MP News

〈Mppsc Recruitments 2022〉⇔ : Click to view MPPSC Jobs…

〈Mppsc Recruitments 2022〉⇔  : MPPSC has released the vacancies for various categories. A good opportunity has come for such youth who are preparing for MPPSC Recruitment 2022. Students preparing for MPPSC should check the website from time to time. If he keeps checking the website of BhaskarJobs, then he can get information about MPPSC Latest Vacancy. MPPSC has invited applications for the post of Insurance Medical Officer and Assistant Registrar. For more details regarding the recruitment check the complete post…


Madhya Pradesh Insurance Medical Officer Recruitment 2022 :- 

‘मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन’ (MPPSC) ने श्रम विभाग के अंतर्गत “Insurance Medical Officer” (बीमा चिकित्सा पदाधिकारी) / “Assistant Surgeon” (सहायक शल्य चिकित्सक) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 74 पदों पर की जाने वाली है. 12 अगस्त 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 सितंबर 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ पे जाकर कर सकते हैं. 

Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Insurance Medical Officer’ / ‘Assistant Surgeon’ को 20,000/- रू से 40,000/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Online apply Start and Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 11 सितंबर 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :- 

जनरल एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 500/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा ओबीसी, एससी-एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को 250/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.

Education and qualification :-

  • अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ‘MBBS’ की डिग्री हासिल की हो.
  • साथ ही ‘मध्यप्रदेश चिकित्सा परिषद’ में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य हैं.

Category Wise total post :-  74

  Category पदों की संख्या
    General       00
      OBC       42
      EWS       05
      SC       04
      ST       23
    Total       74

 

Age Limit :-

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

Selection Process :- 

अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया ‘Interview’ (साक्षरता) के आधार पर की जाने वाली है. यह इंटरव्यू कुल 100 मार्क्स की होगी. इस इंटरव्यू को पास करने के लिए जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 41% तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 31% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. 

Important Links :- 

 

Official Notification Official Notification
Official Website Official Website

 


Mppsc Recruitments 2022 :  Assistant Registrar Recruitment 2022 :- 

‘मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन’ (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत “Assistant Registrar” (सहायक कुलसचिव) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 13 पदों पर की जाने वाली है. 06 अगस्त 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ पे जाकर कर सकते हैं. 

Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Assistant Registrar’ को 20,000/- रू से 40,000/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Online apply Start and Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 06 अगस्त 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 25 अगस्त 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :- 

जनरल एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 500/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा ओबीसी, एससी-एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को 250/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.

Education and qualification:-

  • अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55% अंक के साथ ‘पोस्ट ग्रेजुएशन’ की डिग्री हासिल की हो.

Category Wise total post :- 13

  Category पदों की संख्या
    General       04
      OBC       03
      EWS       01
      SC       02
      ST       03
    Total       13

 

Age Limit :-

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

Selection Process :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 02 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 450 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाली है. इस परीक्षा को पास करने के लिए जनरल एवं ओबीसी को 40% तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस परीक्षा को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू कुल 50 मार्क्स की होगी. अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पे तैयार की जाने वाली है.

Written Exam Syllabus :-

‘Written Exam’ की परीक्षा में कुल 230 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह एग्जाम दो पेपर में ली जाएगी. पेपर-1 में मध्य प्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य, मध्य प्रदेश का भूगोल, मध्य प्रदेश का राजनीति एवं अर्थशास्त्र, समसामयिक घटनाएं एवं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से संबंधित 50 प्रश्न रहने वाले हैं. वहीं पेपर-2 ‘विश्वविद्यालय शिक्षा एवं प्रशासन’ से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए 03-03 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाने वाली है.

Online apply process :- 

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in पे जाएं.
  • यहां आने के बाद ‘Apply Online’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद  Apply लिंक पे क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद ‘Proceed to Register’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी पोस्ट को choose कर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा को फील कर Submit Button पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड सेंड किया जाएगा.
  • इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद अपनी Personal एवं Qualification details को फील कर सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद Qualification से संबंधित सर्टिफिकेट को स्कैन कर अपलोड कर दें.
  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को भी upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य download कर लें.

Important Links :- 

 

Official Notification Official Notification
Official Website Official Website

mppsc mbbs jobs : चिकित्‍सा विशेषज्ञों के 422 पर वैकेंसी

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग के लिए 8 तरह के चिकित्‍सा विशेषज्ञों के 422 पदों पर भर्ती की सूचना जारी कर दी है. इसके लिए 16 सितंबर 2022 से एमपीपीएससी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://mppsc.mp.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है. आवेदन की लास्‍ट डेट 15 अक्‍टूबर 2022 निर्धारित है.वहीं उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट की कॉपी एमपीपीएससी के कार्यालय में दस्‍तावेजों सहित 27 अक्‍टूबर तक जमा करने होंगे.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • ईएनटी विशेषज्ञ-21
  • पैथोलॉजी-34
  • शल्‍य क्रिया विशेषज्ञ-159
  • रेडियोलॉजी विशेषज्ञ-24
  • क्षय रोग विशेषज्ञ-13
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ-29
  • शिशुरोग विशेषज्ञ-128
  • दंत चिकित्‍सा विशेषज्ञ- 14

शैक्षणिक योग्‍यताएं

संबंधित विषय में भारतीय आर्युविज्ञान परिषद द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त पीजी डिग्री या सुपर स्‍पेशलियटि डिग्री अथवा डिप्‍लोमा पीजी या सीपीएस डिप्‍लोमा या समतुल्‍य अर्हता मांगी गई है. मप्र चिकित्‍सा परिषद में स्‍थायी रजिस्‍ट्रेशन. दंत चिकित्‍सा विशेषज्ञ के लिए भारतीय दंत चिकित्‍सा परिषद द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त पीजी डिग्री और मप्र राज्‍य दंत चिकित्‍सा परिषद में स्‍थायी रजिस्‍ट्रेशन…

आवेदन करे

आवेदन के लिए एमपीपीएससी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  http://mppsc.mp.gov.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन अप्‍लाई की प्रक्रिया पूरी करे.

नोटिफ‍िकेशन notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment