Sai high performance analyst eligibility 2022 : Candidates having Bachelor Degree in Physiotherapist, Strength Expert, Physiologist, Psychologist, Biomechanics, Biochemist and Nutrinist, and Work Experience are eligible to apply for Recruitment 2022…
〈Recruitments in Sports Authority of India〉 ⇔ : स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने HIGH PERFORMANCE ANALYST के 138 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवदेन आमंत्रित किए है. sai के द्वारा सेवाएं एक साल के कांट्रेक्ट पर ली जा रही है. परफार्मेंस बेहतर होने पर सेवा की अवधि बढ़ाई जा सकती है. इच्छुक उम्मीदवारों को 05 सितंबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा. आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. साई के द्वारा फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एक्सपर्ट, फिजियोलॉजिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, बायोमेकेनिक्स, बायोकेमिस्ट और न्यूट्रिनिस्ट के पदों पर भारतीय युवाओं की रिक्रूटमेंट की जा रही है. आवेदन के लिए ऑफिशिलय वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है.
educational qualification –
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेज्युशन/पीजी/पीएचडी की डिग्री हासिल की हो, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अध्यन करें.
Age Range–
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 45 साल से अधिक नही होनी चाहिये. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शासकीय नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी.
pay scale–
चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रूपये अधिक प्रतिमाह वेतन प्राप्त होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे.
Selection Process–
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. नोटिफिकेशन देखें.
Details of Posts–
- Physiotherapists-42
- Strength Conditioning Experts-42
- Physiologists-13
- Psychologists-13
- Biomechanics-13
- Nutritionists &Biochemists-13
application procedure–
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट -https://sportsauthorityofindia.gov.in/sai/ के माध्यम से आखरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है. आवेदन की पूरी प्रक्रिया वेबसाइट और नोटिफिकेशन में दी गई है, नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है…
important links : Recruitments in Sports Authority of India
official Website | official Website |
official Notification | official Notification |
All further estar life