UPSC

Upsc prelims exam -गंभीर छात्र ही दे यूपीएससी

भीड़ कम करने के लिये यूपीएससी ने दी नई व्यवस्था

upsc prelims exam 2020-यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, यूपीएससी ने गंभीर छा़त्रों को ही परीक्षा देने को कहा है। भीड़ में परीक्षा देने वाले छात्रों को इससे बाहर रखा जा रहा है। दरअसल पचास से अधिक फीसदी छात्र ऐसे होते है, जो नाम के लिये (upsc prelims exam 2020) परीक्षा देते है।

Upsc exam-प्रीलीम्स परीक्षा स्थगित हुई

Upsc prelims exam 2020-कुछ छात्रों के तर्क होते है कि एक्जाम देने से अनुभव हो जायेगा। वहीं कुछ छात्रों की तैयारी पचास फीसदी हो पाती है, और वह भाग्य के सहारे परीक्षा देने चले जाते है।इससे यूपीएससी की दिक्कतें बढ़ जाती है। यूपीएससी को आवेदन के अनुसार परीक्षा की तैयारी करना होती है।

 

इसके लिये बहुत संसाधन का उपयोग होता है। यूपीएससी (upsc prelims exam 2020)  ने नई व्यवस्था देते हुए बताया है कि एक्जाम से विदड्राल का विकल्प दिया है। इसके लिए प्रक्रिया बताई गई है। यूपीएससी का कहना है कि प्री परीक्षा (upsc prelims exam 2020) के लिये आवेदन करने वाले दस लाख में से पचास फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा में भाग लेते है।

यूपीएससी को वेन्यू, प्रिंट पेपर और परीक्षकों की व्यवस्था पर लाखों रूपये खर्च करना पड़ते है।आयोग ने उन उम्मीदवारों को विदड्राअल की सुविधा 12 से 18 मार्च तक दी है, जो परीक्षा में भाग लेना नहीं चाहते है। वहीं जो परीक्षा देने जा रहे हैं, उन्हें यूपीएससी ने सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन आईडी के साथ अपनी सबमिट की गई रजिस्ट्रर्ड एप्लीकेशन की पूरी डिटेल अवश्य रूप से दें। अधूरी एप्लीकेशन में विद्ड्राअल approval नहीं होगा।

ई-मेल आईडी एक्टिव होना चाहिये

विदड्राअल से पहले आपका रजिस्टर्ड नंबर और सबमिट की गई ईमेली आईडी एक्टिव होनी चाहिये। रजिस्टर्ड मोबाइल पर नंबर और ईमेल आईडी पर अलग अलग ओटीपी भेजे जायंेगे। ये केवल 30 मिनट के लिये मान्य होंगे। विदड्राअल रिक्वेस्ट तभी मान्य होगी, जब यह ओटीपी डिटेल वैलिड हो जायेगी।

एप्लीकेशन वापस लेने के बाद बदलाव संभव नहीं-

ओटीपी जनरेट करने की रिक्वेस्ट 18 मार्च को शाम साढ़े पांच बजे तक स्वीकृत होगी। एप्लीकेशन वापस लेने की रिक्वेस्ट स्वीकृत होने के बाद कैंडिडेट को रसीद लेनी होगी। एक बार एप्लीकेशन वापस लेने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। एप्लीकेशन स्वीकृत होने के बाद मैसेज और ऑटो जनरेटेड ईमेल उम्मीदवार को भेजा जायेगा।

फीस रिफंड नहीं होगी-

इधर यूपीएससी ने बताया है कि विद्ड्राअल पर फीस रिफंड नहीं होगी। यूपीएससी ने यह भी नहीं बताया है कि विदड्राअल लेने पर अटैम्प माना जायेगा या नहीं। इस पर अभी स्पष्टीकरण आना बाकी है।

Upsc prelims exam date के बारे में अधिक जानकारी के लिये करे official website पर click

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment