NURSE

STAFF NURSE VACANCY 2020 -मध्‍यप्रदेश में निकली लैब टेक्‍नीशियन, फार्मासिस्‍ट,  स्टाफ नर्स की वैकेंसी

मध्‍यप्रदेश में निकली लैब टेक्‍नीशियन, फार्मासिस्‍ट,  स्टाफ नर्स की वैकेंसी

भोपाल. अगर आप नर्स बनना चाहते है, या आप अस्‍पताल में सपोटिंग स्‍टॉफ में काम करना चाहते है, तो हम आपके लिए एक अवसर लेकर आये है.

दिसंबर माह में समहू-5 के अंतर्गत स्‍टाफ नर्स, लैब टेक्‍नीशयन, फार्मासिस्‍ट ग्रेड 2 स्‍टीवर्ड व अन्‍य पदों की भर्ती के लिए संयुक्‍त भर्ती परीक्षा 2020 होने वाली है.

देश के दिल याने मध्‍यप्रदेश में वैंकेंसी निकली है. म.प्र. की सरकार प्रोफेशन एग्‍जामिनशन बोर्ड  (पीईबी) के द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के लिए  2204 पदों पर सीधी भर्ती कर रही है.

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 10 अक्‍टूबर है. अंतिम तिथि 24 अक्‍टूबर है. स्‍टाफ नर्स की वैकेंसी के लिए इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते है.

ये सभी पद तृतीय क्षेणी एवं अकार्यपालिक है. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पीईबी 16, 17 दिसंबर 2020 को परीक्षा आयोजित करेगी.

अभ्‍यर्थियों को तैयारी करने के लिए कम से कम दो माह का  समय आसानी से मिल जायेगा.

 

पद का नाम  पदों की संख्‍या
स्‍टाफ नर्स 525
पुरूष स्‍टॉफ नर्स 222
ई.सी.जी. टेक्‍नीशियन 05
रेडियो ग्राफ‍िक टेक्‍नीशियन 233
लेब अटेंडेंट 155
रेडियोथेरेपी टेक्‍नीशियन 48
लेब टेक्‍नीशियन 347
ओ.टी. टेक्‍नीशियन 29
टेक्‍नीकल असिस्‍टेंट 38
टेक्‍नीशियल असिस्‍टेंट  42
आक्‍यूपेशनल थेरापिस्‍ट 6
आर्थो टेक्‍नीशियन  1
ओ.टी. असिस्‍टेंट 1
ओ.टी. अटेंडेंट 16
रिफ्रक्‍शनिस्‍ट 4
डायलिसिस टेक्‍नीशियन  4
प्रोस्‍थेटिक एंड आर्थोटिक टेक्‍नीशियन  6
फार्मासिस्‍ट ग्रेड 2  67
डार्क रूम असिस्‍टेंट  14

 

पद का नाम पदों की संख्‍या
एनेस्‍थेसिया टेक्‍नीशियन  2
कार्डिया थेरेसिक टेक्‍नीशियन 2
डेंटल हाईनिस्‍ट  3
डेन्‍टल मैकेनिक  3
डेंटल तकनीशियन  12
नेत्र सहायक  67
स्‍पीच थेरोपिस्‍ट  6
फ‍िजियोथेरापिस्‍ट  6
ड्रेसर 3
ड्रेसर-2 47
टीबी एवं चेस्‍ट डिसीज हेल्‍थ विजिटर  6
सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी  215
नर्सिंग सिस्‍टर  6
डिसेक्‍शन हॉल  12
(मिडवाईफ) ए.एन.एम. 3
प्रयोग शाला सहायक  1
फार्मासिस्‍ट ग्रेड 1  2

 

स्टाफ नर्स की वैकेंसी सहित अन्‍य पदों का वर्गवार विवरण

 

नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर

STAFF NURSE VACANCY स्‍टॉफ नर्स वैकेंसी 2020  सीधी भर्ती – कुल 262 पद

स्‍टाफ नर्स सैलरी SALARY- 2800 ग्रेड पे 5200-20200

शैक्षणिक योग्‍यता- पीसीबी के साथ 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण एवं बीएससी नर्सिंग

रेडियोथेरेपी- कुल 48 पद

 वेतनमान-   5200 से 20200+ 2800 ग्रेड पे

शैक्षणिक योग्‍यता-पीसीबी के साथ 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण एवं मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से डिप्‍लोमा इन रेडियोथेरेपी 

आर्थोटेक्‍नीशियन- कुल पद 1

वेतनमान-   5200 से 20200+ 2800 ग्रेड पे

शैक्षणिक योग्‍यता-पीसीबी के साथ 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण एवं आर्थोपेडिक्‍स टेक्‍नीशियन पाठयक्रम में 1 वर्ष का प्रमाणपत्र 

रिफ्रक्‍शनिस्‍ट- कुल 01 पद

वेतनमान-   5200 से 20200+ 2800 ग्रेड पे

शैक्षणिक योग्‍यता-आवेदक 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिये एवं मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से आप्‍टोमेट्रिस्‍ट का एक वर्षीय डिप्‍लोमा

अन्‍य पदों की विस्‍तृत जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन यहां क्लिक करे 

 

प्रवेश पत्र प्राप्‍त करने की प्रक्रिया- ADMIT CARD PROCESS 

 

ऑन लाईन आवेदन क्रमांक का प्रयोग कर आवेदक अपना प्रवेश पत्र पीईबी की वेबसाईट http://www.peb.mp.gov.in/ से मूद्रित कर परीक्षा में शामिल हो सकते है.

प्रवेश पत्र जारी होने के उपरांत किसी तरह का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा.इस स्थिति में आवेदक का आवेदन भी निरस्‍त हो सकता है.

ऑन लाईन आवेदन भरने की व्‍यवस्‍था-ON LINE FEES 

ऑन लाईन आवेदन पत्र एमपी ऑन लाइन की वेबसाईट पर जाकर भरा जा सकता है.

इसके अतिरिक्‍त डे‍बिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ऑन लाइन बैकिंग के माध्‍यम से शुल्‍क जमा कर आवेदन किया जा सकता है.

शुल्‍क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने पर एक प्रति अपने पास संभाल कर रखे .

उल्‍लेखनीय है कि आवेदन पत्र क्रमांक के माध्‍यम से मंडल की वेबसाईट से आसानी से एडमिट कार्ड प्राप्‍त कर सकते है.

 

स्‍टाफ नर्स जॉब 2020 सहित पदों के लिए सिलेबस

 

पीईबी ने निम्‍नलिखित पदों के लिए सिलेबस जारी किया है. अलग अलग पदों के लिए अलग सिलेबस है.

ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन में सिलेबस की सूची दी गई है. अध्‍याय 4 में पाठयक्रम दिया गया है.

विस्‍तृत पाठयक्रम देखने के लिए यहां लिंक दिया गया है. सिलेबस प्राप्‍त करने के लिए यहां क्लिक करे.

 

पीईबी की ऑफ‍िशियल वेबसाईट http://peb.mp.gov.in/e_default.html
एमपी ऑन लाईन की वेबसाईट http://www.peb.mp.gov.in/ 
ऑफ‍िशियल रूलबुक http://peb.mp.gov.in/rulebooks/RB_2020/Group_5_2020__Rulebook.pdf
ऑन लाइन आवेदन http://www.peb.mp.gov.in/ 

 

स्‍टाफ नर्स संविदा MP 2020

 

मध्‍यप्रदेश में नेशनल हेल्‍थ मिशन (एनआरएचएम) के द्वारा स्‍टाफ नर्स संविदा MP 2020 की वैकेंसी निकाली है.

इसका लिंक दिया गया है. आप सीधे लिंक पर क्लिक पूरी डिटेल यहां से प्राप्‍त कर सकते है. यहां क्लिक करे.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment