BY HARSIH BABU
Railway Me Career Kaise Banaye: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना कई युवा देखते हैं. ऐसा हो भी क्यों न, रोजगार की दृष्टि से भारतीय रेल सेवा सर्वाधिक नौकरी देने वाला सार्वजनिक उपक्रम है. इसमें करीब 14 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिली हुई है. रेलवे बोर्ड भारत का सबसे अधिक सरकारी रोजगार देने वाला बोर्ड है. रेलवे में करियर नौकरी करके बना सकते है. इसके लिए आपको रेलवे में नौकरी पाने के तरीके को जानना होगा. हम इस आर्टिकल में रेलवे में करियर बनाने को लेकर सभी जानकारी दे रहे हैं. निश्चित ही यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी और रेलवे में नौकरी पाने में सहायता मिल जायेगी.
रेलवे में जॉब कैसे पाये? Railway me naukri kaise milegi-Railway Me Career Kaise Banaye
रेलवे में नौकरी पाने के लिए तीन तरीके हैं. एक तरीका अनुकंपा नियुक्ति, अगर आपके माता पिता रेलवे में है, और किसी कारणवश नहीं रहते हैं, तो उनके जायज वारिस को अनुकंपा योजना के अंतर्गत नौकरी मिल जाती है.
दूसरा तरीका है कि आप किसी खेल में निपूण है, और स्पोर्टस कोटा के द्वारा रेलवे में नौकरी पा ले. इस तरीके से नौकरी आसानी से मिल जाती है. रेलवे स्पोर्टस पर्सन को सीधे बिना परीक्षा के नियुक्ती दे देता है…
तीसरा और अंतिम तरीका है, आप भी अन्य युवाओं की तरह रेलवे बोर्ड की परीक्षाएं क्लीयर सीधी भर्ती के द्वारा नौकरी पा ले. समय समय पर रेलवे के विभिन्न जोन/रेलवे भर्ती बोर्ड विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन निकालते हैं, इसके लिए आपको अलर्ट रहना होगा. निरंतर आरआरबी की वेबसाइट को चेक करना होगा. जब भी नोटिफिकेशन आता है, आप पात्रता की जांच कर रेलवे की नौकरी के लिए अप्लाई कर दे.
रेलवे में नौकरी के लिए सामान्य श्रेणी के युवाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये. एससी/एसटी/ओबीसी/महिला/दिव्यांग आवेदकों को आयु सीमा में छूट दी जाती है. विषय विशेषज्ञ युवाओं के लिए रेलवे 40 वर्ष तक के लिए भी नौकरी निकालता है. आवेदन से पहले आयु सीमा के लिए नोटिफिकेशन को जरूर देख ले…
रेलवे की नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Railway me naukri ke liye qualification
रेलवे पाने के लिए आपको कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना होगा. 12वीं, ग्रेज्युट, इंजीनियरिंग बैक ग्राउंड वाले युवाओं के लिए भी रेलवे बोर्ड नौकरी के नोटिफिकेशन निकालता है. आयु, फिजिकल और मैंटल फिट भी योग्यता के अंतर्गत आता है. दसवीं से लेकर पीएचडी डिग्रीधारी युवा रेलवे में नौकरी के लिए योग्य माने जाते हैं. आप रेलवे की किसी एक कैटेगरी को टार्गेट कर नौकरी के लिए तैयारी करे ओर फार्म भरे. उदाहरण के लिए रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा के द्वारा रेलवे में नौकरी पाना आसान माना जाता है…
रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है? Railway me kaunsi job nikalti hai
- ग्रुप डी- खलासी, पोर्टर, गैंगमेन, सफाइवाला
- ग्रुप सी- क्लर्क स्टॉफ
- ग्रुप बी- डिविजनल स्तर के अधिकारी
- ग्रुप ए- डीआरएम, डीसीएम, सीनियर डीएनएन, सीनियर डीएमई
१२ वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे मिल सकती है, या 2022 में 12 वीं पास के लिये रेलवे में भर्ती कोन सी आ सकती है- 12th ke baad railway me naukari kaise mil sakti hai
12वीं पास युवा रेलवे में ग्रुप डी और ग्रुप सी के लिए आवेदन कर सकते है. वर्तमान में ग्रुप सी के लिए कम से कम 12वीं/स्नातक पास मांगा जा रहा है. ग्रुप डी के अंतर्गत 2022 में नई भर्ती आने वाली है, तब आप आवेदन कर सकते हैं. ग्रुप डी की तैयारी करते समय रिटर्न और फिजिकल को ध्यान में रखते हुए तैयारी करे. बहुत से छात्र ग्रुप डी का रिर्टन एग्जाम तो निकाल लेते है, लेकिन फिजिकल नहीं. वहीं कुछ फिजिकल निकालकर रिर्टन एग्जाम को गंभीरता से नहीं लेते है, वह हाथ में आई सेंट्रल गर्वनमेंट की नौकरी खो देते है…
भारतीय रेलवे में किन पदों पर पा सकते हैं नौकरी. Railway me kis post par naukri mil sakti hai
-सहायक स्टेशन मास्टर : Assistant Station Master Vacancy 2022
रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां की जाती हैं. इसमें सहायक स्टेशन मास्टर की पोस्ट युवाओं में काफी लोकप्रिय है. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (साइकोलॉजिकल और मेडिकल परीक्षा सहित) के आधार पर किया जाता है. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी / हिंदी, सामान्य अंकगणित और संख्यात्मक व विश्लेषणात्मक कौशल से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को वेतन (पे बैंड 5,200 रुपये से 20,000 रुपये, ग्रेड पे 2,800 रुपये से 8,500 रुपये) के साथ अन्य सुविधांए भी दी जाती हैं।
रेलवे टीटीई-Railway TTE Vacancy 2022
टीटीई को रेलवे में राजदूत कहा जाता है. वह रेलवे की बैकबोन भी समझा जाता है. बेहद महत्पवूर्ण जिम्मेंदारी होती है टिकट चेकर के पास. वह रेलवे को अर्निंग करके देता है. इसलिए इस नौकरी में पे स्केल भी अच्छा मिलता है.
रेलवे टीटीई बनने के लिए आपको रेलवे की परीक्षा पास करना होगा. रेलवे बोर्ड के द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन में टीटीई की पोस्ट भी निकाली जाती है. इसमें दो चरणों में परीक्षा होती है. सीबीटी वन और सीबीटी टू. टीटीई के लिए इंटरव्यू नहीं देना होता है. दोनों परीक्षाएं क्लीयर करने और मेडिकल में फिट पाये जाने पर नियुक्ती मिल जाती है. रेलवे टीटीई का काम बहुत चैलेजिंग होता है, टीटीई को शिफ्टों में काम करना होता है…
क्लर्क स्टॉफ- Railway Clerk Staff Vacancy 2022
रेलवे में बड़ी संख्या में क्लर्क, टाइपिस्ट, शार्टहैंड, ट्रांसलेटर की भर्ती निकलती है. ये क्लर्क स्टॉफ में आते है. इसके लिए भी दो परीक्षाएं पास करना होता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) वन क्लीयर करने के बाद आपको टाइपिंग, शार्टहैंड, ट्रांसलेशन के लिए आयोजित परीक्षा पास करना होता है.
ये परीक्षा क्लीयर होने के बाद आपको नियुक्ति दे दी जाती है. फार्म भरते समय ध्यान से मंडल/जोन बताए. जहां आप नियुक्ति चाहते है, वरना आपको किसी दूर दराज के क्षेत्र में भी नियुक्ति मिल सकती है.
इंजीनियरिंग स्टॉफ-Ralway Engineering Staff Vacancy -Railway Me Career Kaise Banaye
रेलवे में जूनियर इंजीनियर के लिए भी वैकेंसी निकलती है. जूनियर इंजीनियर के लिए बीई/डिप्लोमा मांगा जाता है. इसके लिए दो परीक्षाएं पास करना होता है. सीबीटी वन और सीबीटी टू. इन परीक्षाओं को क्लीयर करने के बाद आपको नियुक्ति दे दी जाती है. रेलवे में इंजीनियरिंग स्टॉफ को अच्छा पे स्केल मिलता है.