MPPSC

Mppsc ki Taiyari Kaise Karen || Mppsc की तैयारी कैसे करे

Exam Preparation: mppsc ki tayari ghar baithe bina coaching ke bhi kar sakte hai. mppsc ki tayari ke tips ke liye post padhe…

Article Source: Dainik Bhaskar


Mppsc ki Taiyari Kaise Karen:  देश में Upsc के बाद कोई सबसे ज्‍यादा ग्‍लैमरस परीक्षा होती है, तो वह होती है State  Psc. Upsc के द्वारा चयनित युवा Ias, Ifs (foreign services), आईएफएस (forest services), Irs, Irts, Irps और केंद्र सरकार के विभागों में Class One Officer नियुक्‍त होते है. इसलिए Upsc का सबसे ज्‍यादा क्रेज होता है. Mppsc के द्वारा Deputy Collector, Deputy sp, Revenue, Transport, Education विभागों में सीधे Class 2 Officer नियुक्‍त होते है. कुछ पोस्‍ट क्‍लास थ्री की भी होती है. आज हम बात कर रहे है mppsc की तैयारी की. ऐसा क्‍या करे कि हम भी Mppsc क्‍लीयर कर अफसर बन जाये. इसका कोई सीधा फार्मुला तो नहीं है, फ‍िर भी एक तरीका है, जिस पर आप अमल करते है, तो अपको एमपीपीएससी क्‍लीयर करने से कोई नहीं रोक सकता है…Mppsc Ki Taiyari Kaise Shuru Kare जानने के लिये पोस्‍ट पढे़…

mppsc ki taiyari me हर विषय को detail में पढे़-mppsc ki taiyari kaise kare without coaching

 mppsc के द्वारा पिछले कुछ सालों में अपना स्‍तर बहुत हद तक सुधारा है. एमपीपीएससी यूपीएससी की तर्ज पर प्रश्‍नों को पूछ रहा है. अगर तैयारी करना है, तो upsc के leval की करना होगा. सभी विषयों को detail में पढ़ना होगा. किसी भी विषय को short में पढ़ना या selective पढ़ना सहीं तरीका नहीं हो सकता है. पिछले वर्ष जिस तरह से mppsc के द्वारा विषय के अंदर से प्रश्‍न पूछे थे, उसके बाद स्‍टूडेंटस को यूपीएससी के स्‍तर की तैयारी करना चाहिये. कोशिश करें upsc level की books से तैयारी करे….

Mppsc ki tayari me फैक्‍ट याद होना बहुत जरूरी है…

फैक्‍ट की जरूरत अब तक प्रीलिम्‍स के लिए होती थी, लेकिन पिछले साल से मुख्‍य परीक्षा में शब्‍द सीमा को इतना कम कर दिया गया है कि अब वहीं व्‍यक्ति सफल हो सकता है, जो कम से कम शब्‍दों में अधिक से अधिक जानकारी दे सके. इसलिये अब मुख्‍य परीक्षा के लिये भी हर विषय के ज्‍यादा से ज्‍यादा फैक्‍ट याद करने की जरूरत होगी. ताकि आपका उत्‍तर दूसरे प्रतियोगी से अलग और प्रभावी दिख सके.

Mppsc ki Taiyari Kaise Karen in hindi- कितने समय तैयारी में क्रेक कर सकते है एमपीपीएससी…

एमपीपीएससी के सिलेबस को देखते हुए एक साल का समय बहुत होगा. एमपीपीएससी का सिलेबस बहुत बड़ा है, फ‍िर भी इंटेग्रेटिड सब्‍जेक्‍ट एप्रोच अपनाकर आप एक साल में अच्‍छे तरीके से तैयारी कर सकते है. तैयारी करते समय माइंड में प्रीलीम्‍स या मेन्‍स को रखने के बजाय केवल सिलेबस के अनुसार विषय को पूरे विस्‍तार से पढ़ना चाहिये. एक बार बेस बन जाने के बाद तैयारी को प्रीलीम्‍स और मेन्‍स के हिसाब से ढालना चाहिये…

mppsc ki taiyari ke tips-नए नए प्रश्‍नों को लिखने का अभ्‍यास करे…

एमपीपीएससी के प्रश्‍नों को पैटर्न को देखते हुए स्‍टूडेंटस को नए नए प्रश्‍नों को लिखने का अभ्‍यास करना चाहिये.ऐसे प्रश्‍नों को भी लिखने का प्रयास करना चाहिये, जो लगातार न्‍यूज कवरेज में है, लेकिन सिलेबस में नहीं. एक बात का ध्‍यान रखे, उन प्रश्‍नों के साम्‍प्रदायिक एंगल के बजाय एतिहासिक और करंट अफेयर्स को पढ़ना चाहिये और लिखने का प्रयास करना चाहिये.खासतौर पर मुख्‍य परीक्षा में इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि हर टॉपिक पर ज्‍यादा से ज्‍यादा नए सवालों का अनुमान लगाया जाए और उन्‍हें दूसरों से बेहतर लिखने का अभ्‍यास करना चाहिये.

न्‍यूज पेपर पढ़ने की आदत डाले-mppsc 2022 ki taiyari kaise kare

एमपीपीएससी परीक्षा के दोनों स्‍तरों में अब करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्‍नों की संख्‍या बहुत बढ़ गई है. खासबात ये है कि इस परीक्षा में जो करंट अफेयर्स पूछा जाता है, उसे केवल स्‍थानीय अखबार से ही कवर किया जा सकता है. क्‍योंकि मप्र सरकार से जुड़ी खबरें केवल स्‍थानीय अखबारों में ही सबसे ज्‍यादा विस्‍तार से छपती है. इसलिए नियमिततौर पर अखबार पढे़.

सालभर उत्‍साही बने रहना बहुत जरूरी-mppsc ki taiyari ghar baithe kaise kare

इस परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा होने में कई बार सालभर से ज्‍यादा का समय लग जाता है. लेकिन इस पूरे पीरियड में अगर प्रतियोगी एक मिनट के लिए भी ढीला पड़ गया तो वो एग्‍जाम से बाहर हो जाता है. ऐसे में जरूरत होती है, एक ऐसे इकोसिस्‍टम की जो आपको लगातार कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता रहे. बिना उत्‍साह के तेयारी नहीं हो सकती है…

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment