Rpsc

Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 : Rpsc Vacancy 2022, Apply Soon…

Rpsc Vacancy 2022 : Candidate must have completed ‘Post Graduation’ degree in relevant subject(s) from recognized University or Institute, as well as ‘Diploma in Education’ degree from NCTE Institute. They should have practical knowledge of Hindi and knowledge of Rajasthan’s culture. They can apply for this recruitment…

BY HARISH BABU


Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 :  राजस्‍थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत “Lecturer” (School Education) के Biology, Commerce, Music, Drawing, Agriculture, Geography, History, Hindi, English सहित कुल 26 विभिन्न विषयों के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती 6000 पदों पर की जाने वाली है. 05 मई 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 04 जून 2022 से पहले आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं….

Rajasthan Lecturer Monthly Salary :- 

इस भर्ती के तहत ‘Lecturer’ (School Education) को लेवल 12 के अनुसार 44,300/- रू से 1,40,100/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 05 म‌‌ई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 04 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 Online Application Fee :- 

  • जनरल एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 350/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा ईडब्ल्यूएस ओबीसी एवं एबीसी कैटेगरी को 250/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगने वाला है.

  • एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.

Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 education qualification :-

  • अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित subject (विषय) में ‘Post Graduation’ की डिग्री हासिल की हो, साथ ही NCTE संस्थान द्वारा ‘Diploma in Education’ की भी डिग्री हासिल की हो.

  • उन्हें हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

Subject Wise पदों की संख्या :-Rajasthan Recruitment 2022 

  Subject

  पद

  Biology

  162

Commerce

  130

    Music

  12

  Drawing

  70

  Agriculture

  280

  Geography

  793

    History

  807

    Hindi

1462

  Political

   Science

1196

  English

  342

  Sanskrit

  194

  Chemistry

  122

    Home

   Science

  22

  Physics

  82

    Maths

  68

  Economic

  62

  Sociology

   13

    Public

Administrative

  09

  Punjabi

  15

    Urdu

  40

    Coach

  07

  Physical

  Education

  112

    Total

6000

 

Rajasthan Lecturer Age Limit :- 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन केवल ‘Written Examination’ की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा कुल 450 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड रहने वाली है. इस परीक्षा को पास करने के लिए जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी को 40% तथा एससी-एसटी कैटेगरी को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. Written Exam की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके अलावा उनका कोई ‘Interview’ नहीं लिया जाने वाला है.

Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 Written Exam Syllabus :- 

‘Written Exam’ की परीक्षा कुल दो पेपर में ली जाएगी. पेपर-1 में General Studies के topics History of Rajasthan and Indian History, Current Affairs, Mathematics, Indian Polity, Geography of Rajasthan एवं Education Scenario in Rajasthan से 150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद पेपर-2 में आपके ‘Relevant Subject’ से 300 अंक के प्रश्न रहने वाले हैं. पेपर-1 को हल करने के लिए 1.30 घंटे एवं पेपर-2 को 03 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

Rajasthan Lecturer Recruitment 2022 online apply process :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Apply Online’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘New Application Portal’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद अपनी e-mail आईडी एवं password डालकर सबमिट करें.

  • इसके बाद यह आपको एक लिंक प्रोवाइड करेगी उस लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपको वहां एक password create करना है एवं अपना mobile number भी सबमिट कर देना है.

  • ऐसा करने पर आपके ई-मेल पर SSO ID और पासवर्ड भेजा जाएगा.

  • इस SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी personal details जैसे कि- नाम, पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ एवं ऐड्रेस डीटेल्स फिल कर submit बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualifications details को फिल कर उनसे संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को upload कर दें.

  • ऐसा करने के बाद यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां पर अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- Rajasthan Lecturer Recruitment 2022

Official Website Website
Official Notification Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment