MPUDC Vacancy 2021- मप्र अर्बनडेवलपमेंट कंपनी में होने वाली है इंजीनियरों की भर्ती
online desk, bhopal
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (MPUDC Vacancy 2021) में सौ से ज्यादा इंजीनियरों की भर्ती होने वाली है. यह भर्ती संविदा पर होने वाली है. कोविड संक्रमण के कम होते ही कंपनी के द्वारा इंजीनियरों की भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला जा सकता है. विभाग के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. इससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होगा. लंबे समय से प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों से पास आउट युवा सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है. चुनिंदा पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर इंजीनियरिंग ग्रेज्यूट हमेशा शिकायत करते है. इस शिकायत को सरकार काफी हद तक दूर करने जा रही है. लंबे समय से एक साथ प्रदेश में सौ से ज्यादा इंजीनियरों की भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं निकला है. प्रदेश के पीचएई, पीडब्ल्यूडी,जल संसाधन, नगरीय विकास विभाग में हजारों की संख्या में इंजीनियरों के रिक्त पद है. इन पदों को नहीं भरा जा रहा है. राज्य सरकार के द्वारा अधिकांश काम टेंडर के माध्यम से कराए जा रहे है. खास बात तो यह है कि निर्माण कार्य तो करोड़ों के हो रहे है, लेकिन उनकी निगरानी के लिए राज्य सरकार के पास अफसरों की कमी बनी हुई है. प्रदेश में काम रहे कर्मचारी संगठन लगातार सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे है. पिछले कई सालों में सैकड़ों मेमोरेंडरम सरकार को सौंपे गए है. उन मेमोरेंडरम पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. अब मप्र अर्बन डवलपमेंट कंपनी (MPUDC Recruitment 2021) के द्वारा इंजीनियरों की भर्ती की शुरूआत के बाद अन्य विभागों में भी भर्ती निकलेगी. युवाओं को सलाह दी जाती है कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो अपनी तैयारी जारी रखे. संभवत: इस बार भर्ती निकलेगी, तो युवाओं को तैयारी के लिए समय पर्याप्त नहीं मिल पायेगा. कोविड के कारण परीक्षा कैंलेंडर पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. इसलिए जो भी परीक्षाएं होगी, वह जल्दी होगी.
Mpudc, Bhopal Office Address-Madhya Pradesh Urban Development Company Limited
Amarkantak Bhavan press Complex MP Nagar Bhopal 462004
- + 917552763060,61
- info@mpudc.co.in
- mpudc.co.in
MPUDC Managing Director-निकुंज कुमार श्रीवास्तव (nikunj kumar shrivastav)
MPUDC full form- Madhya Pradesh Urban Development Company Limited
(Department of Urban Development and Housing, Government of Madhya Pradesh)