Railway Jobs

अप्रेंटिस के बाद रेलवे में नौकरी का अवसर, 20 फीसदी आरक्षण का फायदा उठाईये

online desk bhopal, 

कोरोना महामारी की वजह से रोजगार के संकट से जूझ रहे युवाओं को रेलवे नौकरी का मौका देने जा रहा है. उत्‍तर मध्‍य रेलवे की ओर से प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में अप्रेंटिस के लिए करीब 1664 स्‍लाट के आवेदन मंगाए गए है. इसके लिए कोई परीक्षा नहीं देना होगी, बल्कि मैरिट के आधार पर सीधी भर्ती होगी. 10वीं कक्षा पास करने वाले युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी प्राप्‍त करने का यह खास अवसर है. प्रधानमंत्री की महत्‍वकांक्षी योजना स्किल इंडिया मिशन के तहत एक साल की अप्रेंटिस कराई जानी है. इसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) की ओर से अप्रेंटिस कराने की तैयारी की गई है. जबकि इसके पहले मंडल स्‍तर पर पर प्रशिक्षण दिया जाता था.लेकिन अब सेंट्रलाइज नोटिफ‍िकेशन किया गया है. 

करीब आठ हजार मिलेगा स्‍टाइपेंड-

सालभर प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह करीब आठ हजार रूपये स्‍टाईपेंड मिलेगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भविष्‍य में रेलवे में भर्ती निकलने पर प्रशिक्षित अभ्‍यर्थियों को 20 फीसद आरक्षण भी दिया जाएगा.

1664 स्‍लाट के लिए मंगाए आवेदन

एक्‍ट अप्रेंटिस के तहत प्रयागराज मंडल के मैकेनिकल विभाग में 364 स्‍लॉट व इलेक्‍ट्रीकल में 339 स्‍लाट के लिए आवेदन मंगाए गए है.जबकि झांसी मंडल में 480 स्‍लॉट, रेलवे वर्कशाप में 185 स्‍लाट और आगरा मंडल में 396 स्‍लाट पर अप्रेंटिस कराई जायेगी. 

न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता- 

इसके लिए अभ्‍यर्थी को किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से हाईस्‍कूल पास होना अनिवार्य है. साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिये. 

आयु सीमा- 

15 से 24 साल वाले अभ्‍यर्थी भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए आरआरसी प्रयागराज की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- https://www.rrcpryj.org/ पर लॉगइन कर सकते है. 2 अगस्‍त 2021 से ऑन लाइन आवेदन प्रारंभ हो गए है. आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी है…

इन कैटेगरी के लिए मांगे आवेदन-

  • फ‍िटर
  • प्‍लंबर
  • वेल्‍डर
  • कारपेंटर
  • पेंटर
  • अर्मेचर वाइंडर
  • क्रेन
  • मशीनिस्‍ट
  • इलेक्‍ट्रीशियन
  • स्‍टेनोग्राफर
  • वायरमैन
  • हेल्‍थ सेनेटरी इंस्‍पेक्‍टर
  • मल्‍टीमीडिया एंड वेब पेज डिजाइनर

करियर और एजुकेशन की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment