SELF EMPLOYMENT

कोरोना के कारण नौकरी चली गई है, तो आपके लिए ही है मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना

कोरोना के कारण नौकरी चली गई है, तो आपके लिए ही है मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना

by Sachin Baviskar 

भोपाल। क्‍या आप भी दस से पांच बजे तक की जॉब से संतुष्‍ट नहीं है। आप भी महंगी गाडियों में सवारी करना चाहते है?

आप भी चाहते है कि साल में एक बार विदेश यात्रा की जाये। क्‍या आप भी फिक्‍स सैलरी से खुश नहीं है, तो आप बिजनेस क्‍युं नहीं करते है।

ये सवाल खुद से पूछे। हो सकता है जवाब हां में मिल जाये। वैसे बिजनेस करने के लिए कोई उम्र नहीं होती है। 

दुनिया के बडे बिजनेस चालीस पार उम्र के लोगों द्वारा शुरू किए है। इसलिए उम्र या शिक्षा को लेकर कतई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आपको बस मन में तय करना है कि आप बिजनेस करना चाहते है। आज के समय सबकुछ ऑन लाइन हो गया है।

ऑन लाइन ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। लोन अप्रूवल होने के बाद अपने सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा दीजिये।

आपकी मेहनत और लगन से ईश्‍वर, गॉड, अल्‍लाह, गुरूनानक साहेब जरूर खुश होंगे और आपकी मदद करेंगे।

आज हम आपको सरकार की स्‍वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे है। 

 

मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना एवं मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना

 

 

योजना का लाभ केवल नवीन उदयमी को मिलेगा। ऐसे युवक युवतियां जो कम से कम पांचवीं कक्षा पास हो।

18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो, वह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

इसके अंतर्गत 50 हजार से 10 लाख तक ऋण (लोन) की पात्रता होगी। योजना के लाभ लेने वाले के लिए आय का कोई बंधन नहीं है।

 सामान्‍य वर्ग के लिए परियोजना का 15 प्रतिशत, एससी एसटी, पिछडा वर्ग, महिला एवं अल्‍पसंख्‍यकों के लिए परियोजना का 30 प्रतिशत  वित्‍तीय सहायता दी जायेगी।

वहीं परियोजना लागत का पांच प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से तथा महिला उदयमी के लिए छह प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम सात वर्षों तक ब्‍याज अनुदान दिया जायेगा।

मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना के तहत उदयोग विनिर्माण, सेवा एवं व्‍यवसाय की समस्‍त परियोजानाएं बैंक ऋण गारंटी के लिए पात्र है।

इस योजना का क्रियान्‍वयन एमएसएमई विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पिछडा विभाग द्वारा किया जायेगा।

 

मुख्‍यमंत्री युवा उदयमी योजना एवं मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना

 

 

योजना का लाभ केवल नवीन उदयमों की स्‍थापना के लिए मिलेगा। परियोजना की लागत 10 लाख से 2 करोड़ तक होना चाहिये।

ऐसे युवा जो दसवीं कक्षा पास हो ओर 18 से 45 वर्ष की आयु के हो, आवेदन कर सकते है।

परियोजना के पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से तथा महिला उदयमी के लिए 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम सात वर्षों तक ब्‍याज अनुदान दिया जायेगा।

इस योजना का क्रियान्‍वयन एमएसएमई विभाग, अनु‍सूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा किया जायेगा।

 

मुख्‍यमंत्री कृषक उदयमी योजना एवं मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना

 

 

इस योजना का लाभ किसान पूत्र एवं पूत्री द्वारा नवीन उदयोग के लिए किया जा सकता है।

 ऐसे युवा जो 18 वर्ष से 45 वर्ष के हो और दसवीं की कक्षा उत्‍तीर्ण हो।

वह इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

परियोजना की लागत 10लाख से 2 करोड तक होना चाहिये।

सामान्‍य वर्ग के लिए पूंजीगत लागत का पंद्रह प्रतिशत तथा बीपीए के लिए पूंजीगत लागत का 20 प्रतिशत मार्जिन मनी सहायता दी जायेगी। 

परियोजना लागत का पांच प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से तथा महिला उदयमी के लिए छह प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम सात वर्षों तक ब्‍याज अनुदान दिया जायेगा।

उदयोग विनिर्माण क्षेत्र एवं सेवा क्षेत्र से संबंधित कषि आधारित परियोजनाएं- एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्‍ड स्‍टोरेज, केटल फीड, पोल्‍टी फीड  फलोर मिल सहित परियोजनाओं को योजना का लाभ मिलेगा।  

 

मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना एवं मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना

 

 

इस योजना के अंतर्गत समाज के सबसे गरीब लोगों को कम लागत के उपकरण और कार्यशील पूंजी उपलब्‍ध कराई जायेगी।

परियोजना लागत 50 हजार है। शैक्षणिक योग्‍यता का कोई प्रावधान नहीं है। योजना का लाभ 18 वर्ष से 55 वर्ष तक लोग उठा सकते है।

केश शिल्‍पी, स्‍ट्रीट वेंडर हाथ ठेला चालक, रिक्‍शा चालक, कुमार आदि परियोजना का लाभ उठा सकते है। 

 

Central govt scheme

Prime Ministers Employment Generation Programme,PMEGP

प्रधानमंत्री रोजगार सजन कार्यक्रम  पीएमईजीपी एवं मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना

 

 

इस योजना का क्रियान्‍वयन नेशनल लेवल पर खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्री (केवीआईसी) , राज्‍यों में केवीआईसी डायरेक्‍टर्स एवं  जिला उदयम केद्र (डीआईसी) द्वारा किया जायेगा।

योजना के अंतर्गत हितग्राही के खाते में सीधे राशि पहुंच जायेगी।

योजना के अंतर्गत उत्‍पादन क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख रूपए की वित्‍तीय सहायता की जायेगी।

ऐसे युवा जो कम से कम 18 साल के हो और आठवीं कक्षा पास हो, पीएमईजीपी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

योजना के लिए आवेदन ऑन लाइन किया जा सकता है। इसका लिंक है- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp

 

क्रेडिट गारंटी ट्रस्‍ट फंड फोर माइक्रो एंड स्‍माल इंटरप्राइजेस सीजीटीएसएमई Credit Guarantee Trust Fund for Micro &Small Enterprises (CGTSME)

 

भारत सरकार के एमएएसएमई विभाग और सिडबी द्वरा इस फंड को स्‍थापित किया है।

75 प्रतिशत तक की गारंटी केंद्र सरकार और सिडबी द्वारा बैंक को दी जा रही है।

इसके तहत एक करोड़ तक का लोन कोलेटरल फ्री लोन एमएसएमई इंडस्‍टीज को दिया जा रहा है।

पूराने एवं नए उदयम इस योजना के लिए पात्र है। आवेदन करने के लिए इस  www.dcmsme.gov.in/schemes/sccrguarn.htm पर क्लिक करे। 

 

 इंटर सब्सिडी एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट (आइएसईसी) -Interest Subsidy Eligibility Certificate (ISEC)

 

यह स्‍कीम खादी एवं पॉलीस्‍टर को बढावा देने के लिए लाई गई है।

केवीआईसी में रजिस्‍टर्ड संस्‍थाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

(आइएसईसी) सर्टिफिकेट प्राप्‍त संस्‍थाएं बैंक में इसके लिए आवेदन कर सकती हे।

 

FAQ प्रश्‍न जिनके उत्‍तर आप जानना चाहते है

 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार लोन योजना के तहत लोन अप्रूवल होने के बाद भी बैंक लोन नहीं दे रही क्या करें?

 

मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना के तहत अप्रूवल होने के बाद भी बैंक नहीं दे रही है, तो आप संबंधित बैक प्रबंधक बैकिंग लोकपाल, जिला कलेक्‍टर के पास शिकायत कर सकते है।

जिला कलेक्‍टर अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए बैंक को लोन देने को बाध्‍य कर सकता है।

कलेक्‍टर संबंधित बैंक की शिकायत आरबीआई या केंद्र सरकार को कर सकता है।

संभव है कि आरबीआई बैंक को चेतावनी जारी कर दे। इन उपायों को अपना कर लोन ऋण प्राप्‍त कर सकते है। 

 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बैंक अगर लोन न दे तो क्या करें?

 

पहले आपको ये समझना होगा कि बैंक्‍स किन आधार पर लोन देती है, और न ही।

स्‍कीम को ध्‍यानपूर्वक पढे और बैंक द्वारा चाहे गए सभी कागजातों के साथ लोन मैनेजर से मिले।

अपने प्रोजेक्‍ट के बारे में मैनेजर को बताए। बैंक मैनेजर को बताए कि किस तरह लोन मिलने पर वह समय पर अपनी किश्‍ते चुका सकता है।

बैंक मैनेजर संतुष्‍ट होने पर आपको लोन देने के लिए तैयार हो जायेंगा। आपको मैनेजर को कन्‍वेंस करना होगा। 

 

स्‍वरोजगार बिजनेस है या नहीं- self employment business hai ya nahi hai

 

स्‍वरोजगार बिजनेस ही है। सामान्‍यतौर पर छोटे स्‍केल पर  स्‍वरोजगार कहा जाता है, जब स्‍वरोजगार बडा हो जाता है, तो उसे बिजनेस कहा जाता है। दोनों में कोई ज्‍यादा फर्क नहीं है। 

स्‍वरोजगार से स्‍वाभिमान कैसे ला सकते है?

 

जब हम कोई छोटा सा स्‍वरोजगार स्‍वयं की हिम्‍मत और रिस्‍क पर करते है, तो स्‍वत ही स्‍वाभिमान आ जाता है।

हम किसी पर निर्भर रहने के बजाय स्‍वयं का काम करते है।

स्‍वाभिमान भी यहीं सिखाता है कि किसी पर नहीं स्‍वयं पर निर्भर बनो।

 

स्‍वरोजगार करने के लिए लेखांकन का ज्ञान होना जरूरी है?

 

स्‍वरोजगार करने के लिए लेखांकन के ज्ञान की आवश्‍यकता नहीं है। कोई आठवीं दसवीं पास युवा भी स्‍वरोजगार कर सकता है।

सामान्‍यत बिजनेस की समझ होना आवश्‍यक है। ऐसे कई बडे बिजनेस मेन हुए है, जो केवल पांचवीं पास है।

कभी कॉलेज तक नहीं जा पाए। इसलिए मन को तैयार कर स्‍वरोजगार कीजिये।

About the author

Bhaskar Jobs

2 Comments

Leave a Comment