Rbi jobs in mumbai-पोस्ट ग्रेज्युट युवा इस भर्ती में भाग ले सकते है. आवेदन करने से पहले इस पोस्ट को और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े…
By harish babu
- NARCL Mumbai Recruitment 2022: आरबीआई की तहत आने वाली ‘National Assets Reconstruction Company Limited’ (NARCL) ने Chief Investment Officer, Chief Operating Officer, Investment Managers, Investment Analysts, HR, Manager एवं Secretary के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन केवल ऑनलाइन ही करना होगा. कुल 13 पदों पर भर्ती की जा रही है.15 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की लास्ट डेट 2 मार्च 2022 निर्धारित है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म NARCL की official website www.iba.org.in से डाउनलोड कर तथा इसे भरकर इनकी ऑफिशियल ईमेल careers@narcl.co.in पर भेज सकते हैं. भर्ती की आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता तथा उम्र सीमा सहित सभी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे़…
Application Fee :-
NARCL Mumbai Recruitment 2022 के अंतर्गत इस भर्ती में किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
ऑनलाइन आवेदन की Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 फरवरी 2022 से स्टार्ट हो गई है. 2 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
NARCL Mumbai Recruitment 2022 के लिए education qualification :-
- Chief Investment Officer / Chief Operating Officer / Investment Managers / Investment Analysts / HR पद के लिए :- इन सभी Post के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और उनके पास CA / CFA / MBA / HR की डिग्री होनी चाहिए.
- Manager (Legal) पद के लिए – इसके लिए अभ्यर्थी के द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल की हो.
- Manager (Compliance & CS) पद के लिए – इसके लिए अभ्यर्थी के द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन तथा Company Secretary की डिग्री हासिल की हो.
- Manager (IT Services) पद के लिए – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Tech में Graduate की डिग्री हासिल की हो.
- Secretary पद के लिए – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की डिग्री हासिल की हो.
- अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े।
Post Wise पदों की संख्या :- NARCL Mumbai Recruitment 2022
Post | पद की संख्या |
Chief Investing
Officer |
1 |
Chief Operating
Officer |
1 |
Investment Manager | 3 |
Investment Analysts | 3 |
HR & Admin
Manager |
1 |
Manager (Legal) | 1 |
Manager
(Compliance & CS) |
1 |
Manager (IT) | 1 |
Secretary | 1 |
Total | 13 |
अभ्यार्थियों की Age Limit :-
Post | Age
Between |
Chief Investing
Officer |
45 years to 55 years |
Chief Operating
Officer |
45 years
to 55 years |
Investment Manager | 35 years to 50 years |
Investment Analysts | 28 years to 40 years |
HR & Admin
Manager |
32 years to 45 years |
Manager (Legal) | 32 years to 45 years |
Manager
(Compliance & CS) |
32 years to
45 years |
Manager (IT) | 32 years to 45 years |
Secretary | 32 years to 50 years |
NARCL Mumbai Recruitment 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया में कोई एग्जाम नहीं होने वाली है, बल्कि अभ्यर्थियों को उनके मेरिट और क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस के अनुसार चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों को उनके एकेडमिक कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी को Interview or Group Discussion के लिए बुलाया जाएगा.
NARCL Mumbai Recruitment 2022 online apply process :-
- अभ्यर्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.iba.org.in पर जाएं.
- यहां आने के बाद ‘Application Form’ को डाउनलोड करने के लिए ‘National Assets Reconstruction Company Limited’ के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- ऐसा करने पर आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा.
- अब अपने फॉर्म को फिल करें। इसमें सबसे पहले अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एज, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को भर दें.
- इसके बाद अपनी address details, qualifications details एवं experience details को भी fill कर दें.
- इसके बाद अपनी नवीनतम कलर फोटो को एप्लीकेशन फॉर्म पे पेस्ट कर उस पर क्रॉस सिग्नेचर कर दें.
- अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म और एक रिज्यूम को अटैच करके इनके ऑफिशल ई-मेल careers@narcl.co.in पर send कर दें.
Important Links :- NARCL Mumbai Recruitment 2022
Application Form | Application Form |
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |
careers@narcl.co.in |