Education

Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (Reet 2022): Apply soon…

Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (Reet 2022) : Candidate must have passed Intermediate (10+2) examination from recognized university institution with minimum 50% marks and 2 years Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) course or 4 years Bachelor in Elementary Education (B. .El.Ed) course. He is eligible to apply…

BY HARISH BABU


Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022: बोर्ड ऑॅफ स्‍कूल एग्‍जामिनेशन राजस्‍थान  (BSER) ने Education Department के अंतर्गत Level-1 (Class: 1 to 5) एवं Level-2 (Class: 6 to 8) के Teacher पद के लिए “Rajasthan Teacher Eligibility Examination” (REET) का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस notification के तहत भर्ती Level-1 के 15,000 पदों तथा Level-2 के 31,500 पदों पर की जाएगी. 18 अप्रैल 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 18 मई 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर जाकर कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योगिता एवं उम्र सीमा की अधिक जानकारी के लिये पोस्‍ट को पूरा पढे…

Rajasthan Teacher Monthly Salary :-

इस भर्ती के तहत Level-1 (Class: 1 to 5) एवं Level-2 (Class: 6 to 8) के Teacher को 37,800/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022 apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 18 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022 Online Application Fee :-

Level-1 का फॉर्म अप्लाई करने के लिए 550/- रू, Level-2 का फॉर्म अप्लाई करने के लिए 550/- रू तथा Level-1 एवं Level-2 दोनों का फॉर्म अप्लाई करने के लिए 750/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022 qualification :-

  • For Level-1(Class 1 to 5) / Level-2(Class 6 to 8)- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से न्यूनतम 50% अंक के साथ इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो तथा 2 वर्ष की Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) कोर्स या 4 वर्ष की Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed) का कोर्स किया हो.

Level Wise पदों की संख्या :- Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (Reet 2022)

    Level Name

पदों की संख्या

      Level-1

  (Class: 1 to 5)

  15,000

      Level-2

 (Class: 6 to 8)

  31,500

        Total

  46,500

 (approx)

Rajasthan Teacher  Age Limit :-

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. ओबीसी एवं एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022 Examination Pattern :- 

‘Rajasthan Teacher Eligibility Examination’ (REET) में Level-1 एवं Level-2 दोनों की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगेे, जो कि कुल 150 मार्क्स के होंगे। इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा आपकी ऑफलाइन मोड में ली जाएगी तथा इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाने वाली है.

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022 Examination Date :- 

‘REET’ परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाने वाली है. for more information – see notifications…

Examination Syllabus :-Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (Reet 2022)

For Level-1 ↓

  Subjects

No.o

 Que

Marks

    Child Development& Pedagogy

  30

  30

Language-1

(compulsory)

  30

  30

Language-2

(compulsory)

  30

  30

Mathematics

  30

  30

Environmental

     Studies

  30

  30

      Total

150

150

For Level-2 ↓

  Subjects

No.o

 Que

Marks

    Child Development& Pedagogy

  30

  30

Language-1

(compulsory)

  30

  30

Language-2

(compulsory)

  30

  30

Mathematics &

  Science or

Social Studies

Or Any Other

    Subject

  60

  60

      Total

150

150

Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (Reet 2022) online apply process :- 
  • यहां आने के बाद “REET-2022 Main Website (REETRAJ2022)” के लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां आने के बाद ‘Apply Online’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद अपनी e-mail आईडी एवं password डालकर सबमिट करे.

  • सबमिट करने के बाद आपको वहां एक password create करना है एवं अपना mobile number भी सबमिट कर देना है.

  • ऐसा करने पर आपके ई-मेल पर एक ID और पासवर्ड भेजा जाएगा.

  • इस ID और पासवर्ड से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी personal details जैसे कि- नाम, पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ एवं ऐड्रेस डीटेल्स फिल कर submit बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualifications details को फिल कर उनसे संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को upload कर दें.

  • ऐसा करने के बाद यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां पर अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (Reet 2022)

Official Website
Website
Official Notification Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment