Bank Jobs

Punjab National Bank SO Recruitment 2022 : Click to know Notification, Eligibility…

pnb vacancy 2022 : Candidate must have acquired ‘Bachelor or Master’ degree with 60% marks in Maths / Statistics / Economics from recognized university and should have 1 year experience. He can apply for PNB Recruitment 2022…

BY HITESH KUSHWAHA


Punjab National Bank SO Recruitment 2022 : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Specialist Officer के तहत आने वाले Manager (Risk), Manager (Credit) एवं के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इसके अंतर्गत भर्ती कुल 145 पदों पर की जाएगी. 22 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 07 मई 2022 से पहले अपना आवेदन इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये नोटिफ‍िकेशन देखे…

pnb bank officer monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Manager’ (Risk / Credit) को 48,170/- रू से 69,180/- रू तक का तथा ‘Senior Manager’ (Treasury) को 63,840/- रू से 78,230/- रू तक का वेतन दिया जाएगा.

Punjab National Bank SO Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अप्रैल 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 07 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Punjab National Bank SO Recruitment 2022 Online Application Fee :- 

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 850/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 175/- रू का आवेदन शुल्क लगने वाला है.

Punjab National Bank SO qualification:-

  • Manager (Risk) पद के लिए- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Maths / Statistics / Economics में 60% मार्क्स के साथ ‘Bachelor या Master’ Degree हासिल की हो साथ ही उनके पास 1 वर्ष का Experience भी होना चाहिए.

  • Manager / Senior Manager (Credit) पद के लिए- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ C.A / ICWA / MBA की डिग्री हासिल की हो साथ ही Manager के पास 1 वर्ष का तथा Senior Manager के पास 3 वर्ष का Experience होना चाहिए.

Post Wise पदों की संख्या :-Punjab National Bank SO Recruitment 2022

 

      Post Name

  पद

  Manage (Risk)

  40

  Manager (Credit)

  100

  Senior Manager

         (Credit)

  05

              Total

  145

 

Punjab National Bank Specialist Officer Age Limit :-

आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी.

      Post Name

Age Limit

  Manage (Risk)

25-35 yrs

  Manager (Credit)

25-35 yrs

  Senior Manager

         (Credit)

25-37 yrs

 

Punjab National Bank SO Recruitment 2022 (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. पहली स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Online Written Test’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 220 मार्क्स की होगी और यह परीक्षा आपकी ऑब्जेक्टिव टाइप में ली जाएगी. इसे पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Personal Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. जो कि कुल 25 मार्क्स की होगी. पर्सनल इंटरव्यू में पास करने के लिए न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट रिटन एग्जाम एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

Punjab National Bank SO Written Test Syllabus :- 

‘Written Test’ की परीक्षा 2 part में होने वाली है. पहले part में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Reasoning, English Language एवं Quantitative Aptitude से 40-40 प्रश्न रहने वाले हैं. इनको हल करने के लिए कुल 75 मिनट का समय दिया जाएगा. इसके बाद दूसरे part में Professional Knowledge से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनको हल करने के लिए कुल 45 मिनट का समय दिया जाने वाला है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

Punjab National Bank SO Recruitment 2022 online apply process :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.pnbindia.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Recruitments’ के टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘Recuritment for 145 posts of Specialist Officer in Punjab National Bank’ के “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां पे ‘Click for New Registrations’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आपके सामने Registrations Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.

  • इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर, एवं बाएं अंगूठे के निशान को स्कैन कर upload कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- Punjab National Bank SO Recruitment 2022

Official Website Website
Official Notification Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment