All State Govt Jobs SARKARI YOJANA Sarkari Yojna

Rajasthan News : Register for indira gandhi shahri rozgar guarantee scheme…

Rajasthan News irgyurban yojna : इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उददेश्‍य शहरी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को विशेष रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को 100 दिनों का गारंटीशुदा रोजगार उनके अपने ही शहर में उपलब्‍ध करवाना है.  योजना के तहत आवेदन के 15 दिन के भीतर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान है.  इस योजना के तहत एक परिवार को एक वर्ष में 25 हजार रूपये तक का आर्थिक सम्बल मिल सकेगा.ऐसे लोग जो इस योजना के लिए पात्र है और रोजगार पाना चाहते है, उनको इसके लिए सबसे पहले जॉब कार्ड बनवाना होगा. जॉब कार्ड बनाना बहुत ही सरल है. इसके लिए आपको https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/Index पर जाकर कार्य के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया हम इस पोस्‍ट में देने जा रहे है, जिसे पढ़कर आप सीधे indira gandhi shahri rozgar guarantee yojana के तहत आवेदन कर सकते है.राजस्‍थान सरकार ने योजना के लिए बजट आवंटित कर दिया है…

Eligibility– 

ऐसे लोग जो राजस्‍थान के निवासी है, और 18 से 60 वर्ष की आयु के है, वह  लोग इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आवेदन के पात्र है.

Will get work in these areas

  • पर्यावरण संरक्षण
  • जल संरक्षण
  • स्वच्छता
  • सम्पति विरूपण रोकने
  • कन्वर्जेन्स कार्य
  • सेवा कार्य एवं हेरिटेज संरक्षण संबंधी कार्य
  •  वृक्षारोपण
  • पौधो को पानी पिलाना
  • नर्सरी में पौधे तैयार करना
  • टांके, बावड़ी आदि की सफाई
  • जल स्त्रोतों का पुनरूद्धार
  • ठोस कचरा प्रबंधन
  • शौचालय और मूत्रालय की सफाई
  • नाला सफाई
  • झाड़ी कटाई 
  • सम्पति विरूपण रोकने संबंधी कार्यो में अवैध हॉर्डिंग्स एवं पोस्टर्स की सफाई
  • गौशालाओं में श्रम
  • मल्टीटॉस्क कार्य
  • सार्वजनिक स्थलों की फेन्सिंग
  • पार्क प्रबंधन
  • आवारा पशु पकड़ना व अन्य अनुमत कार्य किए जाएंगे

process of registration in indira gandhi shahri rozgar  yojana

पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा. आप चाहे तो इंदिरा गांधी शहरी योजना की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/Index पर सीधे आवेदन कर सकते है, या फ‍िर निकाय, जोन कार्यालय या ई मित्र सेंटर से आवेदन कर सकते है. आवेदक जिस वार्ड या जोन में रहता है, उस क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. इस योजना में प्रवासी मजदूर भी आवेदन कर सकते है. 15 दिन में कार्य का भुगतान उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

Job card making process-Rajasthan News

अगर आपके पास जॉब कार्ड नही है, और उसके लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको इंदिरा गांधी शहरी योजना की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/Index पर आना होगा. यहां आकर कार्य हेतु आवेदन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जनआधार कार्ड नंबर डालकर रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा. जन आधार कार्ड नही होने पर दिये लिंक पर- https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर आकर प्रक्रिया पूरी करना होगा. जब आपको जन आधार कार्ड नंबर प्राप्‍त हो जाये, तब आपको  कार्य हेतु आवेदन की लिंक पर क्लिक करना होगा. प्रोसेस समझ न आए तो आप हेल्पडेस्क नं 18001806127 नंबर पर कॉल कर सकते है.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment