Market

शेयर बाजार ऑनलाइन कोर्स पर पचास प्रतिशत की छूट-Fifty percent off for two days on share market online training course 

online desk bhopal , 

अगर आप शेयर मार्केट (invest in stock market) में निवेश करने या ट्रेडिंग करने का विचार बना रहे हैं, तो एक बार इस कोर्स को जरूर कर लीजिये. यह कोर्स अगर आप करते हैं, तो आपके लाखों रूपये बच सकते  है. यह कोर्स ऑनलाइन (stock market on line course) है, आप कहीं से भी कोर्स को कर सकते है. शेयर बाजार (share bazar) जोखिम से भरा हुआ है. आपके पास कोई ऑफ‍िशियल ट्रेनिंग (official training) नहीं है, तो आप बड़ा नुकसान (big losses)  उठा सकते है. इसलिये आप ट्रेनिंग कोर्स (invest in stock market only after doing training course) करके ही बाजार में निवेश कीजिये. कोर्स कर आप शेयर मार्केट में करियर (career in stock market) बना सकते है. साथ में बड़ी आसानी से लाखों रूपये भी कमा (can earn lakhs of rupees) सकते है. इसके लिए आपके पास निवेश की सामान्‍य समझ (General understanding of investing)  होना जरूरी है…

ऑनलाइन कर सकते है कोर्स -Do online certification course before entering stock market

शेयर मार्केट की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आपको ऑन लाइन आवेदन (apply on line) करना होगा. पोस्‍ट दिये गये गूगल फार्म में अपनी डिटेल सबमिट कर दीजिये,  विजन इन्‍वेस्‍ट टेक की टीम के द्वारा आपके नंबर पर संपर्क किया जायेगा. फीस जमा होने के बाद तीन दिन ऑन लाइन ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी. इसमें शेयर बजार की बारिकियां सिखाई जायेगी…

मुंबई की अग्रणी कंपनी के द्वारा दी जायेगी ट्रेनिंग-Famous stock trainer alpa shah will give training

Empower Education मुंबई की एक अग्रणी एजुकेशन कंपनी है. जिसके द्वारा अब तक 3 लाख से अधिक लोगों को वित्‍तीय विषयों पर प्रशिक्षण (financial training) प्रदान किया है. इस कंपनी की संस्‍थापक अल्‍पाशाह (alpa shah) है. जिन्‍हें विभिन्‍न वित्‍तीय संस्‍थानों में 25 वर्षों से अधिक कार्य का अनुभव है. उनके द्वारा भारत के अलावा अन्‍य देशों में में भी महिलाओं के लिए वित्‍तीय जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किया है. इसी तरह प्रशिक्षण में एक ओर सहभागी कंपनी है, Vision Invest Tech Pvt ltd . पिछले 17 वर्षों से विजन इन्‍वेस्‍ट टेक कंपनी वित्‍तीय सेवा प्रदाता कंपनी के रूप में काम कर रही है. कंपनी के द्वारा 1 लाख से अधिक निवेशकों को सेवाएं दी जा रही है.कंपनी के संस्‍थापक प्रदीप करम्‍बेलकर हैं, जिनको वित्‍तीय सेवा क्षेत्र का 20 वर्षों का अनुभव है. 

4 करोड़ से ज्‍यादा नए डीमेट खाते खुले-4 crore new demat account opened

जानकारी के मुताबिक कोविड के दौरान देश में 4 करोड़ से अधिक नए डीमेट खाते (new demat account) खुले है. लेकिन अधिकांश लोग, जिन्‍होंने डीमेट खाता तो खुलवाया है, लेकिन उनके पास (no knowledge of stock market) शेयर बाजार की जानकारी नहीं है. जानकारी नहीं होने के कारण उनकी मेहनत की जमा पूंजी एक झटके में खत्‍म हो सकती है. इसलिए ऐसे लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए संस्‍था के द्वारा सर्टिफ‍िकेशन कोर्स (certification course) प्रारंभ किया जा रहा है है. जिमसें (equity) इक्विटी, (mutual fund) म्‍यूचुअल फंड के बारे में जानकारी दी जायेगी. निवेश किस तरह किया जाये, निवेश का सहीं तरीका क्‍या है, कब निवेश किया जाये और कब नहीं, इसकी जानकारी दी जायेगी.

3 दिवसीय प्रोग्राम 3 सितंबर से

सर्टिफ‍िकेशन कोर्स दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है. यह 3 दिवसीय ऑनलाइन प्रोग्राम होगा, जिसमें किसी भी आयु वर्ग का व्‍यक्ति या महिला शामिल हो सकती है. 

सर्टिफ‍िकेशन कोर्स में तत्‍काल रजिस्‍ट्रेशन पर 50 प्रतिशत सीधी छुट 

शेयर बाजार की संपूर्ण जानकारी के लिए शुरू किए जा रहे सर्टिफ‍िकेशन कोर्स की फीस (certification course fees) 5000 रूपये है, जन्‍मअष्‍टमी के अवसर पर रजिस्‍ट्रेशन कराने पर केवल 2359 रूपये में ऑनलाइन कोर्स ऑफर किया जा रहा है. केवल दो दिन यह ऑफर लागू रहेगा…

कोर्स में प्रवेश के लिए यहां रजिस्‍ट्रेशन करे- 

https://forms.gle/38rDomLSy9PxoWpX9

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment