Education

New Admission in Ignou : Application start for July session 2022…

admission in ignou university: Admission has been started by IGNOU at the graduate, post graduate, diploma, certificate level, students who want to take admission in the courses run by IGNOU can apply online, for this they have to visit the official website…


New Admission in Ignou : इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविदयालय (ignou) के द्वारा 230 से भी अधिक academic courses में जुलाई सत्र 2022 के लिए admission start हो गया हैं. इस सत्र के लिए admission process पूर्णतः ऑनलाइन रखी गई हैं. ऐसे विद्यार्थी जो ignou  के courses में प्रवेश लेना चाहते है, वह इग्‍नू की official website पर अपने प्रमाण पत्रों को अपलोड कर तथा डिजिटल माध्यम से शुल्क का भुगतान कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. इग्नू क्षेत्रीय निदेशक, भोपाल डॉ. बिनी टॉम्स ने बताया कि graduation level पर choice based credit system के अंतर्गत, 14 विधाओं में सामान्य स्नातक तथा 14 विषयों मे ऑनर्स उपाधि के साथ स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्‍ध हैं.

admission in ignou for ma – how to get admission in ignou for ba-New Admission in Ignou 

इस सत्र से उर्दू में बी0ए0 ऑनर्स की भी उपाधि प्रारंभ की गई हैं. post-graduate पर 48 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें एम0ए0 ज्योतिष, संस्कृत, उर्दू, पर्यावरण विज्ञान, पत्रकारिता, जेडर स्टडिज, ग्रामिण विकास, मानव विज्ञान, परामर्श, हिन्दी में व्यवसायिक लेखन, नवीनिकरण उर्जा एवं पर्यावरण तथा अन्य विषय सम्मिलित हैं. post-graduate diploma level पर 48 पाठ्यक्रम एवं post-graduate certificate स्तर पर 15 पाठ्यक्रम, डिप्लोमा स्तर पर 25 तथा 06 माह के 70 सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम जुलाई सत्र में शुरू हो जायेंगे.

Admission in ignou for MBA without entrance exam-

जुलाई सत्र में एम.बी.ए. पाठ्यक्रम में भी प्रवेश बिना किसी प्रवेश परीक्षा के प्रदान किया जाएगा। इग्नू के एम.बी.ए. एवं एम.सी.ए. पाठ्यक्रमों को ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्रदान की गई हैं। इन पाठ्यक्रमों को पूर्णतः संशोधित कर नवीन बनाया गया हैं.  

Certificate course in foreign languages ​​started-New Admission in Ignou 

इग्नू में अनेक भाषाओं जैसे फ्रेचं, जर्मन, रुसी, उर्दू एवं फारसी में भी 06 माह का पाठ्यक्रमों का संचालन भी किया जा रहा है. संस्कृत भाषा के ज्ञान हेतु संस्कृत संभाषण में भी प्रमाण पत्र उपलब्‍ध हैं. कुछ पाठ्यक्रमों को पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जा रहा है. यदि छात्र ऑनलाइन माध्यम का विकल्प चुनते है तो उन्हें पाठ्य सामग्री तथा समस्त शैक्षिणिक गतिविधियां ऑनलाइन रखी जाएगी. इन पाठ्यक्रमो मे से मुख्यतः पर्यटन संबधित , गाँधी और शांति अध्ययन , विदेशी भाषा एवं हिन्दी तथा अनुवाद अध्ययन, प्रबंधन, एम.सी.ए. के परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमो को ऑफ़लाइन मोड से भी अध्ययन कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने से विद्यार्थियों को अपने समय एवं स्थान के स्वत्रंता के अनुसार अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा।

how to apply ignou admission : 

अगर आप इग्‍नू के द्वारा चलाये जा रहे कोर्सेस में प्रवेश लेना चाहते है, तो आपको इग्‍नू की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. आपको अपने शैक्षिक योग्‍यताओं से संबंधित डॉक्‍यूमेंटस को अपलोड करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन कंपलीट होने पर शुल्‍क जमा करना होगा. आवेदन फीस जमा होने पर ही प्रवेश सफल माना जायेगा. वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है.

can i get admission in ignou now : 

जी, हां जुलाई सत्र के लिए इग्‍नू कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है. इच्‍छुक युवाओं को इग्‍नू की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है.

ignou official website :  apply online here 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment