Education MP News

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2021-22 -The National Means-cum-Merit Scholarship Scheme’ (NMMSS)

मध्य प्रदेश में कक्षा आठवीं में अध्‍यन कर रहे है विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 का आयोजन दिनांक 06 नवंबर 2022 को किया जा रहा है..


राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट परीक्षा 2021 आवेदन पत्र की प्रारंभ एवं अंतिम तिथि :- last date (NMMSS) 

ऑनलाइन आवेदन एमपीऑनलाइन कियोस्‍क के माध्‍यम से कर सकते है. एमपीऑनलाइन की वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है.

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा योजना के लिए आवेदन शुल्क :-fees for (NMMSS)

 किसी भी विद्यार्थी को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। यह बिल्कुल निःशुल्क है, इसमें कोई भी छात्र भाग ले सकता हैं.

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा योजना के लिए पात्रता :- The National Means-cum-Merit Scholarship Scheme Eligibility 

 ऐसे विद्यार्थी जो मध्य प्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त अथवा स्थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2022-23 में कक्षा 8 के नियमित रूप से अध्ययन करने वाले हो। ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा के पात्र होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कक्षा सातवीं में कम से कम ‘c’ grade प्राप्त किया हो और उनके अभिभावकों की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए (1.50 लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा योजना में आरक्षण :- reservation for (NMMSS)

 विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त अभ्यर्थियों को जिलेवार आरक्षण दिया जाएगा।

 परीक्षा का पाठ्यक्रम :- syllabus (NMMSS)

 विद्यार्थियों के लिए इस छात्रवृत्ति चयन परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं रखा गया है। प्रश्न सातवीं एवं आठवीं कक्षा के सामन होगें।

 परीक्षा का माध्यम :-

 परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों होगा। आप अपनी इच्छा से दोनों में से कोई एक माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं।

 परीक्षा का दिनांक एवं दिन :-

 विद्यार्थियों की परीक्षा दिनांक 06 /11 / 2022 को रविवार के दिन होगी।

 परीक्षा का समय :-

  •  MAT के लिए प्रातः 10.45 से 12.30 बजे तक।
  •  SAT के लिए दोपहर 12:30 बजे से 2.15 तक का समय दिया जाएगा।

  

परीक्षा अवधि प्रश्नों की संख्या अधिकतम संख्या
मानसिक योग्यता परिक्षण (MAT)   90

 मिनट

  90   90
शैक्षणिक योग्यता परीक्षण (SAT)   90

 मिनट

  90   90

 इन सब्‍जेक्‍ट को तैयार करे, यहां से पूछे जा सकते है प्रश्‍न-

  1.   मानसिक योग्यता के अंतर्गत वर्गीकरण, श्रृंखला, समजातता आकृति, अवबोधन, छुपी ही आकृतियों, कोडन-विकोडन एवं खंड समुच्चय समस्या सुलझाने संबंधित कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2.    शैक्षणिक योगिता के अंतर्गत विज्ञान के 35 प्रश्न, सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न और गणित के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

पूछे जायेंगे 180 सवाल-

परीक्षा दो शिफ्टोंं में होगी. पहली शिफ्ट में सुबह 10.45 से दोपहर 12.30 बजे तक मानसिक योग्‍यता का परीक्षण किया जायेगा. इसमें 90 प्रश्‍न पूछे जायेंगे. दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12.30 से 2.15 तक शैक्षणिक योग्‍यता का परीक्षण होगा.इसके लिए 90 प्रश्‍न पूछे जायेंगे. दोनों पेपर के बीच विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने की अनुमति नही रहेगी. सामान्‍य वर्ग के लिए क्‍वालिफाइंग नंबर 72 और एससी, एसटी व निशक्‍तजन वर्ग के लिए 58 तय किए गए है.

 आवेदन की प्रक्रिया :-National Means-cum-Merit Scholarship Scheme’ apply process-राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा योजना-नेशनल मीन्‍स कम मेरिट स्‍कॉलरशिप form 2022-2023

  1.   इस परीक्षा का आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा ना कि डाक एवं इसे मैनुअल तरीके से।
  2.    विद्यार्थी आवेदन की हार्ड कॉपी एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केंद्र पर जाकर या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
  3.    विद्यार्थी इन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं वहां पर शिक्षा केंद्र के मोनो पर क्लिक करें क्लिक करने पर NMMSS लिंक मिलेगी। लिंक को क्लिक करने से आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
  4.    विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी पूरी तरह भरने एवं उसके साथ जाति प्रमाण पत्र एवं निशक्त प्रमाण पत्र संलग्न कर संबंधित प्रधानाध्यापक या संकुल प्राचार्य के द्वारा सत्यापन करवा लें।
  5.    इसके बाद विद्यार्थी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क के पास ले जाकर ऑनलाइन एंट्री करवा लें।
  6.    आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ कक्षा सातवीं का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र, SC/ST/निशक्त प्रमाण पत्र की छाया प्रति संकुल प्राचार्य को जमा कर दें।
  7.    आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद आपको दो प्रतियों में रसीद प्राप्त होगी। एक प्रति को अपने पास रखें एवं दूसरे प्रति,आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अवश्य जमा कराएं।

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment