ITI Jobs in Railway 2022: Passed class 10th with minimum 50% marks from recognized board and ITI certificate in relevant trade by NCVT / SCVT institution. He can apply for this recruitment…
BY HITESH KUSHWAHA
Railway Me Sarkari Naukari :’South East Central Railway’ (SECR) Bilaspur ने अपने विभिन्न Workshops or Divisions में Apprentice Training के लिए ‘Trade Apprentice’ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इसमें Carpenter / Copa / Fitter / Draftsman / Electrician / Machinist / Welder or अन्य trades से संबंधित पदों पर भर्ती किया जाना है. इसके तहत भर्ती कुल 465 पदों पर की जाने वाली है. 23 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 जून 2022 से पहले अपना आवेदन वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर कर सकते है…
South East Railway Apprentice Training Monthly Stipend :-
इस ‘Apprentice Training’ के दौरान South East Railway द्वारा सभी ट्रेड के अभ्यर्थियों को 6000/- रू से 7000/- रू तक का मासिक stipend दिया जाएगा.
Last date to apply for South East Railway Apprentice Recruitment 2022 :-
इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 22 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Online Application Fee for South East Railway Apprentice Recruitment 2022 :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगने वाला है तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेंगे.
Educational Qualification for South East Railway Apprentice Recruitment 2022:-
-
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो.
-
साथ ही NCVT / SCVT संस्थान द्वारा संबंधित Trade में 50% मार्क्स के साथ ‘ITI’ का Certificate हासिल किया हो.
Trade Wise पदों की संख्या :- South East Railway Apprentice Recruitment 2022
Trade Name |
पद |
Carpenter |
13 |
Copa |
90 |
Draftsman |
02 |
Electrician |
52 |
Electronic |
06 |
Fitter |
135 |
Mechanic |
15 |
Sheet Metal Work |
10 |
Wireman |
25 |
Welder |
20 |
Painter |
15 |
Plumber |
04 |
Gas Cutter |
04 |
Digital Photographer |
04 |
Stenographer |
60 |
Machinist |
05 |
Turner |
05 |
Total |
465 |
Age Limit for South East Railway Apprentice Recruitment 2022 :-
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 24 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जून 2022 के आधार पर की जाएगी. आयु सीमा में ओबीसी केटेगरी को 3 वर्ष एवं एससी-एसटी के केटेगरी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
Recruitment Process for South East Railway Apprentice Recruitment 2022 :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया “Merit Basis” के आधार पर की जाएगी. इसमेें अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ‘Matriculation Examination’ (10th) में प्राप्त मार्क्स एवं ‘ITI Trade’ में प्राप्त परसेंटेज ऑफ मार्क्स के आधार पर तैयार की जाने वाली है. मेरिट बेस पर सिलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को इसके बाद उनके सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स एवं सर्टिफिकेट के साथ ‘Verification’ के लिए बुलाया जाएगा.
Railway Apprentice Recruitment 2022 Training Period :- Railway Me Sarkari Naukari
‘South East Central Railway’ (SECR) Bilaspur द्वारा सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को उनके संबंधित ट्रेड में 01 वर्ष की Apprentice Training दी जाएगी.
Online Application Process for South East Railway Apprentice Recruitment 2022 :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद three dot के option पे क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर वहां ‘Apprenticeship Opportunities’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद वहां “Register” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
-
इसमें Personal details जैसे कि- अपनी State को choose कर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं कैटेगरी को फील करें.
-
इसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल कर कंफर्म कर लें.
-
इसके बाद अपनी qualification details को जैसे कि- 10th Board, Passing Year, ITI Pass Trade, Percentage एवं Grade को फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपके मोबाइल नंबर SMS के थ्रू पर एक रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड भेजा जाएगा.
-
इस Registration I’d एवं Password से लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद ‘Pay Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को upload कर दें.
-
फिर अपनी क्वालीफिकेशन डीटेल्स से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य download कर लें.
Important Links :- Railway Me Sarkari Naukari
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |
it10 ITI