UPSC

Special tips for students of Bhopal for IAS exam

Special tips for students of Bhopal for IAS exam

 

आर्टिकल नीचे हिन्दी में भी है, देखिये

 

BHOPAL-Why is it that the percentage of students living in Bhopal or middle town of the country is low in cracking IAS exam?

Why students living in small cities of the country remain under performer in IAS Exam? What is so special is that students who receive regional education fall behind in the most prestigious examinations of the country.

There must be some reason that a child with convent CBSC topped the examination of Upsc.

Why is it that the coaching institutes or the government talk about the change in the society when a man who runs an auto or a laborer loses a boy for IAS.

Such are only a few examples that can be counted on the finger, which are dominated from frontline media to social media.

Subject experts are presenting the analysis of children of small towns not cracking IAS exam. After knowing these reasons, it will be very easy for you to crack IAS exam.

primary reason-

Children living in Bhopal or small city do not know how hard work is done for Upsc. Hard work does not mean studying for hours at all. A student may study for ten hours and some may study for five hours.

There can be difference in results of both. A student studying five hours should study quality smartly, compared to a student who studies ten hours.

First the student has to understand Upsc properly. What the Upsc exam wants from a student, if you understand this, IAS exam will be easy for you like other examinations.

Second reason-

The reason for not getting the level study material in Bhopal is that many students are unable to clear the IAS exam. Many coaching institutes in small towns sell four to five years old study material to students. That study is equivalent to the material waste.

Many coaching institutes also know this, but in front of the temptation of money, they are ready to do anything. Some coaching institutes give the children of Delhi’s Bajiram or other well known coaching studios in their names. While this study material is autodetected.

Third reason-

There are no exam monitoring centers that keep the system systematic. At what level is the child’s education going. There is no expert to monitor it.

Currently the preparation of Upsc exam is done in several stages. It is the teachers who have passed this, who have passed the upsc exam for a long time, but even now the outgoing teachers in small cities are playing with the future of the students. With the help of false advertisements, this fake teacher is sitting in his shop decorating.

Fourth reason-

Students of small cities do not have any competitiveness. Because the people preparing for UPSC at one place cannot be found. Almost all students have the same level. That is why students get careless about their preparation.

Actually, the preparation of those students is low level, but there is no one to tell them. Its disadvantage is the most to the student of Upsc.

Fifth reason-

If there is a doubt in a subject, then there are no UPSC level subject experts to clear. If the eligibility test of teachers preparing for Upsc in Bhopal or other small cities is done, then almost 100 percent can be disqualified.

The reason for this is that most of the teachers are those who themselves were students of upsc ten or twenty years ago. Unable to clear the exam, he started teaching.

These teachers were average students in the days of their upsc preparations, they have been teaching students as much as they gained by rote.

While the pattern of upsc exam has changed a lot. What these teachers will do to the students is understandable.

Six reasons-

UPSC seniors mentors who help in getting out of the mental turmoil that occurs during upsc exam preparation are not found here.

There is also a truth that the child of Bhopal does not even work a quarter of the hard work compared to the child living in Delhi, because he has no idea of ​​his competitor’s hard work.

Here, a child can not become an IAS with as much hard work, but it is also difficult to become a police constable.

Lack of good coaching institute-

There are no good institutes for IAS exam prepration in Bhopal or other small cities of the country. There are some institutions that are alive only on branding.

The teachers of these institutions know neither history, nor geography. Upsc does not ask the questions asked by the students, avoiding it. It is difficult to guess what one can ask in an upsc exam.

Good institutions do research for students, but small town teachers do not know what to do for the preparation of students.

These tips can be useful-

Some of the things mentioned for upsc exam preparation may be useful for you. Currently, the current affairs questions are more in Upsc exam.

In the subject of history, geography, science, polity, constitution history, more questions are asked on the changes made in the last hundred or two years.

This is to say that more attention should be focused on the 200-year issues.

From 2011 till now, the paper should be analyzed by analyzing which subject matter Upsc is focusing on. At present, small and big incidents being published in news papers should be read carefully.

Must read about the history of the event. This can easily explain the impact of the current phenomenon.

Do not rely on coaching –

Upsc is currently ending the coaching role in a way. Upsc frames the question in such a way that the coaching institute is never able to teach.

Upsc is now focusing more on self study. So try to read more and more by taking the idea once. You will surely get success.

One way is –

If every child is kept in Old Rajendra Nagar, Delhi for 15 days at the beginning of preparation then after that he will take out the IAS by staying in Bastar forest.

When you study in Delhi, you get a chance to prepare with a student of St. Stephen’s College and Bihar University.

This gives the student an idea of ​​their level and preparation. All the students who have removed IAS from Bhopal have once made a stand in Delhi.

What is the difference between a regional educated student and a student of cbse-

Till the first year of 2011, students studying from the state board of regional education performed well in Upsc exam as compared to English medium children.

At that time there was a subject and general study paper in the prelims exam.

General level mathematics and reasoning were asked. If a student used to prepare a little bit for the subject and general studies, he would easily pass the pre exam.

But after the implementation of C-Set from 2011 onwards, students of Hindi Medium and Territorial Education Board disappeared from the playing field.

The level of questions asked in Mathematics, Reasoning, Aptitude Test was changed completely. In a way it became easy for students of convent and cbse.

Because the level of education in those schools is much better than the regional education board, while the regional board of education is still studying during the 1980s.

You can guess why students of other small cities like Bhopal are unable to crack IAS exam.

Please provide comments-

How did you feel about the article on upsc exam and preparation of small town student, please tell by commenting.

In future too, you will continue to bring such analysis on different topics. Your comments will inspire us. Best wishes to BhaskarJobs for the future.


आईएएस परीक्षा के लिये क्यों नहीं सिलेक्ट होते भोपाल के छात्र

भोपाल। क्या बात है कि भोपाल या देश के मिडिल टाउन में रहने वाले छात्र-छात्राओं का Ias exam क्रेक करने में प्रतिशत कम क्यों है?

क्यों देश के छोटे शहरों में रहने वाले  छात्र Ias examमें under performer रहते है? ऐसा क्या खास है,जो प्रादेशिक शिक्षा हासिल करने वाले छात्र देश की सबसे प्रतिष्ठत परीक्षा में पिछड़ जाते है।

कोई तो वजह होगी कि कान्वेंट सीबीएससी वाला बच्चा Upsc की परीक्षा में अव्वल रहता है।

ऐसा क्यों होता है कि कोचिंग संस्थायें या सरकार किसी आटो चलाने या मजदूरी करने वाले व्यक्ति के लड़के के Ias के लिए चूने जाने पर समाज में परिवर्तन होने की बात कहते है।

ऐसे तो केवल चंद, उंगली पर गिने जा सकने वाले उदाहरण है, जो फ़्रंटलाइन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाये रहते है।

 छोटे शहरों के बच्चों द्वारा Ias exam crack नहीं करने का आपके सामने विषय विशेषज्ञों का विश्लेषण प्रस्तुत कर रहे है। इन कारणों को जानने के बाद आपके लिये Ias exam क्रेक करना पहले से बहुत ही आसान हो जायेगा।

पहला कारण-

भोपाल या छोटे शहर में रहने वाले बच्चे ये नहीं जान पाते है कि Upsc के लिए कितनी मेहनत करना पड़ती है। मेहनत का अर्थ घंटों तक पढ़ाई करने से बिल्कुल भी नहीं है। हो सकता है कोई छात्र दस घंटे पढ़ता हो और कोई पांच घंटे पढ़ता हो।

दोनों के परिणाम में फर्क हो सकता है। दस घंटे पढ़ने वाले छात्र की तुलना में पांच घंटे पढ़ने वाला छात्र स्मार्ट तरीके से क्वालिटी स्टडी करता हो।

सबसे पहले छात्र को Upsc को ठीक तरह से समझना होगा। Upsc परीक्षा एक छात्र से क्या चाहती है, अगर आप ये समझ गये तो आपके लिये Ias exam भी अन्य परीक्षाओं की तरह आसान हो जायेगी।

दूसरा कारण-

भोपाल में स्तरीय स्टडी मटेरियल नहीं मिलने का कारण भी Ias exam को कई छात्र क्लीयर नहीं कर पाते है। छोटे शहरों की कई कोचिंग संस्थायें छात्रों को चार पांच साल पूराना स्टडी मेटेरियल बेच देती है। वो स्टडी मटेरियल रद्दी के बराबर है।

ये बात कई कोचिंग संस्थायें भी जानती है, लोकिन पैसे के मोह के सामने ये कुछ भी करने को तैयार है। कुछ कोचिंग संस्थायें तो दिल्ली की बाजीराम या अन्य प्रसिद्ध कोचिंग के स्टड़ी मटेरियल को अपने नाम से बच्चों को दे देती है। जबकि यह स्टडी मटेरियल आऊटडेटेड होता है।

तीसरा कारण-

यहां पढ़ाई को सिस्टमेटिक रखने वाले ‘एग्जाम माॅनिटरिंग सेंटर्स‘‘ नहीं है। बच्चे की पढ़ाई किस स्तर पर चल रहीं है। इसको मॉनिटर करने के लिये विशेषज्ञ नहीं है।

वर्तमान में Upsc परीक्षा की तैयारी कई चरणों में होती है। इसे बताने वाले वो शिक्षक है, जिनको upsc exam दिये अरसा बीत चूका है, पर अब भी छोटे शहरों में आऊटडेटेड टीचर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। झूठे विज्ञापनों के सहारे ये फर्जी टीचर अपनी दूकान सजाकर बैठे हुये है।

चौथा कारण-

छोटे शहरों के छात्रों को कोई काॅम्पीटिशन का फील नहीं होता है। क्योंकि एक ही जगह पर यूपीएससी की तैयारी करने वाले लोग नहीं मिल पाते है। लगभग सभी छात्रों का स्तर एक समान होता है। इसलिये छात्र अपनी तैयारी को लेकर बेफिक्र हो जाते है।

असल में उन छात्रों की तैयारी निम्न स्तर की होती है, लेकिन उनको ये बताने वाला कोई भी नहीं होता है। इसका नुकसान सबसे ज्यादा Upsc के छात्र को होता है।

पांचवा कारण-

अगर कोई सब्जेक्ट मे कोई डाउट आ जाए तो क्लियर करने के लिए यहां यूपीएससी स्तर के सब्जेक्ट एक्सपर्ट नहीं मिलते है।

भोपाल या अन्य छोटे शहरों में Upsc की तैयारी कर रहे टीचरों का एलिजिबिलिटी टेस्ट हो जाये तो लगभग सौ प्रतिशत अयोग्य निकल सकते है।

इसकी वजह ये है कि अधिकांश टीचर वो है, जो दस या बीस साल पहले स्वयं upsc के छात्र थे। परीक्षा क्लीयर नहीं कर पाये तो टीचिंग करने लगे।

ये टीचर अपनी upsc की तैयारी के दिनों औसत छात्र थे, जितना ज्ञान उन्होंने रट के हासिल किया, उतने से ही छात्रों को अब तक पढ़ा रहे हैं। जबकि upsc के exam का pattern बहुत बदल गया है। ये टीचर छात्रों के साथ क्या न्याय करेंगे, समझा जा सकता है।

छंटवा कारण-

Upsc exam preparation के दौरान होने वाली मानसिक उथल पुथल से निकलने में मदद करने वाले यूपीएससी के सीनियर्स मेंटर्स यहां नहीं मिलते है।

एक सच्चाई यह भी है कि भोपाल का बच्चा दिल्ली में रहने वाले बच्चे की तुलना में एक चौथाई मेहनत भी नहीं करता, क्योंकि उसे अपने काॅम्पिटीटर की मेहनत का कोई अंदाजा नहीं होता।

यहां बच्चा जितनी मेहनत करता है उतनी मेहनत से आईएएस तो नहीं बन सकता है, बल्कि पुलिस कांस्टेबल बनना भी मुश्किल है।

अच्छे कोचिंग संस्थान की कमी-

भोपाल या देश के दूसरे छोटे शहरों में Ias exam prepration के लिये अच्छे संस्थान ही नहीं है। कुछ तो ऐसे संस्थान है, जो केवल ब्रांडिंग पर जिंदा है। इन संस्थानों के टीचर्स को ना हिस्ट्री का पता है, और ना भूगोल का।

छात्रों के द्वारा पूछे गये सवाल को Upsc नहीं पूछता है, कहके टाल देते है। असल में upsc exam में क्या पूछ सकती है, ये अंदाजा लगाना मुश्किल है।

अच्छे संस्थान छात्रों के लिये रिसर्च करते है, पर छोटे शहर के टीचरों को पता हीं नहीं कि छात्रों की तैयारी के लिये क्या रिसर्च करना है।

ये टिप्स काम आ सकती है-

Upsc exam preparation के लिये बताई गई कुछ बातें आपके काम आ सकती है। वर्तमान में Upsc exam में करंट अफेयर के प्रश्न ज्यादा आते है।

history, geography, science, polity, constitution history के विषय में पिछले सौ या दो सालों में हुये परिवर्तन पर ज्यादा सवाल पूछे जाते है।

कहने का आशय है कि 200 साल के इश्यूज पर जयादा ध्यान केंद्रीत करना चाहिये। 2011 से अभी तक के पेपर सॉल्व कर विश्लेषण करना चाहिये कि Upsc किस विषय वस्तु पर फोकस कर रहा है।

वर्तमान समय में न्यूज पेपर में प्रकाशित हो रही छोटी बड़ी घटना को बारिकी से पढ़ना चाहिये। घटना के इतिहास के बारे में जरूर पढ़े। इससे वर्तमान की घटना के प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है।

कोचिंग के भरोसे नहीं रहे-

वर्तमान में upsc एक तरह से कोचिंग की भूमिका खत्म करते जा रहा है। Upsc इस तरह सवाल फ्रेम करता है कि कोचिंग संस्थान वो कभी पढ़ा हीं नहीं पाता है। Upsc अब self study पर ज्यादा फोकस कर रहा है। इसलिये एक बार आईडिया लेकर अधिक से अधिक स्वयं पढ़ने की कोशिश करे। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

एक तरीका है-

अगर हर बच्चे को तैयारी की शुरूआत में 15 दिन के लिए दिल्ली के ‘ओल्ड राजेन्द्र नगर‘ में रख दिया जए तो उसके बाद वह बस्तर के जंगल में रहकर भी आईएएस निकाल लेगा।

दिल्ली में जब आप पढ़ाई करते हो तो आपका सेंट स्टीफन कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ तैयारी करने का मौका मिलता है।

इससे छात्र को अपना स्तर और तैयारी का आभास हो जाता है। भोपाल से आईएएस निकालने वाले सभी छात्रों ने एक बार दिल्ली का रूख जरूर किया है।

क्या फर्क है प्रादेशिक शिक्षा प्राप्त छात्र और cbse के छात्र के बीच-

वर्ष 2011 के पहले तक प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से पढ़ रहे छात्र Upsc exam में इंगलिश मीडियम के बच्चों के मुकाबले ठीक ठाक प्रदर्शन करते थे। उस समय प्रीलीम्स की परीक्षा में एक विषय और सामान्य अध्यन का पेपर होता था।

सामान्य स्तर के गणित व रीजनिंग पूछी जाती थी। कोई छात्र विषय और सामान्य अध्यन की थोड़ी भी ठीक तैयारी कर लेता था, तो वह आसानी से प्री की परीक्षा पास कर लेता था। लेकिन वर्ष 2011 के बाद से सी सेट लागू होने के बाद हिन्दी मीडियम व प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड के छात्र प्लेयिंग फील्ड से ही गायब हो गये।

गणित, रीजनिंग, एपटीट्यूड टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर एकदम बदलकर रख दिया। ये एक तरह से कान्वेंट और cbse के छात्रों के लिये आसान हो गया।

क्योंकि उन स्कूलों में प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड की तुलना में पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा होता है,जबकि प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड अब भी 1980 के समय की पढ़ाई करा रहे है।

अंदाजा लगा सकते है कि भोपाल जैसे दूसरे छोटे शहरों के छात्र क्यों Ias exam crack नहीं कर पाते है।

कमेंटस जरूर दीजिये-

आपको upsc exam और छोटे शहरों के छात्र की तैयारी पर आर्टिकल कैसा लगा, कमेंटस करके जरुर बताये।

आगे भी अलग अलग विषयों पर इस तरह के विश्लेषण आपके लिये लाते रहेंगे। आपके कमेंटस हमें प्रेरित करेंगे। आगामी भविष्य के लिये भास्करजॉब्स की और से शुभकामनायें।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment