NHM MP

Nhm Mp Cho Vacancy 2021- मध्‍यप्रदेश में 2850 पोस्‍ट पर कम्‍यूनिटी हैल्‍थ ऑफ‍िसर की भर्ती, सैलरी 25 हजार 500 रूपये….

Nhm Mp Cho Vacancy 2021- मध्‍यप्रदेश में 2850 पोस्‍ट पर कम्‍यूनिटी हैल्‍थ ऑफ‍िसर की भर्ती, सैलरी 25 हजार 500 रूपये….

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन मध्‍यप्रदेश (Nhm Mp) द्वारा बैकलॉग रिक्त (backlog post) पदों के विरुद्ध संबंधित वर्गों के उम्मीदवारों से 6 माह सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन के लिए मप्र के मूल निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है.चयनित उम्मीदवारों को उक्‍त प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय संस्थाओं पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Nhm Mp Cho Vacancy 2021)पर पद पर संविदा नियुक्ति दी जाएगी. कुल 2850 पोस्ट पर जून 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच चयन किया जाएगा.चयन परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये एनएचएम की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.nhmmp.gov.in/ या https://www.sams.co.in/ पर देख सकते है. चयन पूरी तरह से ऑनलाइन (nhm mp online) लिखित परीक्षा के आधार पर आधारित होगा. आयु गणना 1 मई 2021 से होगी.

community health officer के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्‍यताएं -Nhm Mp Vacancy 2021

ऐसे आवेदक जिनके पास बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/जीएनएम/बीएएमएस की डिग्री हो, वह कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है.

community health officer पद के लिए आयु सीमा-Nhm Mp Cho Vacancy 2021

सीएचओ की पोस्‍ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिये.अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ शारीरिक रूप से दिव्यांग तथा महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट रहेगी. आवेदक के पास म प्र का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए.

मानदेय-

 nhm की भर्ती के अंतर्गत (community health officer) कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (संविदा) के पद पर नियुक्ति पश्‍चात मानदेय 25000 रुपये प्रतिमाह एवं कार्यभारित प्रोत्साहन राशि अधिकतम 15000 प्रतिमाह दिया जाएगा.

सीएचओ पद का विस्‍तृत विवरण

पद का नाम कुल पद
कम्‍यूनिटी हैल्‍थ ऑफ‍िसर 2850

  आवेदन की प्रारंभिक तिथि ; 15 मई 2021 

आवेदन की अंतिम तिथि ;     31 मई 2021 

 community health officer के लिए चयन प्रक्रिया 

 परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी. इसमें किसी कैंडिडेट का फेवर नहीं किया जायेगा. Community Health Officer (CHO), के लिए रिटन एग्‍जाम देना होगा. कैंडिटेड का सलाह दी जाती है कि वह एग्‍जाम देने से पहले अच्‍छी तरह से रूल बुक का अध्‍यन कर ले.  

 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन http://www.nhmmp.gov.in/Vacancy.aspx
ऑफ‍िशियल वेबसाईट http://www.nhmmp.gov.in/
ऑन लाइन आवेदन http://www.nhmmp.gov.in/
एडमिट कार्ड डाउनलोड http://www.nhmmp.gov.in/
एनएचएम भर्ती रूल बुक http://www.nhmmp.gov.in/WebContent/HR/Rule_Book_CHO.pdf

Nhm Mp Admit Card के लिए यहां-  क्लिक करे

 Nhm Mp Contact Number या Nhm Mp Helpline Number- यहां क्लिक करे

भोपाल में स्‍टॉफ नर्स की वैकेंसी- staff nurse vacancy in bhopal, jobs in bhopal

गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में स्टाफ नर्स की संविदा पर भर्ती की जा रही है. आवेदन गांधी महाविद्यालय की वेबसाइट- http://www.gmcbhopal.net/Advertiesment.asp पर नोटिफ‍िकेशन अपलोड कर दिया गया है. नोटिफिकेशन का अध्ययन कर आवेदन करने की सलाह दी जाती है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई 2021 है. आवेदन करने के पूर्व अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये, आरक्षित श्रेणी के लिए 800 रुपये चिकित्सा विद्यालय के खाते में जमा करना होगा.खाते की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गयी है.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment