jobs in mppsc- आवेदन 30 जनवरी 2022 से शुरू होंगे और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 1 मार्च 2022 निर्धारित है…
BY HARISH BABU
2022-01-09, 12:15:36 AM
Mppsc Recruitments 2022: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Mppsc) के द्वारा यूनानी चिकित्सा अधिकारी के 28 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय नागरिक इस भर्ती में भाग ले सकते है. यूनानी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के जो भी आवेदक आवेदन करना चाहता है, उसे पहले रोजगार पंजीयन कराना अनिवार्य है. रोजगार पंजीयन के बाद ही आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2022 से शुरू होंगे, वहीं ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 3 मार्च 2022 निर्धारित है. यूनानी चिकित्सा पद्धति में सी.सी.आई.एम. द्वारा प्राप्त उपाधि धारी आवेदक भर्ती में आवेदन कर सकते है. इसके अलावा आवेदक का आर्युवेदिक/यूनानी बोर्ड में पंजीयन होना भी आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए पोस्ट पढें…
पद का विवरण-Mppsc Recruitments 2022 -mppsc jobs in hindi
Table of Contents
- पद का नाम- यूनानी चिकित्सा अधिकारी
- श्रेणी-राजपत्रित अधिकारी
- पद की स्थिति- अस्थायी
- Mppsc Jobs Salary सैलरी- रू. 15600-39100 +5400 ग्रेड पे
- शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्व विदयालय से यूनानी चिकित्सा पद्धति में सीसीआईएम द्वारा मान्य स्नातक उपाधि एवं आर्युवेदिक/यूनानी बोर्ड में स्थायी पंजीयन. स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.
- कर्तव्य- चिकित्सा कार्य करना
- आयु सीमा- 21 वर्ष पूरी कर ली हो, लेकिन 40 वर्ष पूर्ण नहीं की हो.
चयन प्रक्रिया-jobs in mppsc-mppsc new vacancy 2022
ओएमआर आधारित परीक्षा होगी. इसके बाद इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद अंतिम परिणाम एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा.
आवेदन की प्रक्रिया-Mppsc Recruitments 2022
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जायेंगे. एमपीपीएससी ओर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किए जा सकते है. ऑनलाइन आवेदन से पहले नोटिफिकेशन चेक करे…
official website | website |
official notification -mppsc recruitment 2022 notification | notification |
mppsc के द्वारा गृह विभाग के लिए 43 पदों पर वैज्ञानिक की निकाली वैकेंसी-mppsc upcoming vacancy 2022-mppsc new vacancy
-आवेदन 25 जनवरी 2022 से शुरू होंगे और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 7 मार्च 2022 निर्धारित है…
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) के द्वारा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोग शाला, (forensic science laboratory) गृह विभाग मध्यप्रदेश के लिए 43 पदों पर वैज्ञानिकों (scientist recruitment 2022) की भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. भारतीय नागरिक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भौतिकी, रसायन और जीव वैज्ञानिक अधिकारी के पद लिए आवेदन 25 जनवरी 2022 से ऑनलाइन किए जा सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 7 मार्च 2022 तय की गई है.अभ्यर्थियों का मप्र में रोजगार पंजीयन अनिवार्य है, आवेदन से पहले पंजीयन करा लें.
पद का विवरण- Mppsc Recruitments 2022
- पद का नाम- वैज्ञानिक अधिकारी भौतिकी (scientific officer physics recruitment 2022)
- विभाग का नाम-गृह विभाग, मप्र
- पद की स्थिति- स्थायी
- सैलरी- लेवल 12, रू. 56100-177500 +5400 ग्रेड पे
- शैक्षणिक योग्यता- भौतिक शास्त्र/कंप्यूटर साइंस/एमसीए/न्यायालयिक विज्ञान में द्वितीय श्रेणी से एमएसससी उपाधि धारी तथा भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र में बीएससी होना चाहिये.
- पद के मुख्य कर्तव्य- विभिन्न आपराधिक प्रकरणो में विशलेष्णात्मक कार्य एवं परीक्षित प्रकरणों की रिपोर्ट तैयार करना तथा सौंप गए विभिन्न कार्य करना.
- अनुभव- शोधकार्य में 2 वर्ष का अनुभव
- आयु सीमा- 21 वर्ष पूरी कर ली हो, लेकिन 40 वर्ष पूर्ण नहीं की हो.
पद का विवरण- Mppsc Recruitments 2022
- पद का नाम- वैज्ञानिक अधिकारी, रसायन (scientific officer chemistry recruitment 2022)
- विभाग का नाम-गृह विभाग, मप्र
- पद की स्थिति- राजपत्रित द्वितीय
- सैलरी- लेवल 12, रू. 56100-177500 +5400 ग्रेड पे
- शैक्षणिक योग्यता- रसायन शास्त्र/न्यायालयिक विज्ञान में द्वितीय श्रेणी में एमएससी.
- पद के मुख्य कर्तव्य- विभिन्न आपराधिक प्रकरणो में विशलेष्णात्मक कार्य एवं परीक्षित प्रकरणों की रिपोर्ट तैयार करना तथा सौंप गए विभिन्न कार्य करना.
- अनुभव- शोधकार्य में 2 वर्ष का अनुभव
- आयु सीमा- 21 वर्ष पूरी कर ली हो, लेकिन 40 वर्ष पूर्ण नहीं की हो.
पद का विवरण- Mppsc Recruitments 2022
- पद का नाम- वैज्ञानिक अधिकारी,जीव विज्ञान (scientific officer biology recruitment 2022)
- विभाग का नाम-गृह विभाग, मप्र
- पद की स्थिति- राजपत्रित द्वितीय
- सैलरी- लेवल 12, रू. 56100-177500 +5400 ग्रेड पे
- शैक्षणिक योग्यता– वनस्पति विज्ञान/प्राणि विज्ञान/जैव रसायन शास्त्र/बायोटेक्नोलॉजी/जेनेटिक्स/न्यायालयिक विज्ञान में द्वितीय श्रेणी में एमएसससी की डिग्री एवं बीएससी में वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, रसायन शास्त्र में बीएससी की डिग्री.
- पद के मुख्य कर्तव्य– विभिन्न आपराधिक प्रकरणो में विशलेष्णात्मक कार्य एवं परीक्षित प्रकरणों की रिपोर्ट तैयार करना तथा सौंप गए विभिन्न कार्य करना.
- अनुभव- शोधकार्य में 2 वर्ष का अनुभव
- आयु सीमा- 21 वर्ष पूरी कर ली हो, लेकिन 40 वर्ष पूर्ण नहीं की हो.
- चयन– वैज्ञानिक अधिकारी की भर्ती साक्षात्कार के आधार पर होगी. न्यूनतम उत्तीर्णांक 41 प्रतिशत निधारित हैं.अंतिम परिणाम एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा.
आवेदन की प्रक्रिया-
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जायेंगे. एमपीपीएससी ओर एमपीऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किए जा सकते है. ऑनलाइन आवेदन से पहले नोटिफिकेशन चेक करे…
official website -mppsc recruitment 2022 apply online | website |
official notification | notification |
व्याख्याता मनोविज्ञान के पद पर आवेदन आमंत्रित -Mppsc Recruitments 2022-mppsc professor recruitment 2022
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने psychology के professor के पद पर भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए है. मान्यता प्राप्त विश्व विदयालय से मनोविज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.पीएचडी धारी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी. जेल विभाग के लिए एमपीपीएससी के द्वारा व्याख्याता मनोविज्ञान की भर्ती की जा रही हैं. राजपत्रित पद पर नियुक्ती दी जायेगी. व्याख्याता मनोविज्ञान के पद पर 56100-177500 वेतनमान दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिटिफिकेशन का अध्यन करे, नोटिटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया हैं.
official website | website |
official notification | notification |
शाखा अधिकारी/संपदा प्रबंधक परीक्षा (MBA JOBS IN MP) (GOVERNMENT JOBS FOR MBA)-mppsc next vacancy
MPPSC के द्वारा शाखा अधिकारी (ESTATE OFFICER) के कुल 11 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह भर्ती हाउसिंग बोर्ड के लिए निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2022 से शुरू हो जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 3 मार्च 2022 है. आवेदक को आवेदन से पहले यह चेक करना जरूरी है कि उसका रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन है या नहीं. आवेदन के पहले मप्र के रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराना आवश्यक है…
पद का विवरण- Mppsc Recruitments 2022-mppsc latest vacancy
- विभाग का नाम- मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल
- पद का नाम- शाखा अधिकारी/संपदा मैनेजर
- श्रेणी- राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
- वेतनमान- 15500-39100+5400 ग्रेड पे, महंगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते
- कर्तव्य- अधिकारी द्वारा आवंटित कार्य का निवृहन, संपत्ति विक्रय, लीज रेंट, किराया, बकाया, वसूली, तहसीलदार की शक्तियों का प्रयोग
- शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में एमबीए (MBA JOBS IN MP)
- आयु सीमा- न्यूनतम आयु सीमा 21 और 40 वर्ष से कम
नोट:- आवेदन से पहले एक बार नोटिफिकेशन का अध्यन अवश्य कर लें,
official website | website |
official notification | notification |