Employment News

Railway recruitment board Ntpc चुनाव के बाद तत्काल मंत्री पद , तो परीक्षा के बाद नौकरी क्यों नहीं

Railway recruitment board Ntpc- राजनेताओं को चुनाव के बाद तत्काल मंत्री पद , तो परीक्षा के बाद नौकरी क्यों नहीं

-मामला पूर्वोत्तर रेलवे का

चयन में देरी होने को लेकर रेलमंत्री का स्पष्टीकरण

भोपाल। अब भारत में बेरोजगारों की आवाज तेज हो गई है। उनकी आवाज पर सरकार भी जवाब देने लगी है। वैसे बिहार में चुनाव का समय चल रहा है।

बिहारी सैनिक शहीद हुये है, ऐसा टिविट भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आया है।

सामान्यतौर पर जब भी कभी कोई सैनिक सीमा पर शहीद होता है, तब सरकारे और देश के लोग बिहारी, पंजाबी, मराठी नहीं बोलते है। बिहार में चुनाव नहीं होता तो कोई नहीं कहता कि बिहारी सैनिक शहीद हुये है।

भास्करजॉब्स इस तरह सैनिकों को नोटिफाई करने का जोरदार रूप से खंडन करता है।

अब बात करते है, उन छात्रों के टिविटस की, जिनके जवाब केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल तक को देने पड़े है।

 Railway recruitment board Ntpc

रेलवे परीक्षा के छात्र विशाल ओझा ने रेलमंत्री, सीआरबी और सीपीओं को टैग करते हुये टिविट किया है कि जब राजनेताओं को चुनाव के तुरंत बाद शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्री पद मिल जाता है, तो अभ्यर्थी को परीक्षा के तुरंत बाद नियुक्ति पत्र क्यों नहीं मिल जाता।

इसी तरह Alp electrical engineer ने रेलमंत्री को टैग कर टिविट किया है कि बहुत अच्छा लगा, ये देखकर कि खुद रेल मंत्रालय भी हमारी बेरोजगारी का मजाक उड़ा रहा है?

ये कैसी विडंबना है कि अभी 50 प्रतिशत से अधिक alp कैडिंडेट की ज्वाइनिंग नहीं हुई है, सरकार और रेलमंत्री खुद से खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। हम गोरखपुर जोन के चयनित है।

एक अन्य टिविटर हैंडल सिलेक्टेड Alp candidate के द्वारा कहा गया है, सर हमें स्पष्टीकरण नहीं, नियुक्ति दी जाये। पिछले दस महिने से पैनल के अलावा कोई भी दूसरा अपडेट ner gkp की वेबसाईट पर नहीं है, क्या यहीं पारदर्शिता है। साहब और गुमराह मत कीजिये। कम से कम वेबसाईट पर डिवीजन अलॉटमेंट का लिस्ट ही जारी कर दीजिये।

समीर गुप्ता ट्विट करते है कि ये कहा तक सहीं है कि एक ही पैनल के कुछ छात्रों को नौकरी दे दी गयी, बाकी एक साल से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे है। उनको कोई आश्वासन नहीं दिया गया। सरकार अपनी गलती सुधारे और नियुक्ती दे।

सोनू मेहता ने टिविट किया कि हर सुबह इस आंस के साथ उठते है कि नियुक्ती का मेल आया होगा, पर नहीं आता है। हम अब निराश हो गये है।

रेलवे चयनित बेरोजगार के टिविटर हैंडल से रेलमंत्री से कहा गया कि आप लोग कब तक झूठ बोलेंगे। अभी तक Training और posting पर जाने वालों की संख्या 680 ही है, रिजर्वेशन को दरकिनार कर दिया है, उसको भी स्पष्ट कर दीजिये।

Railway recruitment board , Gorakhpur  पर रेल मंत्री का स्पष्टीकरण-
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट करते हुये कहा है कि नोटिफिकेशन cen- 01/2018 के मुताबिक कुल वैंकेसी 1681 है। इसमें चयन 1579 उम्मीदवारों का हुआ है। 882 उम्मीदवारों के अप्वाइमेंट जारी किये गये है।

वहीं 397 उम्मीदवारों की जरूरी ट्रेनिंग पूरी हो गई है। जबकि 485 उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 15 जून से प्रारंभ हो चुकी है। ट्रेनिंग राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के कारण रूकी हुई थी।

नॉर्थ इस्ट जोन में इतनी रिक्तियां नहीं थी, लेकिन अफसरों ने अधिक रिक्तियां भेजी। चार अफसरों के खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाही की जा रही हेै।

सभी चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही अन्य जोन में पोस्ट किया जायेगा। छात्रों को धैर्य रखना होगा।

छात्र चयन से संबंधित अधिक जानकारी के लिये रेलवे की official website पर जाकर सर्च करे। लिंक नीचे दी गई है…

http://www.rrbgkp.gov.in/

कमेंटस जरूर करे-

भास्करजॉब्स रेलवे और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों की आवाज लगातार उठाता रहा है। हमें प्रेरित करने के लिये कमेंटसबॉक्स में जरूर कीजिये…

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment