MPPSC

MPPSC Prelims 2020 Result ।। मध्य प्रदेश राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, देखें …

 BY HARISH BABU

2021-10-09, 21:16:11

-MPPSC Prelims 2020 Result: मध्य प्रदेश राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, देखें mppsc.nic.in

-3 लाख 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी 25 जुलाई को एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा-2020 का परिणाम वेबसाइट mppsc.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। जिस भी युवा ने एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्‍कोर कार्ड देख सकता है.  आयोग के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार अपने  रोल नंबर से अपना स्कोर कार्ड फ्री में देख सकता है. वहीं आवेदक को ओएमआर शीट की प्रति पाने के लिए 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। स्कोर कार्ड जारी होने के बाद एमपी पीएससी अगले कुछ दिनों में प्रारंभिक परीक्षा की चयन सूची भी जारी कर देगा।

एमपीपीएससी का रिजल्ट ऐसे देखे-MPPSC Prelims 2020 Result

एमपीपीएससी प्रीलीम्‍स रिजल्‍ट देखने के लिए आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं। यहां पर  राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के स्कोर कार्ड और ओएमआर शीट डाउनलोड करने की लिंक दी गई है. आपको लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक कर आप  रोल नंबर और जन्म दिनांक व सिक्युरिटी-की से लागिन कर परिणाम देख सकते हैं।

त्रुटिपूर्ण प्रश्‍नों को आयोग ने किया था डिलीट-MPPSC Prelims 2020 Result

राज्‍य लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए सामान्य अभिरुचित के 17 प्रश्नों को डिलीट कर दिया था. आयोग ने इन प्रश्नों को त्रुटिपूर्ण माना था। 27 जुलाई को जुलाई को माडल आंसरशीट जारी हुई थी। आयोग के द्वारा प्रश्नों पर आपत्ति के लिए सात दिन का समय दिया गया था, जिसके बाद 17 प्रश्नों को हटा दिया गया.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment