Railway Jobs

Steno Vacancy in Railway।। वेस्‍टर्न रेलवे ने निकाली स्‍टेनोग्राफर और हिन्‍दी ट्रांसलेटर की भर्ती, जल्‍दी करे आवेदन

BY DR. DEEPAK RAI

2021-10-17, 12:52:55 AM


Steno Vacancy in Railway-जनरल डिपार्टमेंट कांपिटिटिव एग्‍जामिनेशन (GDCE) के अंतर्गत वेस्‍टर्न रेलवे (jobs in western railway) ने अपने यहां पदस्‍थ कर्मचारियों के लिए डिपार्टमेंट भर्ती निकाली है. रेलवे में पदस्‍थ कर्मचारी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. वेस्‍टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (western railway recruitment cell) के अनुसार जूनियर स्‍टेनोग्राफर (junior stenographer) हिन्‍दी/इंग्लिश के 9 पद और जूनियर ट्रांसलेटर (junior translator) के 6 पदों पर भर्ती का ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन (notification) जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन 22 अक्‍टूबर 2021 से ऑनलाइन से किए जा सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2021 शाम छह बजे तक निर्धारित है. इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार को समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा. 

 Junior Stenographer / English के लिए शैक्षिक योग्‍यता एवं पात्रता-steno jobs in railway 

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार को कम से कम 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण करना होगा. शार्टहैंड स्‍पीड 80 शब्‍द प्रति मिनट होना चाहिये.

Junior Stenographer / Hindi के लिए शैक्षिक योग्‍यता एवं पात्रता-stenographers vacancy in railway

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार को कम से कम 12 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण करना होगा. शार्टहैंड स्‍पीड 80 शब्‍द प्रति मिनट होना चाहिये.

Junior Translator/ Hindi

आवेदक के पास मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से हिन्‍दी/अंग्रेजी विषय में मास्‍टर डिग्री होना चाहिये. इसके अलावा शासकीय संस्‍थान में दो साल का कार्यनुभव भी मांगा गया है.

आयु सीमाSteno Vacancy in Railway

इन पदों के लिए 42 वर्ष से 47 वर्ष तक की आयु के लोग आवेदन कर सकते है. 2004 के बाद जन्‍में उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते है. 

RECRUITMENT PROCESS : चयन प्रक्रिया-Steno Vacancy in Railway

आवेदक को परीक्षा के दौरान दो चरणों से गुजरना होगा. प्रथम चरण कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट होगा, द्वितीय चरण में स्‍टेनोग्राफी स्किल टेस्‍ट/ट्रांसलेशन टेस्‍ट देना होगा. इसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरीफ‍िकेशन और मेडीकल होगा…

HOW TO APPLY: आवेदन का तरीका-Steno Vacancy in Railway

आवेदन से पहले ये सुनिश्चित कर ले कि आप वेस्‍टर्न रेलवे के कर्मचारी हो. आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को वेस्‍टर्न रेलवे की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- http://www.rrc-wr.com/ पर विजिट करना होगा. यहां सावधानीपूर्वक अपना बायोडाटा भरना होगा. 

नोटिफ‍िकेशन एवं सिलेबस नोटिफ‍िकेशन लिंक
ऑफ‍िशियल वेबसाइट वेबसाइट लिंक 

JOBS की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment