजार रूपये प्रतिमाह दी जायेगी. आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विवि से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा होना चाहिये…
Mp me sarkari bharti 2021-अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर-data entry Operator jobs in mp
कुल 626 पदों पर आवेदन मंगाए गए है.इस पद के लिए सैलरी 12500 रूपये प्रतिमाह दी जायेगी. आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और डीसीए/पीजीडीसीए की डिग्री होना चाहिये…
पेसा ब्लॉक को ऑर्डिनेटर:-pesa block coordinator jobs in mp ;पंचायत राज संचालनालय मध्य प्रदेश वैकेंसी-madhya pradesh jila panchayat bharti
कुल 89 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है. इस पद के लिए सैलरी 25 हजार रूपये प्रतिमाह दी जायेगी. आवेदक के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री (बीएसडब्ल्यू/आरडी-/बीए सोशियोलॉजी को वरीयता) होना चाहिये.
panchayat raj sanchalnalay mp vacancy -panchayat raj sanchalnalay mp vacancy 2021 का नोटिफिकेशन यहां देखें- नोटिफिकेशन
जॉब्स की लेटेस्ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे-
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |
Dear sir me 108 me seva dena hi mera GNM complit hi or mene covit me bhi kam kiya hi
ap post me email diya hai, apply kar dijiye.