MP News

〈MP Tourism Department Vacancy 2023〉 ⇔ | MPSTDC Recruitment PDF 2023

〈MP Tourism Department Vacancy eligibility 2023 : Youths who have three years Diploma in Front Office Operation, able to speak, write and operate computer in English are eligible to apply for MP Tourism Recruitment 2023…


〈MPSTDC Recruitment 2023〉 ⇔ : मध्यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के द्वारा संविदा आधार पर कुल 18 पदों पर वैकेंसी निकाली है. एमपी टूरिज्‍म डिपार्टमेंट ने Receptionist के 01 पद और Front office Assistant के 07 पदों पर प्रदेश के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए है.  Contractual Recruitment की जा रही है. इन पदों के लिए 3 फरवरी 2023 से आवेदन शुरू हो गए है.28 फरवरी 2023 आवेदन की last date है. ऑनलाइन आवेदन ऑफशियल वेबसाइट-http://www.mponline.gov.in/ के माध्‍यम से किया जा सकता है.  निगम के द्वारा परीक्षा की डेट और एग्‍जाम सेंटर के संबंध में अलग से जानकारी दी जाएगी…आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन अवश्‍य करे.

Eligibility & Educational Qualifications-

Receptionist स्‍वागतकर्ता (संविदा)

आवेदक को कम से  कम 12वीं पास होना आवश्‍यक है.  इसके साथ ही आवेदक के पास National Council for Hotel Management and Catering Technology  नोएडा/स्‍टेट बोर्ड  से मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविदयालय से फ्रंट ऑफ‍िस ऑपरेशन में 03 वर्षीय  डिग्री  या डेढ वर्षीय डिप्‍लोमा इन फ्रंट ऑफ‍िस ऑपरेशन  होना आवश्‍यक है.  इसके साथ कंप्‍यूटर संचालन का ज्ञान, अंग्रेजी बोलने एवं लिखने में सक्षम होना आवश्‍यक है. थ्री स्‍टार  होटल में 2 वर्षीय  कार्य अनुभव होना भी आवश्‍यक  है.  अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍ि‍केशन अवश्‍य चेक करे.

Front office Assistant फ्रंट ऑफ‍िस असिस्‍टेंट  (संविदा)

आवेदक को कम से  कम 12वीं पास होना आवश्‍यक है.  इसके साथ ही आवेदक के पास National Council for Hotel Management and Catering Technology  नोएडा/स्‍टेट बोर्ड  से मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविदयालय से फ्रंट ऑफ‍िस ऑपरेशन में 03 वर्षीय  डिग्री  या डेढ वर्षीय डिप्‍लोमा इन फ्रंट ऑफ‍िस ऑपरेशन  होना आवश्‍यक है.  इसके साथ कंप्‍यूटर संचालन का ज्ञान, अंग्रेजी बोलने एवं लिखने में सक्षम होना आवश्‍यक है. थ्री स्‍टार  होटल में 01 वर्षीय कार्य अनुभव होना भी आवश्‍यक  है.  अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍ि‍केशन अवश्‍य चेक करे.

सैलरी

स्‍वागतकर्ता को प्रतिमाह 23 हजार रूपये का मानदेय  (सैलरी) प्राप्‍त होगी. वहीं  फ्रंट ऑफ‍िस असिस्‍टेंट को प्रतिमाह 18 हजार रूपये का मानदेय  (सैलरी) प्राप्‍त  होगी.

आयुसीमा

स्‍वागतकर्ता एवं फ्रंट ऑफ‍िस असिस्‍टेंट  के पद पर आवेदन कर रहे आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये.  आरक्षित वर्ग एवं महिला  आवेदकों को राज्‍य सरकार के नियमानुसार 05 वर्ष तथा दिव्‍यांग आवेदकों को 05 वर्ष आयु में छूट प्राप्‍त होगी.

आवेदन करने का तरीका

ऑनलाइन आवेदन http://www.mponline.gov.in/  के माध्‍यम से किया जा  सकता है.  अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र जिनका परिणाम अभी नहीं आया है, वह आवेदन के पात्र नही है.  

चयन प्रक्रिया

एमपीऑनलाइन द्वारा परीक्षा के माध्‍यम से प्राप्‍त मेरिट लिस्‍ट के अभ्‍यर्थियों के  मूल दस्‍तावेजों के परीक्षण के बाद चयन प्रक्रिया इस तरह की जाएगी…

mp tourism vacancy selection prpcess

mp tourism vacancy selection prpcess

नियुक्‍ती

अंतिम रूप से चयन होने पर अभ्‍यर्थी को एक साल के लिए संविदा नियुक्‍ती दी जाएगी. सेवाएं संतोषप्रद होने पर कार्यकाल 1 साल ओर बढाई जा सकती है.

परीक्षा केंद्र

मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम  भर्ती 2023 का एग्‍जाम सेंटर भोपाल निर्धारित है.  परीक्षा की डेट और केंद्र के बारे में जल्‍द जानकारी दी जाएगी…..

परीक्षा का सिलेबस

विज्ञापन पदों से संबंधित विषय में 35 अंक, 10 अंक अंग्रेजी, 08 अंक कंप्‍यूटर, 07 अंक गणित, कुल 100 अंकों के 60  क्‍वैशचन पूछे जाएंगे.

important links : MP Tourism Department Recruitment 2023
Online apply  Online apply
notification notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment