MPPSC

Mppsc Prelims Exam new Date 2020:बैठक में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की डेट तय, पढे़ और जाने 

Mppsc Prelims Exam new Date 2020:बैठक में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की डेट तय, पढे़ और जाने 

Online desk, bhopal

आखिरकार एमपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा की डेट फाइनल हो गई. कोविड संक्रमण के कारण दो बार परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया गया. 25 मई को अनलॉक की घोषणा के बाद 2 जून को एमपीपीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. बुधवार 2 जून 2021 को हुई बैठक के बाद 20 जून को होने वाली परीक्षा की तिथि एक एक माह आगे बढ़ाते हुए नई डेट 25 जुलाई (Mppsc Prelims Exam new Date 2020)  निर्धारित की गई है. अब एमपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 25 जुलाई 2021 को होगी. यह निर्णय कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए  लिया गया है. पीएससी के अनुसार अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखने के बाद ही जुलाई में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. रविवार, 25 जुलाई 2021 को Mppsc Prelims Exam परीक्षा होगी…

ऐसे बढ़ी दो बार तिथि-

पूर्व में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Mppsc Prelims Exam Date 2020) पहले 11 अप्रैल को होना थी. लेकिन मार्च में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे आगे बढ़ाकर 20 जून को प्रस्तावित किया गया. लोक सेवा आयोग को उम्मीद थी कि मई तक कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी और 20 जून 2021 तक आसानी से एमपीपीएससी प्रीलिम्स (Mppsc Prelims Exam) की परीक्षा आयोजित हो जायेगी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा. पीएससी 25 जुलाई को हर हाल में परीक्षा कराना चाहती है, जिससे भविष्य में होने वाली परीक्षाओं को वह समय पर करा सके. कोविड के कारण परीक्षा कैलेंडर गड़बड़ा गया है…..

सोशल मीडिया पर हमें फॉलों करे-

Fb page से जुड़े-https://m.facebook.com/bhaskarjobsindia/

टेलीग्राम पर जुड़े-https://t.me/joinchat/VPS61oRMYG_a7e9g

ट्विटर पर फॉलो करे-https://twitter.com/BhaskarjobsC?s=08

LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं-https://www.linkedin.com/in/bhaskar-jobs-3a82701a7?originalSubdomain=in

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment