Sarkari Jobs

PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment 2022 : Total Post 107, Apply Soon…

PSSSB Taxation Inspector Exam Syllabus:-A total of 120 questions will be asked in the ‘Written Exam’. In which 15-15 questions will be asked from General Knowledge and Numerical Ability, 20-20 questions from English & Punjabi Language, Taxation and Industrial Promotion and Development…

BY HITESH KUSHWAHA


PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment 2022 : पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्‍शन बोर्ड (PSSSB) ने Excise & Taxation Department के अंतर्गत “Excise and Tax Inspector” के स्थाई रिक्त पदों पर Recruitment हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 107 पदों पर की जाने वाली है. 23 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 23 जून 2022 से पहले आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर जाकर कर सकते हैं….

PSSSB Excise Taxation Inspector Monthly Salary :-

इस भर्ती में ‘Excise and Tax Inspector’ को लेवल 6 के अनुसार 35,400/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Last date to apply online for PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 23 जून 2022 तक के आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Application Fee for PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment:-

जनरल कैटेगरी को 1000/- रू, एससी-एसटी, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस को 250/- रू तथा फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.

education qualification for PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment

  • अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी stream में ‘Bachelor Degree’ हासिल की हो.

  • साथ ही ‘Computer Information Technology Courses’ में ‘O’ level का  certificate प्राप्त किया हो.

Total Vacancy (कुल पद) :-PSSSB  Inspector Recruitment 2022

    Post Name

    पद

Excise and Tax

     Inspector

    107

        Total

    107

 

 Age Limit for PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment-

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 37 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी.

PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment Process :-

भर्ती की चयन दो स्टेज में पूरी प्रक्रिया की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ लिया जाएगा. यह रिटन एग्जाम कुल 120 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले है. इस एग्जाम में पास करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. रिटेन एग्जाम में सफल हुए अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली हैं.

PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment Syllabus :-

‘Written Exam’ की परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें General Knowledge एवं Numerical Ability से 15-15 प्रश्न, English & Punjabi Language, Taxation एवं Industrial Promotion and Development से 20-20 प्रश्न तथा Reasoning Ability, Information Technology एवं Punjab History and Culture से 10-10 पूछे जाएंगे. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 01 अंक दिए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

online apply process for PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment :-
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Click here to online apply for the post of Excise and Taxation Inspector 2022’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘New Registration के लिंक पे क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.

  • इस Registration ID एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको Payment Page पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :-PSSSB Excise Taxation Inspector Recruitment 2022
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment