आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 15 दिसंबर से, SpeakupRailwayntpcstudents का कमाल
#SpeakupRailwayntpcstudents मुहिम रंग लाई
भोपाल। 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच छात्रों द्वारा टिविटर पर शुरू की गई मुहिम #SpeakupRailwayntpcstudents ने कमाल कर दिया है।
इस हैशटैग को छात्रों ने टिविटर पर ट्रेंड करा दिया। इसके बाद तो देश में हल्ला मच गया।
इसके बाद 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन देशभर के लाखों छात्रों ने ताली और थाली बजाकर नौकरी देने की मांग कर दी।
ये मांग सरकार को इतनी नागवार गुजरी कि रेल मंत्रालय ने नॉन टेक्नीकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने टिविटर हैंडल पर आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम तिथि का टिविट कर दिया।
रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा। pic.twitter.com/FUqXkfjxl7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020
इस तरह ये सफलता छात्रों की है। इस सफलता का क्रेडिट भी उनको मिलना चाहिये।
बताया जाता है कि #SpeakupRailwayntpcstudents के नाम से 70 लाख टिविट किए गए।
जो अपने में रिकार्ड बना। इसके बाद राज्यों की अन्य परीक्षाओं के लिए भी छात्र लामबंद हो गए।
4 सितंबर को भोपाल में भी पीईबी की रूकी हुई परीक्षाओं को कराने के लिए जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मप्र में भी भर्ती आने की उम्मीद है।
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम तिथि की पूरी जानकारी
रेलवे के मुताबिक एनटीपीसी सहित तीनों श्रेणियों में कुल 1 लाख 40 हजार 640 पदों के लिए फरवरी 2029 में आवेदन मंगाए थे।
रेलवे के पास 2 करोड 40 हजार से अधिक आवेदन आए। कोविड के समय में रेलवे ने इन आवेदनों की स्क्रीनिंग की।
सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग कर ली गई है। रेलवे 15 दिसंबर 2020 से परीक्षा कराने जा रहा है।
परीक्षा का डिटेल शेडयूल रेलवे द्वारा जल्द ही जारी करने का भरोसा दिया है।
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम; तीन प्रकार की है वैकेंसी
- नॉन टेक्नीकल पापुलर केटेगरी (गार्डस, क्लर्क आदि)
- आईसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रीयल
- लेवल वन (ट्रेक मेंटेनेंस, पाइंटमेन आदि)
जेईई नीट के कारण बढा दबाव, कराना होगा आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम
केंद्र सरकार द्वारा कोविड 19 के बीच जेईई और नीट की परीक्षाएं कराई तो इसके बाद रेलवे पर भी परीक्षा कराने का दबाव बढा।
जिसे रेलवे ने भी स्वीकार किया है। रेलवे का कहना है कि जब जेईई और नीट की परीक्षा हो सकती है, तो रेलवे की परीक्षा भी कराई जा सकती है।
कंप्यूटर बेस्ड होंगा एग्जाम
रेलवे के मुताबिक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। कंप्यूटर पर परीक्षा कराई जायेगी।
जिससे परिणाम भी जल्दी मिलेगा। हालांकि रेलवे ने पूरा शेडयूल अभी जारी नहीं किया है। जिसका इंतजार अभी करना होगा।
इन पदों पर होना है भर्ती
नॉन टेक्नीकल पापुलर केटेगरी (एनटीपीसी) ; जूनियर क्लर्क कम टाईपिस्ट,एकाउंट क्लर्क कम टाईपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कर्मशियल कर्म टिकट क्लर्क, ट्रैपिफक असिस्टेंट, गुडर्स गार्ड, सीनियर कर्मशियल कम टिकट क्लर्क स्टेशन मास्टर इत्यादि।
पैरामेडिकल स्टॉफ ; स्टॉफ नर्स, हैल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियंस, लैब असिस्टेंट, लैब सुप्रीटेडेंट इत्यादि।
मिनिस्ट्रीयल एंड आईसोलेटेड केटेगरी; स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर्स (हिन्दी)
लेवल वन पोस्ट ; ट्रेक मेंटेनर,गेटमेन, पाइंटमेन, हेल्पर,
Mujhe job ki bahut jarurat hai mera papa housekeeping ka kam karta hai isliye mujhe kuch banna hai kuch Karke dikhana hai Ham Jyada para likha Nahin Hai 10 pass hai Kyunki Ham padhna Chahte the ghar ke halat Dekh Ke Kuchh Nahin hua isliye Chhod Diya padhaai likhai karne Lag Gaye kam plss Koi kam ho to tu bolna