SGPGI vacancy 2022: Vacancies have come out for various posts in Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Science (SGPGI). There are different eligibility for this, check the article…
BY HIESH KUSHWAHA
SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022: ‘Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Science’ (SGPGI) ने Sister Gr-II / Technician (Radiology) / Technician (Radiotherapy Wing) / Medical Lab Technologist / Jr. Medical Lab Technologist के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत भर्ती कुल 454 पदों पर की जाने वाली है. 29 मार्च 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 19 अप्रैल 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.sgpgims.org.in पर जाकर कर सकते हैं.
SGPGI Sister Grade 2 Monthly Salary :-
Post |
Salary |
Sister Grade-II |
44900 – 142400 |
Jr. Medical Lab Technologist |
29200 – 92300 (Level – 5) |
* Technician (Radiology) / *Technician (Radiotherapy Wing) / * Medical Lab Technologist |
35400 – 112400 (Level – 6) |
SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022 apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 22 अप्रैल 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022 Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1180/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगने वाला है तथा एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 708/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.
SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022 qualification:-
-
Sister Grade-II पद – अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc.Nursing या Diploma in General Nursing Midwifery (GNM) की डिग्री हासिल की हो.
-
Technician (Radiology) / Technician(Radiotherapy Wing) पद- इसके लिए अभ्यर्थी ने Science से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की साथ ही ‘Radiography’ में 2 वर्ष की Diploma डिग्री हासिल की हो.
-
Medical Lab Technologist पद- अभ्यार्थी ने ‘Medical Laboratory Technology’ में Bachelor Degree प्राप्त की हो.
-
Junior Medical Lab Technologist पद- अभ्यार्थी ने Science से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा ‘Medical Laboratory’ में डिप्लोमा डिग्री प्राप्त की हो.
Post Wise पदों की संख्या :- SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022
Post Name |
पद |
Sister Grade-II |
252 |
Technician (Radiology) |
34 |
Technician (Radiotherapy Wing) |
08 |
Medical Lab Technologist |
137 |
Junior Medical Lab Technologist |
23 |
Total |
454 |
SGPGI vacancy 2022 Age Limit :-
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी.
SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Common Recruitment Test’ (CRT) की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 100 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके मल्टीपल चॉइस बेस्ड रहने वाले हैं. इस परीक्षा में पास करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी को 50% अंक तथा एससी-एसटी को 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. रिटेन परीक्षा पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थी द्वारा सिलेक्ट किए गए पोस्ट के अनुसार उनका ‘Skills Test’ / ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. रिटन एग्जाम में प्राप्त अंक के आधार पर ही अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
SGPGI Sister Grade 2 Written Exam का Syllabus :-
Written Exam की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें General English, General Knowledge, Reasoning एवं Mathematical Aptitude से 10-10 प्रश्न तथा 60 प्रश्न उनके संबंधित पोस्ट से रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022 apply process :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.sgpgims.org.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Recruitment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा.
-
वहां ‘Recruitment for the post of Sister Gr-II and Technicians’ के सामने अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद ‘New User Registration’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें.
-
अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी पोस्ट को choose कर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा को फील कर Submit Button पर क्लिक कर दें.
-
अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड सेंड किया जाएगा.
-
इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद अपनी Personal एवं Qualification details को फील कर सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद Qualification से संबंधित सर्टिफिकेट को स्कैन कर अपलोड कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को भी upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य download कर लें.
Important Links :- SGPGI Sister Grade 2 Recruitment 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |