〈Pradhan Mantri Rojgar Srijan Yojana〉 ⇔ : प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के लिए आवेदन करने के लिए आपको PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. PMEGP योजना के तहत आप व्यवसाय के लिए लोन ले सकते है. इस योजना के अंतर्गत 50 लाख रूपये तक का लोन बैंक के द्वारा प्राप्त कर सकते है. योजना में 35 प्रतिशत तक सरकार अनुदान देती है. योजना के लिए पात्रता, शिक्षा, आयु आदि की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.
PMEGP में कितना लोन मिलता है ?
pradhan mantri rojgar srijan yojana (PMEGP) में मैन्यूफ्रेक्चिरिंग गतिविधियों के लिए 50 लाख रूपये तक और सेवा के क्षेत्र के लिए 20 लाख रूपये तक बैंक ऋण केद्र सरकार के द्वारा दिलाया जाता है.
PMEGP में कितना अनुदान मिलता है?
पीएमईजीपी में कुल परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान (सब्सिडी) प्राप्त होती है. सब्सिडी अलग अलग स्तर पर दी जाती है.
नया उद्योग खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?
PMEGP के अंतर्गत जब आप मैन्यूफ्रेक्चिरिंग या सर्विस सेक्टर के क्षेत्र में नई औद्यौगिक गतिविधियों के लिए आपको जितना लोन चाहिये, उसका 5 से 10 प्रतिशत तक की राशि लाभार्थी अंशदान के रूप में मिलना होता है.
PMEGP के लिए आयुसीमा कितना होना चाहिये?
पीएमईजीपी के तहत लोन के लिए आवेदन 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा कर सकते है. अधिक आयु की कोई सीमा निर्धारित नही है. आयु 18 वर्ष से कम नही होना चाहिये.
पीएमईजीपी के लिए कितना शैक्षिक योग्यता मांगा जाता है ?
कोई भी आठवी पास युवा योजना के लिए आवेदन कर सकता है.10 लाख रूपये तक के लोन के लिए आठवीं पास शैक्षिक योग्यता मांगी जाती है.
pradhan mantri rojgar srijan yojana के लिए आवेदन कैसे करे-
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर करना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp